Type Here to Get Search Results !

बलौदाबाजार-भाटापारा में निकली स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर संविदा भर्तियां

CG Bhatapara Health Department Bharti 2025

कार्यालय मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.) के पत्र क्र./NHM/HR/2024/NS-784/2613 दिनांकः 03.12.2024 के परिपालन एवं आर.ओ.पी. 2024-2026 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला बलौदाबाजार-भाटपारा (छ.ग.) अंतर्गत विभिन्न रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है।CG Bhatapara Health Department Bharti 2025अतः निम्न तालिकानुसार रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु समस्त अर्हताधारी इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) में दिनांक 03/03/2025 से 17/03/2025 समय शायं 05:00 बजे तक केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम् से आमंत्रित किया जाता है।

CG Bhatapara Health Department Bharti 2025

CG Bhatapara Health Department Bharti 2025

Post Name 

  • 1Community Health Officer 
  • 2Narsing Officer
  • 3Staff Nurse
  • 4Mo Ayush
  • 5Blood Bank Counsellor 
  • 6Psychologist-Clinical
  • 7Psychologist-Clinical
  • 8Radiographer
  • 9Nutrition Counsellor 
  • 10Accountant-NIEP
  • 11Laboratory Tishnician
  • 12Dened Asiant
  • 13Support Staf
  • 14Security Gaurd
  • 15Narsing Of We
  • 16MPW (Male)-DAC
  • 17 Jr Secretial Assistant LDC-UHWC
  • 18UHWC

Number of Post 

  • 82


Salary 

  • 10,000/- से 25,000/-


Age

  • न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष


Application Date 

  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 03/03/2025
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 17/03/2025


Place

  • कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा


Education Qualifications 

Community Health Officer (CHO) 

  •  बी.एससी. नर्सिंग / पोस्ट बेसिक बी.एससी. नर्सिंग (सामुदायिक स्वास्थ्य में सर्टिफिकेट कोर्स के साथ)।

Nursing Officer 

  •  जीएनएम / बी.एससी. नर्सिंग (मान्यता प्राप्त संस्थान से)।

Staff Nurse 

  • जीएनएम / बी.एससी. नर्सिंग (मान्यता प्राप्त संस्थान से)।

MO Ayush 

  •  बीएएमएस / बीएचएमएस / बीयूएमएस (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से और राज्य चिकित्सा परिषद में पंजीयन अनिवार्य)।

Blood Bank Counsellor 

  •  मनोविज्ञान / समाजशास्त्र में स्नातक या परास्नातक डिग्री (रक्तदान परामर्श में अनुभव वांछनीय)।

Psychologist-Clinical 

  •  मनोविज्ञान में एम.ए. / एम.एससी. (क्लिनिकल साइकोलॉजी में विशेष योग्यता)।

Psychologist-Clinical 

  • मनोविज्ञान में एम.ए. / एम.एससी. (क्लिनिकल साइकोलॉजी में विशेष योग्यता)।

Radiographer 

  •  रेडियोग्राफी में डिप्लोमा या डिग्री (मान्यता प्राप्त संस्थान से)।

Nutrition Counsellor 

  •  पोषण विज्ञान / आहार विज्ञान में स्नातक या परास्नातक डिग्री।

Accountant-NIEP 

  • वाणिज्य में स्नातक (बी.कॉम) और टैली का ज्ञान आवश्यक।

Laboratory Technician 

  •  मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी / बीएमएलटी) में डिप्लोमा या डिग्री।

Security Guard 

  •  8वीं / 10वीं पास (सुरक्षा सेवाओं में अनुभव वांछनीय)।

Nursing Officer (Female) 

  • जीएनएम / बी.एससी. नर्सिंग (मान्यता प्राप्त संस्थान से)।

MPW (Male)-DAC 

  •  12वीं (विज्ञान विषय के साथ) और मल्टी पर्पस हेल्थ वर्कर (एमपीडब्ल्यू) में प्रमाण पत्र।

Jr. Secretarial Assistant (LDC-UHWC)

  •  12वीं पास व कंप्यूटर टाइपिंग (हिंदी/अंग्रेजी) में दक्षता, एम.एस. ऑफिस का ज्ञान आवश्यक।

UHWC (Urban Health & Wellness Centre Staff) 

  •  संबंधित पद के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (जैसे नर्सिंग, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट आदि के लिए आवश्यक योग्यता)


Selection Process 

  • मेरिट आधार पर 


 Rules

  • 1. विज्ञापित संविदा पदों की संख्या परिवर्तनीय है। प्रशासकीय कारणों से अधिसूचित रिक्तियों में पदों की संख्या घटायी एवं बढ़ाई जा सकती है या निरस्त भी किया जा सकता है।
  • ।।. भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी सर्वाधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य सा
  • स्या का निराकरण करने एवं अंतिम निर्णय लेने का बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) का होगा।
  • III. जिला में प्रचलित रोस्टर पद्धति के अनुसार आरक्षण का प्रावधान लागू किया जावेगा।
  • IV. विज्ञापित संविदा पदों की संख्या में बैकलाग भी शामिल है। 
  • 11. भर्ती प्रकिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या का निराकरण करने एवं अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार कलेक्टर सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) का होगा।
  • III. जिला में प्रचलित रोस्टर पद्धति के अनुसार आरक्षण का प्रावधान लागू किया जावेगा।
  • IV. विज्ञापित संविदा पदों की संख्या में बैकलाग भी शामिल है।
  • v. चयन प्रकिया के किसी भी चरण में पाया जाता है कि उम्मीदवार द्वारा किसी तरह का दबाव डलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है तब उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई दावा मान्य नहीं किया जावेगा।
  • VI. Community Health Officer के रूप में कार्य करने के दौरान प्रतिमाह राशि रू. 16,500 मानदेय एकमुश्त एवं साथ में कार्य-प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि (Performance Based Incentive) प्रतिमाह अधिकतम राशि रू. 15,000 तक दी जायेगी। इस संबंध में मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश लागू होंगे।