Type Here to Get Search Results !

सुकमा | स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल (संविदा भर्तियां) हेतु आवेदन आमंत्रित

CG Sukma Swami Atmanand School samvida Vacancy 2024

छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नवा रायपुर द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजनान्तर्गत सत्र 2020-21 से सुकमा जिला अंतर्गत कुल 06 अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्वीकृति प्रदान करते हुए विद्यालय का संचालन प्रत्येक विद्यालय के लिए पृथक-पृथक गठित, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन संचालन समिति को सौपा गया है। अंग्रेजी माध्यम में स्वीकृत पद संरचना कम के अनुसार संचालित विद्यालयों में रिक्त पदों पर संविदा से नियुक्ति किया जाना प्रस्तावित है। इन 03 सेजेस विद्यालयों (1) सेजेस पावारास सुकमा (2) सेजेस कोण्टा, एवं (3) सेजेस छिन्दगढ़ में रिक्त संविदा के पदों हेतु नीचे दिये गये शैक्षिक / गैर शैक्षिक के निम्नानुसार दर्शित पदों व उनके सम्मुख दर्शित विवरण अनुसार संविदा (निश्चित मासिक वेतन) पर अपनी सेवाएं देने के इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 13/01/2025 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है। CG Sukma Swami Atmanand School samvida Vacancy 2024 अभ्यर्थी अपना आवेदन स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक से या स्यवं उपस्थित होकर अंतिम तिथि तक कार्यालयीन समय शाम 05:00 बजे तक जमा किया जा सकता है। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा

CG Sukma Swami Atmanand School samvida Vacancy 2024

CG Sukma Swami Atmanand School samvida Vacancy 2024

Post Name 

  • 1.व्याख्याता
  • 2.शिक्षक
  • 3.प्रधान पाठक प्राथमिक शाला
  • 4.व्यायाम शिक्षक
  • 5.सहायक शिक्षक
  • 6.सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)
  • 7.सहायक ग्रेड 02
  • 8.ग्रंथपाल


Number of Post 

  • 17


Date

  • आवेदन प्रारंभ तिथि: 01-01-2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 13/01/2025

Salary 

  • 22,400/-  से 38,100/-


Age

  • न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष


Education Qualifications 

1.व्याख्याता

  • 1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नाकोत्तर उपाधि (अंग्रेजी माध्यम से)
  • 2.बी.एड. स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • 3. मान्यता प्राप्त बोर्ड/मंडल/वि.वि. से अंग्रेजी माध्यम में हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।

2.शिक्षक

  • 1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि (अंग्रेजी माध्यम से)
  • 2.बी.एड. स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • 3. मान्यता प्राप्त बोर्ड/मंडल/वि.वि. से अंग्रेजी माध्यम में हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं उत्तीर्णअभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।

3.प्रधान पाठक प्राथमिक शाला

  • 1.मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि। (अंग्रेजी माध्यम से)
  • 2. बी.एड. उत्तीर्ण उपाधि अनिवार्य।
  • 3. मान्यता प्राप्त बोर्ड / मंडल से अंग्रेजी माध्यम में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • 4. प्राथमिक शाला स्तर पर प्रधान पाठक के रूप में 3 वर्ष का कार्य अनुभव (मान्यता प्राप्त संस्था से)

4.व्यायाम शिक्षक

  • 1.किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मण्डल से अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण। 1 2 डी.पी.एड. 2.अथवा बी.पी.एड. सहित स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।

5.सहायक शिक्षक

  • 1.मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड / मंडल से 45 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित विषय में अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण।
  • 2.डी.एड./डी.एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण अनिवार्य है।
  • 3. सहायक शिक्षक कला समूह हेतु वाणिज्य संकाय मान्य नहीं होगा।

6.सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)

  • 1.किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मंडल से 45 प्रतिशत अंको के साथ संबंधित विषय में अंग्रेजी माध्यम से हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण। (साथ ही हाई स्कूल परीक्षा भी अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा)

7.सहायक ग्रेड 02

  • 1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मंडल से 45 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण।
  • 2. मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एन्ट्री आपरेटर/प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिग्री / डिप्लोमा प्रमाण पत्र।
  • 3. सहायक ग्रेड 03 में 5 वर्ष का कार्य करने का अनुभव।

8.ग्रंथपाल

  • 1.किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / मंडल से 45 प्रतिशत अंको के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण।
  • 2. पुस्तकालय योजना का डिग्री/डिप्लोमा (बी.लीब.) प्रमाण पत्र अनिवार्य।
  • 3. पुस्तकालय सहायक के रूप में 2 वर्ष का अनुभव।


Application Process 

  • 1.आवेदन स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक या स्वयं उपस्थित होकर 13 जनवरी 2025 तक जमा करें।
  • 2.आवेदन पत्र कार्यालयीन समय (शाम 5:00 बजे तक) स्वीकार किए जाएंगे।
  • 3.विलंबित आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।


Selection Process 

  • शैक्षणिक योग्यता: 70% वेटेज
  • अनुभव: अधिकतम 10 अंक (प्रत्येक वर्ष के लिए 2 अंक)
  • साक्षात्कार: 20 अंक
  • मेरिट सूची के आधार पर चयन होगा।


 Rules 

1.उपरोक्त विज्ञापित पदों की संख्या घटाई, बढ़ाई अथवा विलोपित की जा सकती है। इसके लिए प्रबंधन एवं संचालन समिति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।

2. उक्त विज्ञापन को संशोधित करने एवं निरस्त करने का सम्पूर्ण अधिकार अध्यक्ष, स्वा.आ.उ.अं.मा.वि.संचालन प्रबंधन समिति के पास सुरक्षित होगा।

3. अभ्यर्थी को आवेदन करते समय विज्ञापन में उल्लेखित विद्यालय स्वा.आ.उ.अं.मा.वि. पावारास, कोण्टा एवं छिन्दगढ़ का चयन प्राथमिकता कम में करना होगा

4.अभ्यर्थियों को एक से अधिक पद के लिये पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

5.चयन प्रकिया में पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक पर 70 प्रतिशत अंक, अनुभव पर 10 अंक (प्रत्येक एक वर्ष हेतु 02 अंक तथा अधिकतम 10 अंक) एवं साक्षात्कार पर 20 अंक weightage के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जायेगा।

6.अंतिम मेरिट सूची से अंकों के आधार पर वरीयता कम में अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा। चयनित अभ्यर्थी के पद ग्रहण न करने पर मेरिट सूची के अभ्यर्थियों से वरीयता कम में रिक्त पदों की पूर्ति की जावेगी जिसकी वैधता मेरिट सूची जारी होने की तिथि से शैक्षणिक सत्र की समाप्ति तक होगी।

7. व्याख्याता के पदो को छोड़ कर शिक्षक पद हेतु संभाग एवं सहायक शिक्षक तथा प्रयोगशाला सहायक के पदो पर सर्व प्रथम जिला सुकमा के आवेदको को प्राथमिकता दिया जावेगा। योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने की स्थिति में संभाग एवं राज्य स्तर के आवेदकों पर चयन समिति द्वारा विचार किया जायेगा।


8.शैक्षिक / गैर शैक्षिक पदों हेतु (व्याख्याता / शिक्षक / प्रधान पाठक / सहायक शिक्षक / प्रयोगशाला सहायक / ग्रंथपाल / कम्प्यूटर शिक्षक) हेतु जिला स्तरीय साक्षात्कार समिति द्वारा साक्षात्कार लिया जावेगा जिसमें न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों में से मेरिट कम में चयन किया जावेगा। साक्षात्कार की तिथि, समय एवं स्थान की सूचना आवेदको को यथासंभव दूरभाष के माध्यम से दी जायेगी। अतः सभी आवेदक अपना मोबाईल नम्बर (वाट्सअप नम्बर) अपने आवेदन में अनिवार्य रूप ये दर्शायें। साथ ही साक्षात्कार की सूचना जिला शिक्षा अधिकारी के सूचना पटल पर चस्पा की जावेगी एवं एन.आई.सी के वेद-पोर्टल www.sukma.gov.in पर भी देखा जा सकेगा।


9.गैर शैक्षणिक पदों के अंतर्गत लिपिकीय पदों पर केवल सुकमा जिला के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दिया जावेगा। लिपिकीय वर्ग हेतु कम्प्यूटर टाइपिंग (हिन्दी एवं अंग्रेजी में) की 5,000 Key डिप्रेशन प्रति घण्टा की गति की कौशल परीक्षा आयोजित किया जावेगा जिसमें न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों में से मेरिट कम में चयन किया जावेगा। अनुभव के अंक देय नहीं होगा।


10. लिपिकीय पद हेतु निर्धारित योग्यता (हायर सेकेण्डरी) का 80 प्रतिशत अंक तथा कौशल परीक्षा 10 (टायपिंग) का 20 प्रतिशत अंक के साथ मेरिट सूची तैयार किया जावेगा। अनुभव के अंक देय नहीं होगा।


11. लिपिकीय वर्ग हेतु अनुभव केवल लिपिकीय पद का मान्य किया जावेगा। डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं अन्य किसी भी पद का अनुभव मान्य नहीं होगा


12. अभ्यर्थियों को पात्र-अपात्र / मेरिट सूची आदि की जानकारी एवं अन्य सूचना समय-समय पर जिले की वेबसाईट www.sukma.gov.in में अपलोड की जायेगी, इसके लिए पृथक से पत्र या सूचना नहीं भेजी जावेगी। अतः अभ्यर्थी नियमित रूप से वेबसाईट का अवलोकन करते रहे।


13. शिक्षक पद हेतु (माध्यमिक स्तर) पर तथा सहायक शिक्षक पद हेतु (प्राथमिक स्तर) पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-CTET) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नियुक्ति में प्राथमिकता दिया जावेगा। शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET-CTET) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों नहीं मिलने के स्थिति में संबंधित विषय में योग्यता तथा शिक्षक पद हेतु बीएड तथा सहायक शिक्षक पद हेतु डीएड/डीएलएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर विचार किया जावेगा।


14. दावा-आपत्ति उपरान्त मेरिट अनुकम के आधार पर एक पद के विरूद्ध 10 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जावेगा।


15. चयन संबंधी उपरोक्त समस्त प्रकिया में प्रबंधन एवं संचालन समिति स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निर्णय अंतिम एवं मान्य होंगे।


  • 16. अनुभव के 10 अंक के संबंध में स्पष्ट किया जाता है कि पद एवं विषय के अनुरूप अनुभव होने पर ही अनुभव का अंक दिया जावेगा अर्थात् जिस पद एवं विषय के लिए आवेदन किया जा रहा है अनुभव भी उसी पद एवं विषय का होना आवश्यक है। प्रत्येक पूर्ण शिक्षा सत्र के लिए अनुभव के 02 अंक दिया जावेगा तथा यह अधिकतम 10 अंक तक दिया जावेगा। अपूर्ण सत्र के लिए कोई अनुभव मान्य नहीं किया जावेगा।
  • 17. अनुभव प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त संस्था का होना अनिवार्य है। अनुभव प्रमाण पत्र में शाला का यू-डाईस कोड, मान्यता कमांक (निजी विद्यालय की स्थिति में) एवं जावक कमांक तथा अध्यापन का विषय तथा अवधि दिनांक का स्पष्ट उल्लेख होने पर ही मान्य किया जायेगा।
  • 18. ग्रंथपाल के चयन बी.लिब. का 80% तथा 20 अंक साक्षात्कार का अंक दिया जावेगा। अनुभव के अंक देय नहीं होगा।
  • 19. समक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्र ही मान्य किया जावेगा।
  • 20. आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है एवं सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।
  • 21. आवदेक की उम्र 01 जनवरी 2025 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। राज्य शासन द्वारा विभिन्न वर्गों को आयु सीमा में दिया जाने वाला अतिरिक्त छूट के प्रावधान लागू होंगे। उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • 22. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किये जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी।
  • 23. यह संविदा नियुक्ति 30 अप्रैल 2025 तक के लिए होगी। तत्पश्चात् राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम प्रबंधन संचालन समिति के अनुमोदन उपरान्त आवश्यकता होने पर कार्यदक्षता, एवं आचरण / व्यवहार के आधार पर दोनों पक्षों की सहमति से कार्य अवधि आगामी सत्र के लिये निरंतर रखे जाने पर विचार किया जा सकता है।
  • 24. संविदा पर नियुक्त कर्मचारी का संविदा सेवा की अवधि के लिए किसी भी प्रकार की पेंशन, उपदान एवं मृत्यु लाभ आदि की पात्रता नहीं होगी।
  • 25. शासन द्वारा संविदा नियुक्ति नियम में कोई परिवर्तन किया जाता है तो वह संविदा में नियुक्त कर्मचारीके लिए बंधनकारी होगा। 
  • 26. चयनित संविदा कर्मचारी के कार्य व्यवहार संतोषजनक न होने की स्थिति में अथवा उस पद की आवश्यकता न होने पर उम्मीदवार की सेवाएं समिति द्वारा किसी भी समय समाप्त की जा सकेंगी।

  • 27. नियुक्त शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त अन्य आबंटित शालेय कार्य यथा मूल्यांकन, शालेय गतिविधियां आदि में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। जिसके लिए अतिरिक्त मानदेय की पात्रता नहीं होगी।
  • 28. संविदा शिक्षक/कर्मचारियों की सीर्धी भर्ती द्वारा नियमित पदों की नियुक्ति में कोई दावेदारी नहीं होगी।
  • 29. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है। संविदा नियुक्ति की अवधि में नियोक्तिा या नियुक्त अभ्यर्थी में से किसी भी पक्ष द्वारा 03 माह पूर्व की सूचना या 03 माह का वेतन जमा करने के पश्चात् ही संविदा नियुक्ति सेवा समाप्त की जा सकेगी।