CG Bastar Jagdalpur Swami Atmanand School Vacancy 2025
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जगदलपुर एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (बस्तर, तोकापाल, दरभा, करपावण्ड, किलेपाल, लोहण्डीगुडा, घरमपुरा, नानगुर, बकावण्ड, भानपुरी, माडपाल, बास्तानार, करीतगांव, बड़ेचकवा, अलनार, करंजी एवं मांझीगुड़ा चिंगपाल) में शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।CG Bastar Jagdalpur Swami Atmanand School Vacancy 2025 इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 11 अप्रैल 2025 तक निर्धारित प्रारूप में भरकर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बस्तर, जगदलपुर के कार्यालय में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं। अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
![]() |
CG Bastar Jagdalpur Swami Atmanand School Vacancy 2025 |
- व्याख्याता
- प्रधान अध्यापक (पूर्व माध्यमिक शाला)
- प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला
- शिक्षक
- कम्प्युटर शिक्षक
- व्यायाम शिक्षक
- सहायक शिक्षक कला/विज्ञान
- सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला
- ग्रंथपाल
- सहायक ग्रेड-02
- सहायक ग्रेड-03
- भृत्य
- चौकीदार
Number of Post
- 134
Salary
- 15,600/- से 38,100/-
Age
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष
Application Date
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि - 28/03/2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि - 11/04/2025
Place
- जगदलपुर बस्तर
Education Qualifications
व्याख्याता
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से संबंधित विषय में अग्रेजी माध्यम से स्नातकोत्तर उपाधि के साथ बी०एड० प्रशिक्षित। हिन्दी विषय के व्याख्याता हेतु अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने की बाध्यता शिथिल रहेगी।
प्रधान अध्यापक (पूर्व माध्यमिक शाला)
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से अंग्रेजी माध्यम से स्नातकोत्तर उपाधि के साथ बी०एड० प्रशिक्षित तथा किसी शासकीय/अनुदान प्राप्त/अशासकीय अंग्रेजी माध्यम माध्यमिक विद्यालय में लगातार 05 वर्षों के अध्यापन कार्य का अनुभव।
प्रधान अध्यापक प्राथमिक शाला
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से अंग्रेजी माध्यम में स्नातक एवं बी०एड०/ डी०एड०/ डी०एल०एड० प्रशिक्षित तथा किसी शासकीय/अनुदान प्राप्त/अशासकीय अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय में लगातार 05 वर्षों के अध्यापन कार्य का अनुभव
शिक्षक
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में संबंधित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से स्नातक उपाधि एवं बी०एड० प्रशिक्षित। (संस्कृत विषय के शिक्षक हेतु अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य नहीं है किन्तु अभ्यर्थी की स्नातक परीक्षा में संस्कृत साहित्य एक विषय अनिवार्य रूप से रहा हो, इसी प्रकार से अंग्रेजी विषय के शिक्षक हेतु अभ्यर्थी की स्नातक परीक्षा में अंग्रेजी साहित्य एक विषय होना अनिवार्य अनुभव
कम्प्युटर शिक्षक
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से साथ अंग्रेजी माध्यम से कम्प्यूटर साईस/बी.ई./बी.टेक. (कम्प्यूटर साइंस/आई.टी.), बी.सी.ए. एवं अन्य समकक्ष योग्यता। बी.एस.सी
व्यायाम शिक्षक
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से अंग्रेजी माध्यम में स्नातक परीक्षा के साथ बी.पी.एड./डी.पी.एड. परीक्षा उत्तीर्ण।
सहायक शिक्षक कला/विज्ञान
- सहायक शिक्षक कला संकाय हेतु मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में कला संकाय में कला/वाणिज्य विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्र्तीण एवं डी०एड० / डी०एल०एड० प्रशिक्षित तथा सहायक शिक्षक विज्ञान हेतु मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में विज्ञान एवं गणित में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्र्तीण एवं डी०एड० / डी०एल०एड० प्रशिक्षित
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में विज्ञान/गणित विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा उत्र्तीण।
ग्रंथपाल
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से अंग्रेजी माध्यम में स्नातक परीक्षा के साथ बी. लिब./डी.लिब. परीक्षा उत्तीर्ण।
सहायक ग्रेड-02
- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से अंग्रेजी माध्यम में स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण एवं शासकीय/अर्द्धशासकीय या मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर में पी.जी.डी.सी.ए. या समकक्ष योग्यता तथा कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी में टाईपिंग का 5000 (KEY) डिप्रेशन प्रतिघंटा गति
सहायक ग्रेड-03
- मान्यता प्राप्त बोर्ड में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से अंग्रेजी माध्यम में बारहवीं (10+2) उत्तीर्ण एवं शासकीय / अर्द्धशासकीय या मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा/प्रमाण पत्र या समकक्ष योग्यता तथा कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी में टाईपिंग का 5000 (KEY) डिप्रेशन प्रतिघंटा गति
भृत्य
- कक्षा 8वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण एवं जिनकी अंकसूची में ग्रेड अंकित है उन अंकसूचियों में ग्रेड निर्धारण हेतु अंकों की सीमा अनिवार्य रूप से दर्शित हो साथ ही प्राप्तांक एवं पूर्णांक
चौकीदार
- कक्षा 8वीं परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण एवं जिनकी अंकसूची में ग्रेड अंकित है उन अंकसूचियों में ग्रेड निर्धारण हेतु अंकों की सीमा अनिवार्य रूप से दर्शित हो साथ ही प्राप्तांक एवं पूर्णांक का भी स्पष्ट उल्लेख हो।
Selection Process
- मेरिट आधार
- साक्षात्कार
Rules
- 1- आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2025 की स्थिति में की जावेगी। उम्र की पुष्टि हेतु कक्षा 10 वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उम्र में शासन के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान होगा। भृत्य एवं चौकीदार हेतु 8वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
- 2- यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमिलेयर) का हो तो, उच्चतर आयु सीमा अधिकतम 05 वर्ष तक शिथिलनीय होगी। अभ्यर्थी को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा अन्यथा विज्ञापन के तहत दर्शित छूट (आयु/आरक्षण) का लाभ प्रदाय नहीं होगा।
- - अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर-क्रीमिलेयर) के विवाहित महिला अभ्यर्थियों को अपने 3 नाम के साथ पिता के नाम अंकित जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा एवं तद्नुसार जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किये जाने पर इसे मान्य नही किया जावेगा।
- 4- छ०ग० सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्ति के लिये विशेष उपबंध) नियम, 1997 के उपबंधों के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिये उच्चतर आयु सीमा 10 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
- 5- अस्पृश्यता निवारण नियम, 1984 के अधीन अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पुरस्कृत दंपत्तियों के संवर्ग पति/पत्नि के संबंध में उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
- 6- राजीव पाण्डे पुरस्कार, गुण्डाधुर सम्मान, महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान तथा राष्ट्रीय युवा पुरूस्कार प्राप्त अभ्यर्थियों के संबंध में भी, उच्चतर आयु सीमा 05 वर्ष तक शिथिलनीय होगी।
- 7- आयु सीमा के संबंध में शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देश भी लागू होंगे।
- 8- कोई भी अभ्यर्थी, जिसने विवाह के लिये नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो. किसी सेवा या पद के लिये पात्र नही होगा।
- 9 संविदा नियुक्ति छ.ग. शासन द्वारा जारी नवीन प्रचलित संविदा नियुक्ति नियम 2012 में निहित शर्तों के अधीन होगी।
- 10-आवेदकों द्वारा अपनी संपूर्ण शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से मान्यता प्राप्त विद्यालय / महाविद्यालय से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।
- 11-शिक्षक (संस्कृत/अंग्रेजी /गणित/विज्ञान) एवं सहायक शिक्षक (कला/विज्ञान) पद पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी। तत्पश्चात् अन्य अभ्यर्थियों के चयन पर विचार किया जावेगा।
- 12-संस्कृत एवं हिन्दी विषय के व्याख्याता / शिक्षक अध्यापन हेतु अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन/अध्यापन की बाध्यता शिथिल होगी।
- 13-व्याख्याता, सामाजिक विज्ञान विषय के अन्तर्गत स्नातकोत्तर राजनीति/इतिहास / अर्थशास्त्र / भूगोल विषय में अंग्रेजी माध्यम से शालेय एवं महाविद्यालयीन शिक्षा प्राप्त करने वाले स्नातकोत्तर तथा बी०एड० की उपाधि रखने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है।
Follow Us