CG Balodabazar Bhatapara Sakhi one Stop Centre Service Provider Samvida Job 2025
संचालक, संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर अटल नगर, के पत्र कमांक 10478/मबावि/सखी/2024-25 नवा रायपुर दिनांक 27.11.2024 के द्वारा नवीन वित्तीय मापदंड एवं मानव संसाधान के प्रावधानों के अनुसार किये जाने हेतु प्रदत्त स्वीकृति के परिपालन में जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर कार्यालय के दैनिक कार्यों का संचालन एवं सभी सुसंगत कार्यवाही के लिए विभिन्न पदों हेतु सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति किया जाना है,CG Balodabazar Bhatapara Sakhi one Stop Centre Service Provider Samvida Job 2025 रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है :
![]() |
CG Balodabazar Bhatapara Sakhi one Stop Centre Service Provider Samvida Job 2025 |
Post Name
- 1.Case Worker
- 2.Para legal Personnel/ Lawyer
- 3.Para Madical Personnel
- 4.Multi- purpose Staff/Cook
- 5.Security Guard/ Night Guard
Number of Post
- 07
Interview Date
- सेवा प्रदाताओं के पदों पर भर्ती हेतु केवल पात्र महिला आवेदकों के लिए दिनांक को 20.01.2025 को वॉक इन इंटरव्यू प्रातः 09 बजे से आयोजित है।
Salary
- 11360/- 18420/-
Age
- 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक ना हो
Education Qualifications
1.Case Worker
- Any women having a Bachelor in Law/ Social Work/ Sociology/ Social Science/ Psychology with at least 3 Years" Experience of working on women related relevant domains in a Government or Non- Government Project/ Programme.
- She should be a resident of the local community so that local human resource and expertise is utiliset for effective functioning of the centre.
2.Para legal Personnel/ Lawyer
- In the absence of Legal Advisors provided by district Legal /Services Authority, the legal conselling service could be outsourced to any person having a degree in Law/ with legal training or knowledge of laws with at Icast 3 years" experience of working within a Government or Non- Government women related Project/ Programme. At the district level or to any practicing Lawyer with at least 2 Years" experience of Litigation in any court of law.
3.Para Madical Personnel
- In the absence of regular Para Medical personnell provide by District Heath authoritiess the medical assistance service could be out source to any women having professional degree diploma in paramedics with a background in health sector and preferably with at least 3 years experience of working within government or non government. health project/ program at the district level
4.Multi- purpose Staff/Cook
- The multi-purpose activity could be oursourced to any person who is literate with knowledge/experience of working in the relevant domain. High school pass or equivalent will be preferred
5.Security Guard/ Night Guard
- • The services could be outsourced to any person who is Passed 8th from any recognized board having at least 2 year experience of working as securities personal in a government are reputed organisation at the district/state level. She should preferably be retired military/paramilitaary personnel.
Selection Process
- सेवा प्रदाताओं के पदों पर अर्हता के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे तथा अंकीय प्रणाली के आधार पर मेरिट तैयार करते हुए वॉक-इन-इंटरव्यू कौशल परीक्षा के आधार पर चयन की प्रक्रिया की जाएगी।
Rules
- 01. उपरोक्त समस्त सेवा प्रदाता पद केवल महिला उम्मीदवारों के लिए है।
- 02. उपरोक्त सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु चयन किए जाने वाले वर्ष के 01.01.2025 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक ना हो। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नही होगी।
- 03. आयु के सत्यापन / समर्थन हेतु जन्म प्रमाण-पत्र या 10वीं की अंकसूची, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, के आधार पर किया जावेगा। दस्तावेज सत्यापन के लिए समय मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित प्रति लाना अनिवार्य होगा।
- 04. पदों पर अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण-पत्र ही मान्य किए जावेंगे।
- 05. आरक्षित वर्ग हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- 06. चयनित अभ्यर्थी को चयन किए जाने के पश्चात 01 माह के अंदर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाकर फिटनेस प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य परीक्षण मे अयोग्य पाए जाने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जायेंगी।
- 07. सखी वन स्टॉप सेंटर अत्यंत संवेदनशील प्रकृति का कार्य है, अतः चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति के पश्चात् पुलिस द्वारा पृष्ठभूमि का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा तथा पदभार ग्रहण करने के समय तदसंबंधी प्रमाण-पत्र कार्यालय को देना होगा। आवेदन करते समय भी आवेदक को गैर सिध्द दोष प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- 08. सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्य की प्रकृति संवेदनशील तथा पीड़ितों की गोपनीयता कि दृष्टि से कानूनन अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। चयनित अभ्यर्थी को सेवा में उपस्थित होना, होने के उपरांत कार्य से संबंधित समस्त विषय पीड़ितों / प्रकरणों से संबंधित विषय वस्तु एवं डाटा की गोपनीयता बनाएं रखना अनिवार्य होगा एवं तत्संबंधी शपथ-पत्र प्रस्तुत किया जाना होगा एवं उल्लंघन पाए जाने पर सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
- 09. कोई भी उम्मीदवार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु सीमा से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नही होगा/होगी चयन होने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी को रु. 50/- के स्टॉम्प पेपर पर नोटरी द्वारा अभिप्रमाणित तत्संबधी शपथ-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- 10. चयनित सेवा प्रदाता तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के मध्य नियुक्त अवधि के लिए अनुबंध निष्पादित किया जावेगा। अनुबंध अवधि में कार्य संतोषजनक पाये जाने तथा विभाग की आवश्यकता व्यवहार के आधार पर उपयुक्तता का आंकलन कर अनुबंध बढ़ायी जा सकेगी।
- 11. अनुबंध की अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का शुल्क जमा कर अनुबंध समाप्त किया जा सकता है।
- 12. उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पति जीवित हो वे अपात्र माने जायेंगे, तथा सेवा से तत्काल पृथक कर दिया जायेगा।
- 13. आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में जमा किया जाना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र के साथ वांछित प्रमाण-पत्र एवं अंक सूची व अन्य दस्तावेज स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित / सत्यापित होना चाहिए।
- 14. अनुभव के संबंध में अभ्यर्थी को संबंधित संस्था के नियोक्ता द्वारा जारी पूर्णकालिक कार्यानुभव राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित / सत्यापित अनुभव प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। अनुभव प्रमाण-पत्र की प्रमाणिकता का परीक्षण कराना अनिवार्यतः किया जाये।
- 15. आवेदक द्वारा आवेदन में दिए गए अनुभव को मान्य करने के संबंध में जिला स्तरीय चयन समिति का निर्णय ही अंतिम होगा।
- 16. किसी भी प्रकार का स्वैच्छिक सेवा का प्रमाण-पत्र अनुभव के रूप में मान्य नहीं किया जायेगा।
- 17. शासकीय / अर्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को अपने आवेदन पत्र को नियोक्ता के अनपात्ति प्रमाण-पत्र सहित प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन पत्र विचारणीय नहीं होगा।
- 18. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जायेंगे।
- 19. वॉक इन इंटरव्यू/कौशल परीक्षा में भाग लेने उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता/व्यय भत्ता देय नहीं होगा।
Follow Us