CG Durg SRLM Coordinator & MIS Assistant Recruitment 2025
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) के अंतर्गत जिला पंचायत दुर्ग में विकासखंड स्तर पर क्षेत्रीय समन्वयक (संविदा) एवं लेखा सह MIS सहायक (संविदा) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी दिनांक 12.03.2025 से 26.03.2025 तक अपने आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों एवं नवीनतम स्व-प्रमाणित फोटो सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग, छ.ग. के पते पर केवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं।CG Durg SRLM Coordinator & MIS Assistant Recruitment 2025 व्यक्तिगत रूप से, ई-मेल या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
![]() |
CG Durg SRLM Coordinator & MIS Assistant Recruitment 2025 |
Post Name
- 1.क्षेत्रीय समन्वयक
- 2.लेखा सह MIS
Number of Post
- 02
Salary
- 23,350/- से 26,490/-
Age
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष
Application Date
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 12/03/2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 26.03.2025
Place
- दुर्ग
Education Qualifications
1.क्षेत्रीय समन्वयक
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण।
- मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा /सर्टिफिकेट स्नातक उपाधि उपरांत ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं में गरीबी उन्नमूलन/आजीविका विकास परियोजनाओं में कम से कम 01 वर्ष का गरीबी उन्मूलन/ग्रामीण आजीविका संबंधी क्षेत्र का शासकीय/अर्द्धशासकीय /शासकीय वित्त पोषित / शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।
2.लेखा सह MIS.
- 1. वाणिज्य विषय पर स्नातक उत्तीर्ण। से
- 2. मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं टेली सर्टिफिकेट। अनुभव स्नातक उपरांत लेखा से संबंधित 02 वर्षीय शासकीय/अर्द्धशासकीय/ शासकीय वित्त पोषित/शारान से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।
Selection Process
- मेरिट आधार पर
Rules
- 1निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में सिर्फ पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग, छ.ग. के नाम से दिनांक 26.03.2025 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय शाम 5.00 बजे तक प्राप्त किये जावेंगे। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल, इलेक्ट्रानिक अथवा अन्य किसी माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगे। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
- 2. रिक्त पदों के लिये पदवार अलग-अलग आवेदन करना अनिवार्य है। साथ ही पत्राचार हेतु एक खाली लिफाफा 5 रू. डाक टिकट सहित स्वयं का पता लिखा आवेदन के साथ संलग्न करना होगा।
- 3. लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम का स्पष्ट उल्लेख किया जावे, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा। एक से अधिक पद हेतु आवेदन करने की स्थिति में प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।
- 4. आयु न्युनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु सीमा छूट के संबंध में छत्तीसगढ़ निवासियों एवं विभिन्न वर्गों के लिये समय-समय पर जारी निर्देश के अनुरूप छूट की पात्रता होगी। आयु की गणना 1 जनवरी, 2025 के आधार पर की जायेगी।
- 5. सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र ही मान्य किये जायेंगे। 6. आवेदक को छ.ग. राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित प्रति संलग्न किया जाना होगा।
- 7. निःशक्तजन को मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- 8. आवेदन में आवेदक का फोटो एवं समस्त प्रमाण-पत्र तथा अंकसूची स्वप्रमाणित सत्यापित्त होना आवश्यक है। स्वप्रमाणित न होने की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा।
- 9. संविदा नियुक्ति एक वर्ष के लिये होगी। तत्पश्चात आवश्यकता होने पर कार्य योग्यता,
- 8कार्यक्षमता, वार्षिक कार्य मूल्यांकन (Annual Performance Appraisal) एवं व्यवहार के आधार पर शासन के निर्देशानुसार दोनो पक्षों की सहमति से कार्य अवधि एक वर्ष निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
Follow Us