CG Janjgir-Champa Recruitment 2025
कार्यालय जिला पंचायत जांजगीर चांपा का पत्र क्रमांक / 9772 / एनआएलएम / जिपं /2024 पामगढ़, दिनांक 03.07.2024 के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अभिलाषा महिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड पामगढ़ का गठन किया गया है। उक्त उत्पादक कंपनी में कृषक उत्पादक संगठन एफपीओ से संबंधित कार्यों कुशल वित्तीय प्रबंधन मार्केटिंग सहयोग लेखा संधारण, नियोजन इत्यादि कार्य को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु पदनाम कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) का चयन हेतु निम्नांकित शर्तों के अधीन आमंत्रित किया जाता है।CG Janjgir-Champa Recruitment 2025 अतः इच्छुक महिला / पुरुष उम्मीदवार दिनांक 29/04/25 समय शायं 05:00 बजे तक कार्यालयीन समयावधि में रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं
![]() |
CG Janjgir-Champa Recruitment 2025 |
Post Name
- कृषक उत्पादक संगठन मुख्य कार्यपालन अधिकारी एफपी-ओसीईओ
Number of Post
- 01
Salary
- 15,000/- से 25,000/-
Age
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष
Application Date
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 15/04/2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 29/04/2025
Place
- जांजगीर चांपा
Education Qualifications
- शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, कृषि विपणन, उद्यानिक, कृषि व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक या बीबीए या समकक्ष होना चाहिए।
- यदि स्व सहायता समूह में संलग्न सदस्य एवं उसके परिवार के सदस्य द्वारा उपरोक्त मानदण्डों को पूरा करते हैं, तो चयन हेतु प्राथमिकता पर विचार किया जा सकता है।
- ग्रामीण क्षेत्रों में एग्री उत्पाद, वनोपज, स्थानीय उत्पाद के प्रसंस्करण, ग्रेडिंग एवं मार्केटिंग में न्यूनतम 03 वर्ष का कार्यानुभव।
Selection Process
- मेरिट आधार
Rules
- यदि किसी भी एफपीओ सीईओं को वित्तीय कुप्रबंधन किसी भी रूप किसी अन्य अवैध गतिविधियों के संदिग्ध या कार्य प्रदर्शन संतोषजनक स्तर से नीचे होने पर बीओडी सदस्य की समिति द्वारा निर्णय लिया जावेगा।
- 7.2 समिति में बीओडी सदस्य होंगे। जांच समिति रिपोर्ट पर चयन एवं मुल्यांकन समिति द्वारा अंतिम निर्णय लिया जावेगा।
- 7.3 समिति द्वारा एफपीओ सीईओं के कार्य संतोषजनक ना पाये जाने पर 03 कारण बताओ सूचना देने के पश्चात स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया तथा आरोप सही पाये जाने की स्थिति में समिति की सहमति से दोषी की सेवा समाप्ति एवं दण्डित करने का अधिकार सुरक्षित रखती है। कार्य संतोषजनक ना होने पर अनुमोदन लेने के बाद संबंधित एफपीओ सीईओं को एक महिने का अग्रिम सूचना देकर सेवा समाप्ति किया जा सकता है।
- 7.4 एफपीओ सीईओ का पद छोडने से पहले हैण्ड ओवर प्रक्रिया पूरी करनी होगी । आवेदन डायरेक्टर अभिलाषा महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड पामगढ़ जिला जांजगीर
- 08. चापा पता :- राजेश कुमार खाण्डेकर, वार्ड नं 03. पुरानी बस्ती पामगढ़, पामगढ़, जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) पिन नं. 495554 के नाम पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित अंतिम दिनाक 29/04/25 शायं 5.30 बजे तक तक स्वीकार किया जावेगा । उक्त समयावधि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।
Follow Us