Type Here to Get Search Results !

सुकमा में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत निकली विभिन्न पदों पर संविदा भर्तियां

CG Sukma Health Department Samvida Recruitment 2025

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न रिक्त पदों की भर्ती हेतु मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रायपुर के पत्र क./NHM/2024/NS-784/1365 नवा रायपुर दिनोंक 28/08/2024 एवं पत्र क./NHM/2024/NS-784/2642 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 03/12/2024 के परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से प्राप्त ROP 2024-25 में स्वीकृति के आधार पर रिक्त पदों की पूर्ति हेतु एन.एच.एम. छ०ग० मानव संसाधन नीति 2018 के अनुसार रिक्त पदों का भर्ती किया जाना है।CG Sukma Health Department Samvida Recruitment 2025 जिसके लिए विज्ञापन प्रकाशन दिनांक 16/01/2025 से दिनांक 30/01/2025 सायं 05.00 बजे तक आवेदन कार्यालय में रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट (डाक) के माध्यम से आमंत्रित है, उक्त दिनाँक एवं समय के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। पद का विस्तृत विवरण निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार हैं।

CG Sukma Health Department Samvida Recruitment 2025

CG Sukma Health Department Samvida Recruitment 2025


Post Name 

  • 1MO (RBSK) Male
  • 2Opthlamic Assistant
  • 3Physiotherapist
  • 4Tech Assistant hearing Impaired Children (NPPCD)
  • 5Comunity Helth Officer (CHO)
  • 6Programme 6 Associate- PHN
  • 7Nursing Officer NHM
  • 8Laboratory Technicians DPHL (IDSP)
  • 9Ir. Secretarial Assistant-DEO Block
  • 10Black Programme Manage


Number of Post 

  • 37


Salary

  • 12,000/- से 26,000/-


Age

  • न्यूनतम 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं


 Application Date

  • 16/01/2025 से 30/01/2025

 

Place

  • कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (कलेक्टरेट परिसर) सुकमा जिला सुकमा पिन कोड 494111 में आवेदन रजिस्टर्ड अथवा स्पीड पोस्ट (डाक) के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है


Education Qualifications 

1MO (RBSK) Male

  • BAMS/BHMS/BUMS Degree From any Recognized University Course With live Registration In CG Paramedical council

2Opthlamic Assistant

  • 2 Year Course in Opthalmic Assistans

3Physiotherapist

  • Bachelor's Degree in Physiotherapy (BPT)

4Tech Assistant hearing Impaired Children (NPPCD)

  • Diploma in Training young deaf and hearing handicapped (DTYDHH

5Comunity Helth Officer (CHO)

  • मान्यता प्राप्त विश्वद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हस्थ सम्मिलित बी. एस.जी नर्सिंगयता प्राप्त विश्वद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ सम्मिलित बी. एस. सी. नर्सिंग पाठ्यकम (Bsc. Numing Certificate in community Health Integrated Course)+ Live Registration of CG Nursing Registration council
  • अथवा
  • मान्यता प्रापा विश्वद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ पोस्ट सम्मिलित बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम (Post R.sc. Nursing Certificate in cummunity Health Integrated Course) Live Registration of CG Nursing Registration council

6Programme 6 Associate- PHN

  • Msc Nursing (Regular) +1 Year Experience
  • (Previlage to comm
  • Registration of CO Nursing Registration council
  • अथवा
  • community health candidate) + Live
  • +Live Bse Nursing (Regular) +3 Year Experience Registration of CG Nursing Registration council

7Nursing Officer NHM

  • BSC Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Cg Nursing Registration Council 

8Laboratory Technicians DPHL (IDSP)

  • DMLT/BMLT Course With live Registration In CG Paramedical Council 

9Ir. Secretarial Assistant-DEO Block

  • 12th pass with at least 1 year diploma in computer Application

10Black Programme Manage

  • MBA OR MSW With (minimum55%) 1Year Computer Diploma (PGDCA)


Selection Process 

  • शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के अंकों को जोडकर मेरिट सूची अनुसार अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा (20 अंक) अनुसार सूची तैयार की जावेगी


Required Documents 

  • 1. आवेदन पत्र
  • 2. निवास प्रमाण पत्र
  • 3. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र जीवित
  • 4. जाति प्रमाण पत्र
  • 5 . दसवी/बारहवीं की अंकसूची
  • 6. शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची (सभी वषों का)
  • 7. अनुभव प्रमाण पत्र/अनापत्ति प्रमाण पत्र (केवल शासकीय संस्था/उपकम/निगम मण्डल का नियोक्ता द्वारा प्रदाय अनुभव प्रमाण पत्र मान्य होगा, न्यूननत एक वर्ष या अधिक अवधि का अनुभव मान्य होगा।
  • 8. वैध मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/ वोटर आई.डी/ड्राईविंग लायसेंस एवं अन्य वैध पहचान पत्र)
  • 9. अन्य आवश्यक दस्तावेज।
  • 10. 01 पासपोर्ट साईज फोटो


 Rules 

  • 1. विज्ञापित पदों में बैकलॉग शामिल हैं और पदों की संख्या परिवर्तनीय हो सकती है।
  • 2. चयन दस्तावेज सत्यापन और पात्रता पूर्ण होने पर ही सुनिश्चित होगा।
  • 3. टाई होने पर जन्म तिथि और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वरीयता दी जाएगी।
  • 4. केवल मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय की डिग्री ही मान्य होगी
  • 5. संविदा पर केवल एकमुश्त वेतन मिलेगा, अन्य भत्ते देय नहीं होंगे
  • 6. संतोषजनक वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर संविदा अवधि बढ़ाई जा सकती है।
  • 7. त्यागपत्र देने के लिए 1 माह का नोटिस या वेतन जमा करना अनिवार्य है।
  • 8. चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित स्थान पर उपस्थिति देना अनिवार्य होगा।
  • 9. चयन प्रक्रिया में किसी प्रकार का दबाव डालने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
  • 10. अनुशासनहीनता या त्रुटिपूर्ण दस्तावेज पाए जाने पर सेवा समाप्त की जा सकती है।


विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File 👈👈👈