CG Bilaspur Samvida Recruitment 2025
संचालक, स्वास्थ्य सेवायें इन्द्रावती भवन अटल नगर नवा रायपुर के पत्र क्र/स्था. अवि./450/1459 नया रायपुर अटल नगर दिनांक 17.12.2024 CG Bilaspur Samvida Recruitment 2025 में दिये गये अनुमति अनुसार एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन अलिपिकीय नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें) तृतीय श्रेणी नियम 2013, 2020 एवं छत्तीसगढ़ राजपत्र असाधारण क्रमांक 314 दिनांक 25 जुलाई 2024 सेवा संवर्गों के निम्नांकित रिक्त पदों की खुली प्रतिस्पर्धा द्वारा ऑफ लाईन के माध्यम से विज्ञापन जारी कर पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी एवं नीचे दर्शित पद हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यार्थियों से दिनांक 04.04.2025 से 19.04.2025 तक (समय सायं 5:30 बजे तक) आफलाईन आवेदन/पंजीकृत डॉक के माध्यम या कार्यालय में सीधे जमा कर पावती प्राप्त करें
![]() |
CG Bilaspur Samvida Recruitment 2025 |
Post Name
- साईकेट्रिक सोशल वर्कर
Number of Post
- 05
Salary
- लेवल -06
Age
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष
Application Date
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 04.04.2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 19.04.2025
Place
- बिलासपुर
Education Qualifications
- मनोरोग समाजिक कार्य में स्नातकोत्तर उपाधि एवं मनोरोग सामाजिक कार्य में एम.
- फिल. उपाधि या मनोविज्ञान में कम से कम द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर उपाधि उत्तीर्ण होना चाहिये
Selection Process
- मेरिट आधार
Rules
- आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2025 को न्युनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर आयु सीमा में छूट संबंधी जारी आदेश/निर्देश, नियम, आदेशानुसार छूट मान्य होगी।
- 3.1 छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में पत्र क्र 3-2/2015/1-3 दिनांक 30.01.2019 के द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2025 की समाप्ति तक छूट प्रदान की गई है। इस आदेशानुसार सभी प्रवर्ग के आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा छूट प्राप्त होगी।
- 3.2 छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी परन्तु विशेष प्रवर्ग जैसे छत्तीसगढ़ के निवासी अजा, अजजा, अपिव (गैर कीमीलेयर), महिला आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन के नियमानुसार छूट मान्य होगी।
- 3.3 सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 3-1/2016/1-3/नया रायपुर दिनांक 11.01.2017 के अनुसार केवल छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट होगी। 3.4 सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने
- वाली सभी प्रकार की छूटों को सम्मिलित करने के बाद शासकीय सेवा में नियुक्ति हेतु अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये।
- 3. विधवा, परित्यक्ता तथा तलाकशुदा महिलाओं के llलिये अधिकतम आयपुर सीमा में 05 वर्षा की छूट होगी।
- 4. छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अलिपकीय नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 (संशोधित नियम 11 जून 2020) एवं छत्तीसगढ़ रॉजपत्र दिनांक 25 जुलाई 2024 भी लागू होंगे।
- 5. अभ्यार्थियों द्वारा पद के लिये भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हतायें आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि तक पूर्ण कर लेना अनिवार्य होगा।
- 6. छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र संबंधित को दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
Follow Us