Type Here to Get Search Results !

कोरबा स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट (होम्योपैथी) की अंतिम मेरिट सूची जारी

CG Korba Final Merit List for Staff Nurse & Pharmacist (Homeopathy) Released

जिला आयुष कार्यालय, कोरबा द्वारा आयुष पॉलीक्लीनिक (10 बिस्तर युक्त) के संचालन एवं चिकित्सा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु स्टाफ नर्स (02 पद) एवं फार्मासिस्ट (होम्योपैथी) (01 पद) की संविदा नियुक्ति प्रक्रिया के तहत अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी गई है।CG Korba Final Merit List for Staff Nurse & Pharmacist (Homeopathy) Released पूर्व में प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की गई थी। अभ्यर्थियों को दिनांक 17 जनवरी 2025 से 23 जनवरी 2025 तक अपने दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया था। प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण के पश्चात अंतिम मेरिट सूची तैयार कर ली गई है।अभ्यर्थी अंतिम मेरिट सूची को जिला कार्यालय कोरबा के सूचना पटल एवं आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण निर्देश:

➡️ अभ्यर्थी सूची का अवलोकन कर अपने नाम की पुष्टि करें।

➡️ चयनित अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए निर्धारित समय में उपस्थित होना अनिवार्य है।

CG Korba Final Merit List for Staff Nurse & Pharmacist (Homeopathy) Released

CG Korba Final Merit List for Staff Nurse & Pharmacist (Homeopathy) Released



DOWNLOAD PDF👈👈👈👈👈👈