CG Sukma District Coaching Centre Teacher Samvida Vacancy 2025
जिला प्रशासन सुकमा द्वारा ग्रामीण आदिवासी युवाओं को पी.एस.सी., व्यापम, एस.एस.सी.,और बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। यह पद पूर्णत: अस्थायी हैं और चयनित अभ्यर्थियों को 89 दिनों के लिए नियुक्त किया जाएगा। अभ्यर्थी की न्यूनतम योग्यता स्नातक उपाधि और सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, वाणिज्य, अर्थशास्त्र व कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है। CG Sukma District Coaching Centre Teacher Samvida Vacancy 2025 आवेदन की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2025 है। चयन प्रक्रिया 60% शैक्षणिक योग्यता और 40% साक्षात्कार के आधार पर होगी। । इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें और जिले के युवाओं को शिक्षित करने में योगदान दें।
![]() |
CG Sukma District Coaching Centre Teacher Samvida Vacancy 2025 |
Post Name
- शिक्षक
Number of Post
- 06
Salary
- चयनित उम्मीदवारों को मासिक एकमुश्त मानदेय प्रदान किया जाएगा।
- किसी प्रकार के भत्ते की सुविधा नहीं होगी।
Application Dates
- आवेदन की तिथि: 20-01-2025 से 05-02-2025
- आवेदन स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक, या साधारण पोस्ट के माध्यम से जमा करना होगा।
Place
- कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, सुकमा
Age Limit
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु: 45 वर्ष (01 जनवरी 2025 तक)
- आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट राज्य शासन के नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी।
Educational Qualifications
- स्नातक उपाधि के साथ सभी विषयों का ज्ञान आवश्यक।
- सामान्य ज्ञान, बैंकिंग, वाणिज्य, अर्थशास्त्र और कंप्यूटर का गहन ज्ञान अनिवार्य।
- यूपीएससी/पीएससी प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
Selection Process
- शैक्षणिक योग्यता पर 60% वेटेज और साक्षात्कार पर 40% वेटेज दिया जाएगा।
- मेरिट सूची के आधार पर चयन किया जाएगा।
- चयनित अभ्यर्थी वॉक-इन इंटरव्यू में उपस्थित होंगे।
Rules and Conditions
- पदों की संख्या घटाई, बढ़ाई अथवा विलोपित की जा सकती है। इसके लिए समिति का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।
- अभ्यर्थी हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यम में शिक्षकीय कार्य करने में सक्षम हो।
- यह पद पूर्णता अस्थाई है। वैकिंग, वाणिज्य, अर्थशास्त्र एवं कम्प्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता की योग्यता स्नातक उपाधि के साथ-साथ सम्पूर्ण विषय का ज्ञान होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता को सामान्य ज्ञान की सम्पूर्ण ज्ञान होना अनिवार्य है।
- यू.पी.एस.सी./पी.एस.सी. परीक्षा प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को चयन में प्राथमिकता दिया जावेगा।
- उपरोक्त पद पर एकमुश्त राशि प्रतिमाह देय होगा। मानदेय सेवा अवधि के दौरान एकमुश्त मानदेय देय होगा। इसके अतिरिक्त किसी प्रकार के भत्ता की सुविधा देय नहीं होगा।
- चयन प्रक्रिया में पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक पर 60 प्रतिशत अंक एवं साक्षात्कार पर 40 अंक weightage के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा।
- 10. अंतिम मेरिट सूची से अंकों के आधार पर वरीयता क्रम में अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थी के पद ग्रहण न करने पर मेरिट सूवी के अभ्यर्थियों से वरीयता क्रम में रिक्त पदों की पूर्ति की जावेगी। वॉक-इन-इन्टरव्यू दिनांक तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक एवं अन्य व्यवसायिक योग्यताएं ही मान्य होगी।
- . इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र पूर्ण कर मूल प्रमाण पत्र व अभिलेखों तथा उनकी स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय में वॉक-इन-इन्टरव्यू स्थल पर उपस्थित हो
- आवदेक की उम्र 01 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष की आयु सीमा होनी चाहिए। राज्य शासन द्वारा विभिन्न वर्गों को आयु सीमा में दिया जाने वाला अतिरिक्त छूट के प्रावधान लागू होंगे। उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।अभ्यर्थी का शैक्षणिक कार्य संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर इनकी नियुक्ति तत्काल समाप्त किया जावेगा।
- अभ्यर्थी के विरूद्ध किसी प्रकार के अपराधिक मामले में संलिप्तता नहीं होनी चाहिए। संलिप्तता पाये जाने पर नियुक्ति निरस्त किया जावेगा तथा कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
- यह पद पूर्णता अस्थाई है। इस पद पर कार्यरत प्रशिक्षकों की सेवा समाप्ति के लिए किसी भी प्रकार का पत्राचार नहीं किया जावेगा।
- यह नियुक्ति 89 दिवस के लिए होगी तत्पश्चात् आवश्यकता होने पर कार्यदक्षता एवं आचरण/व्यवहार के आधार पर दोनों पक्षों की सहमति से अगले 89 दिवस के लिये की कार्य अवधि रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
- आवेदन पत्र का विस्तृत प्रारूप तथा नियम-शर्ते सुकमा जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in एवं जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा के सूचना पटल पर देखा जा सकता हैं। अंतिम चयन सूची जिले के वेब-साईट पर अपलोड की जावेगी।
- आवेदन पत्र का विस्तृत प्रारूप तथा नियम-शर्ते सुकमा जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in एवं जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा के सूचना पटल पर देखा जा सकता हैं। अंतिम चयन सूची जिले के वेब-साईट पर अपलोड की जावेगी।
विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File 👈👈👈
Follow Us