Type Here to Get Search Results !

बलरामपुर-रामानुजगंज - मेहमान प्रशिक्षक (ट्रेनर) संविदा भर्तियां

CG Balrampur Ramanujganj Bharti 2025

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी बलरामपुर में प्रधानमंत्री / मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण हेतु मेहमान प्रशिक्षक (ट्रेनर) की अस्थायी भर्ती वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से दिनांक 21/03/2025 को प्रातः 09:30 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी बलरामपुर, भेलवाडीह, चांदो रोड, बलरामपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में किया जाना है।CG Balrampur Ramanujganj Bharti 2025 जिसमें सम्मिलित होने हेतु निर्धारित योग्यता तालिका क्र. 01 में दिया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप बलरामपुर जिले के वेब पोर्टल से प्राप्त कर सकते है, इच्छुक आवेदक अपना आवेदन पत्र पूर्ण बायोडाटा के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी बलरामपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में सरल क्र. 01 से 04 तक के कोर्स हेतु दिनांक 24/03/2025 को निर्धारित समयानुसार साक्षात्कार हेतु उपस्थित होवें।

CG Balrampur Ramanujganj Bharti 2025
CG Balrampur Ramanujganj Bharti 2025 

Post Name 

  • मेहमान प्रशिक्षक (ट्रेनर)


Salary 

  • 15,000/- से 20,000/-


Age

  • न्यूनतम आयु वर्ष से अधिकतम वर्ष 


Application Date 

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 11/03/2025 
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 21/03/2025  


Place

  • बलरामपुर-रामानुजगंज


Education Qualifications 

1Fabrication (Manual Metal Arc welding/Shielded Metal Arc Welding Welder)

  • Minimum - Diploma/Degree in Mechanical Engineering.And Minimum 3-4 years of industry experience in relevant job role And Minimum of 3-4 years Training experience in relevant job role

2Assistant Electrician

  • . Technical Degree holder with minimum Five years of Field & Two years of teaching experience (At least one year each at workers and Engineers level).
  • OR ii. In case of a Diploma Holder Ten years of field & five years of teaching experience (Three years at worker level and two years at Engineers level) having Total experience to 15 yrs. 
  • iii. in case of specific to trades than should have qualified the Minimum Level-4 and have Fifteen years of field experience and Three years of Teaching experience.

3Solar Panel Installation Technician

  • Diploma in Electronics with at least 1-2 years of experience in Solar Panel Installation Technician.
  • iii. in case of specific to trades than should have qualified the Minimum Level-4 and have Fifteen years of field experience and Three years of Teaching experience.

4Jal Vitaran Sanchaalak (Water Distribution Operator) (Multi-Skill)

  • B.E./B. Tech-Civil or Mechanical Engineering. Or Diploma - Civil or MechanicalEngineering
  • Or Graduation (Science) - Plumbing/Environmental Engineering/ Water Management OrCITS Certified Trainer - Plumber/Fitter And 1 Year Experience Plumbing, Construction and electrical (Any one of them).


Selection Process 

  • मेरिट आधार 
  • इंटरव्यू 


 Rules 

  • चयनित अभ्यर्थियों को मासिक प्रशिक्षण पारिश्रमिक राशि 15000.00 20000.00 (साक्षात्कार आधारित) एकमुश्त प्रशिक्षण संचालन के लिये देय होगा। मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण संचालन की दशा में ही देय होगा।
  •  प्रशिक्षण संचालन की स्थिति में आवेदित कोर्स में ToT (Sector Skill of Counsil) से संबंधित सेक्टर एवं सर्टिफाईड होना अनिवार्य होगा। ToT (Sector Skill of Counsil) प्रमाण पत्र होने की दशा में प्राथमिकता प्रदान की जावेगी।
  • चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरांत सूचना मिलने के 07 दिवस के भीतर ज्यानिंग लेना अनिवार्य है। अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जावेगा।
  • आवेदक हेतु आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होंगे।
  • उपरोक्त पदों पर भर्ती पूर्णतः अस्थायी है तथा राज्य कार्यालय से प्राप्त प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर करता है। उपरोक्त पद के विरूद्ध यदि शासन द्वारा नियमित / स्थानांतरित / संविदा नियुक्ति की जाती है, तो संबंधित मेहमान प्रशिक्षक की यह नियुक्ति स्वयमेव समाप्त हो जावेगी।
  • चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण कार्य के अतिरिक्त हितग्राहियों का मोबलाईजेशन, उनका काउंसलिंग एवं प्रशिक्षण उपरांत उत्तीर्ण प्रशिक्षाणार्थियों का 03 माह के भीतर प्लेसमेंट कराने का कार्य करना अनिवार्य होगा।
  • .संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण संचालन नहीं होने की दशा में नोटिस देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है।
  • प्रशिक्षण संचालन नही होने की दशा में नियुक्त प्रशिक्षक को मानदेय भुगतान नहीं किया जावेगा। केवल प्रशिक्षण अवधि का ही मानदेय भुगतान किया जायेगा।
  • चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण मानदेय के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता/सुविधा देय नहीं होगा, एवं अवकाश की पात्रता नहीं होगी।
  • . संबंधित कोर्स में योग्य अभ्यर्थी नही मिलने की दशा में प्रत्येक सोमवार को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा।
  •  चयनित उम्मीदवार की निर्धारित सेक्टर में कोर्स के प्रशिक्षण कार्य निरंतर चलने व कार्य कुशलता के आधार पर कार्य अवधि बढ़ाई जावेगी।