Type Here to Get Search Results !

राजनांदगांव चिकित्सा विभाग संविदा भर्तियां

CG Rajnandgaon Health Department Samvida Vacancy 2025

मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (छ०ग०) नया रायपुर को पत्र क्रमांक / एन.एच.एम./ योजना/2024/एन.एस. -784/945 नया रायपुर दिनांक 16.07.2024 द्वारा CG Rajnandgaon Health Department Samvida Vacancy 2025 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में दिये गये मानय संसाधन की स्वीकृत पद के विरूद्ध रिक्त पदों की पूर्ति हेतु इच्छुक योग्यताधारी उम्मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन ज़िले के वेबसाईट के माध्यम से दिनांक 04-04-2025 से 18-04-2025 तक सायं 05.00 बजे तक आमंत्रित किया जाता है।

CG Rajnandgaon Health Department Samvida Vacancy 2025
CG Rajnandgaon Health Department Samvida Vacancy 2025 

Post Name 

  • 2nd ANM NHM
  • Nursing Officer NHM
  • Nursing Officer Trauma & Emergency
  • Progranimu Associate-ΡΗΝ ΝΗΜ
  • Laboratory Technicians NHM
  • Laboratory Technicians IDSP
  • Laboratory Technicians BPHU
  • Dental Surgeons NOHP
  • MO-AYUSH (Male) RBSK
  • ANM RBSK
  • Pharmacists
  • Staff Nurse
  • Staff Nurse SNCU
  • Community Health Officer 
  • Counselor NHM
  • Psychologist Clinical NMHP
  • Social Worker NMHP
  • TBHV NTEP
  • Lab Assistant IDSP
  • Technical Assistant-Hearing Impaired Children NPPCD
  • Nursing OfficerTrauma & Emergency NHM
  • Radiographer NHM
  • Attandant (SA) NMHP
  • Dental Surgeons NUHM
  • Dental Assistant NUHM
  • ANM NUHM
  • Nursing Officer-UHWC NUHM
  • Nursing Officer NUHM
  • Laboratory Technician NUHM
  • Opthalmic Assistant NUHM
  • MPW (Male) -UHWC NUHM
  • Secretarial Assistant IDSP
  • Jr. Secretarial Assistant NCD
  • Jr. Secretarial Assistant PADA NHM
  • Jr. Secretarial Assistant UHWC
  • Class-IV NUHM
  • Class-IV UHWC


Number of Post 

  • 184


Salary 

  • 10,000/- से 31,500/-


Age

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष


Application Date 

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 04-04-2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 18-04-2025


Place

  • राजनांदगांव 


Education Qualifications 

  • नीचे PDF में दी गई हैं 


Selection Process 

  • मेरिट आधार 


Required Documents 

  • अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र संबंधित डिग्री
  • संबंधित काउंसिल का पंजीयन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • स्नातक/ स्नातकोत्तर / अन्य निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के समस्त वर्षों की अंकसूची
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • छत्तीसगढ़ के निवासियों हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो)
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड/ वोटर आई.डी./पेन कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस आदि जिसमें अभ्यर्थी का नाम,पता एवं फोटो हो)
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • अन्य संबंधित दस्तावेज (यदि लागू हो तो)


 Rules 

  • सभी पद पूर्णतः संविदा आधारित है जिनकी भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. द्वारा जारी मानव संसाधन, नीति
  • 2018 अनुरूप की जावेगी।
  • मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जाँच की जावेगी, इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
  • संविदा मानदेय संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय व अन्य राशि प्रावधानित आर.ओ.पी. अनुसार देय होगी, इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता/सुविधा देय नही होगा।
  • उपरोक्त संविदा अवधि 31 मार्च 2025 तक के लिये होगी, कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में उक्त अवधि में वृद्धि की जा सकती है। नियमित भर्ती किये जाने पर संविदा पद स्वतः निरस्त हो जायेंगे। समाप्त कीचयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात् किसी भी समय नोटिस देकर संविदा नियुक्ति जा सकती है। इसी प्रकार उक्त अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने के पूर्व एक माह पहले सूचना देनी होगी अन्यथा एक माह का वेतन जमा करना होगा।
  • समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थीयों की जन्म तिथि को आधार मानकर वरीयता तय की जावेगी। जिन अभ्यर्थीयों की जन्म तिथि पहले होगी (उम्र में बड़े होगे) प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।
  •  विशेष आरक्षण अर्हता रखने वाले (विकलांग / भूतपूर्व सैनिक/ महिला आरक्षण नियमानुसार होगी) अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी संबंधित दस्तावेज संलग्न किये जाने होंगे। अन्यथा ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में प्रमाण पत्र संलग्न न होने की स्थिति में सामान्य श्रेणी में सम्मिलित किया जावेगा।
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारीस्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • उक्त संविदा पद अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने के स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जायेगी।
  • संविदा पर नियुक्त कर्मचारी का Performance Appraisal नियंत्रण अधिकारी द्वारा किया जावेगा। 31 . विज्ञापन में विज्ञापित पद अनुरूप निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थी के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
  •  आवेदित पद पर चयनित होने मात्र से नियुक्ति का अधिकार प्राप्त नहीं होगा। अंतिम रूप से नियुक्त रिक्त पदों की वास्तविक उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक प्रक्रिया / मापदण्डों पर निर्भर करेगा।
  •  प्रतीक्षा सूची उक्त पद के लिये प्रवर्गवार प्रतीक्षा सूची भी जारी की जावेगी जिसकी वैधता जारी दिनांक से एक वर्ष तक अथवा नवीन भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने, जो भी पहले हो तक रहेगी। इस समयावधि में स्वीकृत नए पद/त्यागपत्र अथया किसी भी कारण से रिक्त होने वाले पदों को भी इसी प्रतीक्षा सूची में भरा जा सकेगा। प्रतीक्षा सूची हेतु कुल स्वीकृत पद के 25 पदों तक 200 प्रतिशत, 25 से 50 पदों हेतु 50 प्रतिशत, 50 से अधिक पदों हेतु 100 प्रतिशत अभ्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा, ताकि भविष्य में रिक्त होने वाले पद तत्काल भरे जा सके।