Type Here to Get Search Results !

बस्तर जिला, जगदलपुर संविदा भर्तियां 2025

CG Bastar Jagdalpur Bharti 2025

मिशन संचालक, विकास आयुक्त कार्यालय SRLM प्रकोष्ठ विकारा भवन, सेक्टर 19, द्वितीय तल, ब्लाक, नवा रायपुर, अटल नगर, छ०ग० शासन का आदेश क्रमांक/3357/वि-8/NRLM/HR&A/2025 रायपुर दिनांक 17-01-2025 में निहित निर्देशानुसार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" के अन्तर्गत उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार संविदा नियुक्ति (निश्चित वेतन) पर निर्धारित प्रारूप में कम्प्युटर / टाईपराईटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, बस्तर जिला, जगदलपुर के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 24/03/2025 तक आमंत्रित किये जाते है।CG Bastar Jagdalpur Bharti 2025 निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।

CG Bastar Jagdalpur Bharti 2025
CG Bastar Jagdalpur Bharti 2025 

Post Name 

  • 1.विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक
  • 2.क्षेत्रीय समन्वयक
  • 3.लेखापाल
  • 4.लेखा सह एम.आई. एस. सहायक


Number of Post 

  • 16


Salary 

  • 23,350/- से 39,875/-    


Age

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष 


Application Date 

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 07/03/2025 
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 24/03/2025 


Place

  • बस्तर जिला, जगदलपुर


Education Qualifications 

1.विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर / समकक्ष उपाधि अनुभव स्नातकोत्तर उपाधि उपरांत विकासखण्ड / क्लस्टर स्तर के पद का न्यूनतम 02 वर्ष का गरीबी उन्मूलन /ग्रामीण आजीविका संबंधी क्षेत्र का
  • शासकीय/अर्द्धशासकीय / शासकीय वित्त पोषित / शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव

2.क्षेत्रीय समन्वयक 

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण। 
  • 2 मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा /स्नातक उपाधि उपरात ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं गरीबी उन्नमूलन/आजीविका विकास परियोजनाओं में कम से कम 01 वर्ष का गरीबी उन्मूलन /ग्रामीण आजीविका संबंधी क्षेत्र का शासकीय/अर्द्धशासकीय / शासकीय वित्त पोषित/शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।

3.लेखापाल

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से याणिज्य विषय पर स्नातक उत्तीर्ण।
  •  मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं टेली सर्टिफिकेट।
  • अनुभव स्नातक उपरांत लेखा से संबंधित 02 वर्षीय शासकीय/अर्द्धशासकीय / शासकीय वित्त पोषित/शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव।

4.लेखा सह एम.आई. एस. सहायक

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय पर स्नातक उत्तीर्ण। 
  • मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं टेली सर्टिफिकेट।
  • अनुभव स्नातक उपरांत लेखा से 02 वर्षीय शासकीय/संबंधित अर्द्धशासकीय / शासकीय पोषित/शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुभव

5. भृत्य 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण। अनुभव व्यूनतम एक वर्ष का नृत्य का अनुभव अनिवार्य (शासकीय/अर्द्धशासकीय / शासकीय वित्त पोषित / शासन से अनुदान प्राप्त गैर-शासकीय संस्था से अनुगय)


Selection Process 

  • मेरिट आधार 


 Rules 

  • प्रत्येक पद हेतु अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष (आरक्षण अनुसार छूट)।
  • 100% दिव्यांगता मान्य नहीं होगी, अन्य दिव्यांग को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • स्थायी जाति एवं निवास प्रमाण पत्र आवश्यक।
  • सभी प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित सत्यापित होने चाहिए।
  • केवल शासकीय/अनुदानित संस्थाओं का अनुभव प्रमाण पत्र मान्य होगा।
  • ग्रेड प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए औसत प्रतिशत निकाला जाएगा।
  • समान अंकों पर आयु के आधार पर वरीयता दी जाएगी।
  • शासकीय कर्मचारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र देना होगा।
  • गलत जानकारी या अनुशासनहीनता पर आवेदन निरस्त किया जाएगा।


विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File 👈👈👈