CG Raipur Health Department Samvida vacancy 2025
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिले की स्वीकृत आर.ओ.पी. वर्ष 2024-25 के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार एवं मिशरन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का पत्र क्रमांक/एन.एच.एम./एच.आर./2024/1065/2048 नया रायपुर, अटल नगर, रायपुर दिनांक 04.11.2024 के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत जिला स्तरीय संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। CG Raipur Health Department Samvida vacancy 2025 इस हेतु इच्छुक उम्मीदवार आवेदन दिनांक 15.01.2025 से 04.02.2025 तक कार्यालयीन समय सायं 5.30 बजे तक ऑनलाईन आमंत्रित किये जाते है। किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का वर्गवार विवरण निम्नानुसार है
![]() |
CG Raipur Health Department Samvida vacancy 2025 |
Post Name And Education Qualifications
1.Nursing Officer (DH)
- BSC Nursing Or GNM course Passed & Live registration in CG Nursing Council
2.Nursing Officer
- BSC Nursing Or GNM course Passed & Live registration in CG Nursing Council
3.5r. Nursing Officer
- एम.एस.सी साइकेट्रिक नर्सिंग अथवा बी.एस.सी नर्सिंग के साथ डिप्लोमा इन साइकेट्रिक नर्सिंग
- नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड अनिवार्य
4.Nursing Officer
- भी.एस.सी नर्सिंग के साथ नर्सिंग रजिस्ट्रेश का जीवित पंजीयन अनिवार्य
5.Dental Assistant
- Matriculation from recognized board. Preference can be given to candidates done 1 Year course of Lab Technician (Dental Work//Hygienist Or Dental Technician from Medical Collage.
- Experience: 2 Year Experience in Dental Collage Clinic only Govt Health Facility Experience should be considered
6. Community Heath Officer
- BSc. Nursing Certificate in Community Health Intergrated Course with Live Registration Councilt Or Post Basic BSc Nursing Certificate in Community Health Intergrated Course with Live Registration Councill
7.Prychologist- (NMHP) DI LEVEL
- एम. फिल साइकोलॉजी, यदि योग्यता ना होने की दशा में एम.एस.सी/एम.ए. साइकोलॉजी (रेगुलर) को प्राथमिकता दिया जाये। यदि जिलो मिलने की दशा में एम.एस.सी/एम.ए. साइकोलॉजी (रेगुलर) को प्राथमिकता दिया जाये
8. Psychcologist Clinical (NMHP) CHC LEVEL
- एम.फिल साइकोलॉजी, यदि योग्यता ना होने की दशा में एम.एस.सी/एम.ए. साइकोलॉजी (रेगुलर) को प्राथमिकता दिया जाये। यदि जिलो में एम.फिल साइकोलॉजी अभ्यार्थी नहीं मिलने की दशा में एम.एस.सी/एम.ए. शाइकोलॉजी (रेगुलर) को प्राथमिकता दिया जाये
9.Social Worker- NMHP
- एम.फिल साइकेट्रिक सोशल वर्क को प्राथमिकता दिया जावेगा यदि उक्त योग्यता न होने की दशा में, मास्टर ऑफ सोशल वर्कर (रेगुलर) को प्राथमिकता दी जाएगी।
10Secretarial CC.R.0 Assistant-NMHP
- Graduate with One year ComputerDiploma
11Secretarial CC.R.A Assistant-NMIP
- Graduate with One year Computer Diploma
12Radiographer
- 10+2 पध्दति में 12 वीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
- 2क्ष-किरण तकनीशियन/रेडियोग्राफर ग. शासन से मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।
- 3. छ.ग. पैरामेडिकल कौंसिल से रेडियोग्राफर / क्ष-किरण तकनीशियन का जीवित पंजीयन होना चाहिए
13Ward Anendant- NMHP
- सेकेण्डरी उत्तीर्ण के साथ एवं अस्पताल में कार्य करने का 01 वर्ष का अनुभव।
14Support Staff Mental Health Unit Sweeper
- 8th Passed
15Dental Assistant
- Matriculation from recognized board. Preference can be given to candidates done 1 Year course of Lab Technician (Dental Work/Hygienist Or Dental Technician from Medical Collage
- Experience: 2 Year Experience in Dental Collage Clinic only Govt Health Facility Experience should be considered
16.ANM-NUHM
- 12th Passed, ANM Passed from INC affiliated Training Center & Live Registration in CG Nursing Registration Council
17NUHM Pharmacists-
- Degree Or Diploma in Pharmacy (50%)& Registration in Pharmacy Registration Council
18X-Ray Technician -NUHM
- 10+2 पध्दति में 12 वीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
- 2. क्ष-किरण तकनीशियन / रेडियोग्राफर का छ.ग. शासन से मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।
- 3. छ.ग. पैरामेडिकल कौंसिल से रेडियोग्राफर /क्ष-किरण तकनीशियन का जीवित पंजीयन होना चाहिए।
19Nursing Officer- UHWC
- BSC Nursing Or GNM course Passed & Live registration in CG Nursing Council. 01) (Final Merit List prepared on the basis of order priority, like 1&02
20MPW (Male)- UHWC
- Must have passed Higher Secondary Examination (10-02) examination with Biology subject.) One year Diploma in Multipurpose Worker
- Training or equivalent training from training center recognized by the State Government with registered in Chhattisgarh Paramedical Council.
21Jr. Secretrial Assistant-LDC NUHм UHWC
- 12th Passed with at least 01 year computer diploma
22UHWC Class-IV-
- 10th passed.
Number Of Post
- 185
Salary
- 8,800/- 31,100/-
Application Date
- आवेदन दिनांक 15.01.2025 से 04.02.2025 तक
Age
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष
Selection Process
- शैक्षणिक योग्यता
- अनुभव
- लिखित/कौशल / साक्षात्कार परीक्षा
Required Documents
- 5वीं की अंकसूची। (सिर्फ चतुर्थ श्रेणी के पद हेतु तथा जन्मतिथि प्रमाण हेतु अन्य दस्तावेज)
- 10वीं की अंकसूची जन्मतिथि प्रमाण हेतु।
- 12वीं की अंकसूची।
- निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की अंकसूची।
- निर्धारित वांछनीय शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची।
- छ.ग. काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र जिन पदों हेतु लागू है संलग्न करना अनिवार्य है।
- जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप में जारी स्थायी दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
- सक्षम अधिकारी द्वारा वैध जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- छ.ग. राज्य का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र।
- संबंधित कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो (अनुभव की अवधि का स्पष्ट उल्लेख नहीं होने पर अनुभव प्रमाण पत्र अमान्य किया जावेगा।)
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, वोटर आई.डी., पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि।
Rules
- . ऑनलाइन आवेदन करने हेतु रायपुर जिले की वेबसाइट raipur.gov.in में जाकर आवेदन करें।
- 2. अभ्यार्थी अपने मोबाईल नंबर के द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु अपना स्वयं का पंजीयन करें तत्पश्चात् पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड अभ्यार्थी के मोबाईल पर प्राप्त होगा, पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन करें।
- 3. आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में दिये गये दिशा-निर्देशों का अच्छी तरह से अध्ययन करें।
- . आवेदन करने के पश्चात् सबमीट (Submit) कर आवेदन का प्रिंट निकालकर आवेदन स्वयं हस्ताक्षर 4
- करके अनिवार्य रूप से अपलोड करें अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जावेगा। 5. हस्ताक्षरित आवेदन अपलोड करने के पश्चात् पावती प्रिंट करके सुरक्षित रखें, जिसे दस्तावेज 6. सत्यापन में प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
- उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा जाना होगा, जिसमें समस्त दस्तावेज, (शैक्षणिक, जाति, निवास पंजीयन, दिव्यांगता) वर्तमान में अपलोड नहीं करना होगा। चयन प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज परीक्षण में आवेदकों के समस्त दस्तावेजों का सूक्ष्म परीक्षण किया जावेगा।
- 7. ऑनलाइन भरे हुए आवेदन में तथा दस्तावेजों के परीक्षण के समय समानता नहीं पाये जाने पर किसी भी प्रकार के त्रुटि के लिए आवेदक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। त्रुटि पाये जाने की अवस्था में वैधानिक कार्यवाही की जावेगी अथवा अभ्यार्थी का आवेदन निरस्त किया जा सकता है, जिसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
- 8. मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नही होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जावेगी। इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
- 9. शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है, उस संस्था का यू.जी.सी., ए.आई.सी.टी.ई. एवं संबंधित काउंसिल से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।
- 10. जिन पदों की शैक्षणिक योग्यता या अंकसूची में ग्रेड अंकित है, ऐसे अभ्यर्थियों को अपने शिक्षण संस्थान के सक्षम अधिकारी के द्वारा प्राप्तांक एवं पूर्णांक की गणना अंकों में कराकर ऑनलाईन आवेदन में अंकित किया जाना अनिवार्य है।
- 11. विज्ञापन में प्रकाशित शैक्षणिक योग्यता के क्रम के अनुसार भर्ती में चयन हेतु प्राथमिकता दी जावेगी। यदि 02 या 02 से अधिक आवेदकों के कुल प्राप्तांक समान हो जाते है तो उनके चयन की प्राथमिकता क्रम निम्नानुसार होगा:
- 1. शैक्षणिक योग्यता का भारांश अंक
- 2. कौशल परीक्षा के अंक
- आयु (अधिक आयु वाले आवेदकों को प्राथमिकता दिया जावेगा)
- . 12. दावापत्ति के दौरान अभ्यर्थियों के द्वारा अतिरिक्त / पूरक दस्तावेज अलग से स्वीकार नही किया जावेगा एवं दावापत्ति की अंतिम तिथि पश्चात् किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा। साथ ही अपना पहचान पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।
- 13. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी से जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- . दिव्यांगजनों का जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रारूप में जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
- 15. शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था में कार्यरत् अभ्यर्थियों को नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
- 16. शासन द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा भर्ती पर लागू होने वाले, समय-समय पर जारी निर्देश लागू होंगे।
- 17. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अन्तर्गत उक्त नियुक्ति एवं चयन की प्रक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अधीन होगी।
- 18. भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार जिला स्तरीय चयन समिति का होगा। जो सर्वमान्य होगा। (चयन समिति द्वारा अनुमोदित।)
Follow Us