CG Jaspur Health Department Samvida Vacancy 2025
मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) के पत्र क्रमांक / एनएचएम / एचआर/2024/1065/2048 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 04.11.2024 के परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/जिला स्वास्थ्य समिति जिला जशपुर के स्वीकृत आर.ओ.पी. 2024-25 के अन्तर्गत रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति की जानी है जिस हेतु तालिका में दर्शित रिक्त पदों की जिला आरक्षण रोस्टर अनुसार संविदा नियुक्ति हेतु पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से बंद लिफाफे में निर्धारित प्रारूप में आवेदन दिनांक 11/02/2025 सायं 05:00 बजे तक स्थान-कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-जशपुर (छ.ग.) पिन कोड-496331 से निम्नानुसार आमंत्रित किया जाता है। CG Jaspur Health Department Samvida Vacancy 2025निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।
![]() |
CG Jaspur Health Department Samvida Vacancy 2025 |
Post Name
- 1MO-AYUSH RBSK Male
- 2MO-AYUSH RBSK Female
- 3Block Account Manager
- 4Laboratory Technicians (BPHU)
- 5Secretrial Assistant (NVBDCP)
- 6ANM (RBSK)
- 7Community Nurse (NMHP)
- 8Social Worker (NMHP)
- 9Laboratory Technicians (NHM)
- 10Junior Secretrial Assistant (Block)
- 11Junior Secretrial Assistant (NPCDCS)
- 12Junior Secretrial Assistant (PHC)
- 13Pharmacist (RBSK)
- 14Counsellor
- 15Hospital Attendant (NPICE)
- 16Ward Aaya
- 17Staff Nurse (NBSU)
- 18Staff Nurse (SNCU)
- 19Nursing officer (Trauma & Emergency) DH & CHC
Number of Post
- 36
Salary
- 8,800/- 25,000/-
Date
- 18-01-2025 से 11-02-2025
Place
- कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-जशपुर (छ.ग.) पिन कोड-496331
Age
- न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष होना
Education Qualifications
1MO-AYUSH RBSK Male
- BHMS/BAMS/BUMS Degree Registration. from any GOt Recognised (BAMS/BHMS/BUMS)Ayurvedic, Homoep athy Unani Registration Bord
2MO-AYUSH RBSK Female
- BHMS/BAMS/BUMS Degree Registration from any GOT Recognised (BAMS/BHMS/BUMS)Ayurvedic Homoep athy, Unani Registration Beard
3Block Account Manager
- B.Com. Minimam 55% one year 0 computer diploma PGDCA & Knowledge and certificate of Tally Compulsory
4Laboratory Technicians (BPHU)
- Bachelor in medical Laboratory Technology (BMLT)/Diploma in Medical Laboratory technology (DMLT)/Paramedical Course in Pathology With Live Registration in og paramedical Council
5Secretrial Assistant (NVBDCP)
- Graduate with atleast 1 year Diploma in 0 Computer application
6ANM (RBSK)
- 12 Passed, ANM Passed & INC Affiliated training center Live Registeration in CG Nursing Council
7Community Nurse (NMHP)
- बी.एस.सी. नर्सिंग के साथ नर्सिंग कौंसिल में 0 रजिस्टर्ड अनिवार्य।
8Social Worker (NMHP)
- एमफिल साइकेट्रिक सोशल वर्क को प्राथमिकता दिया जावेगा यदि उक्त योग्यता न होने की दशा में भॉस्टर ऑफ सोशल वर्क (रेगुलर) को प्राथमिकता दिया जावेगा।
9Laboratory Technicians (NHM)
- Bachelor in medical Laboratory Technology (BMLT)/Diploma in Medical Laboratory technology (DMI.T)/Paramedical Course in 0 Pathology Pathology With Live Registration in eg paramodical Council
- 10Junior Secretrial Assistant (Block)
- Graduate with atleast 1 year Diploma in 0 Computer application
11Junior Secretrial Assistant (NPCDCS)
- Graduate with atleast 1 year Diploma in Computer application
12Junior Secretrial Assistant (PHC)
- 12th Passed with atleast 1 year Diploma in D Computer application.
13Pharmacist (RBSK)
- Degree or Diploma in Pharmacy (50%) & O Registration in CG Pharmacy council CG)
14Counsellor
- PG Degree/Diploma in Psychology/ Counselling/Health Education/Mass Comunication/Social Science
15Hospital Attendant (NPICE)
- 12 Passed
16Ward Aaya
- 8th Passed
17Staff Nurse (NBSU)
- B.Sc. Nursing/Post Basic B.Sc. Nursing/ General Nursing & midwifery (GNM) With Live Registeration in CG Nursing Council registration
18Staff Nurse (SNCU)
- B.Sc. Nursing/Post Basic B.Sc. Nursing/ General Nursing & midwifery (GNM) With Live Registeration in CG Nursing Council registration
19Nursing officer (Trauma & Emergency) DH & CHC
- B.Sc. Nursing/Post Basic B.Sc. Nursing/ General Nursing & midwifery (GNM) With Live Registeration in CG Nursing Council registration
Selection Process
- लिखित परीक्षा
- कौशल परीक्षा
- साक्षात्कार
- चयन सूची
Required Documents
- 1.दसवीं एवं बारहवीं की अंकसूची
- 2. शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची (सभी वर्षों का)
- 3. तकनीकी योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र
- 4. अनुभव एवं नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं नियुक्ति आदेश
- 5. जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
- 6. संबधित काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
- 7. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
- 8. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र
- 9. वैध मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड / वोटर आई.डी.)
- 10. अन्य संबंधित दस्तावेज ।
- 11. समस्त पदो के अभ्यर्थियों का चयन उपरांत पुलिस वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
Rules
- विज्ञापित पदों की संख्या में बैकलॉग पद शामिल है एवं पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।
- 9.2. केवल आवेदन कर देने मात्र से ही किसी अभ्यर्थी द्वारा चयन का दावा मान्य नहीं होगा अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी। इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। चयन के पश्चात् भी किसी भी समय किसी पत्र/प्रमाण या अन्य त्रुटि पाये जाने की अवस्था में नियमानुसार सेवा से पृथक किये जाने की कार्यवाही की जावेगी।
- 9.3. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। प्रत्येक आवेदन विज्ञापन में दिए गए निर्देशों तथा सभी जानकारी देखकर एवं सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें। यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी। त्रुटि अथवा अपूर्णतः के आधार पर आवेदन बिना पूर्व सूचना दिए आवेदन चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा एवं ऐसे अभ्यर्थी को दावा-आपत्ति का अवसर नहीं दिया जावेगा।
- 9.4. अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु निर्धारित कुल अंको का 40 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य होगा। 40 प्रतिशत अंक अर्जित नहीं करने की दशा में अभ्यर्थियों को अपात्र माना जावेगा।
- 9.5. समान अंक या प्रतिशत प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि को आधार मानकर वरियता निर्धारित की जावेगी। जिस अभ्यर्थी की उम्र अधिक होगी उसे प्राथमिकता दी जावेगी।
- 9.6. संविदा पद अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में 15 कार्य दिवस के भीतर उपस्थिति देना अनिवार्य होगा निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जावेगी।
- 9.7. आवेदन करते समय चाही गयी अविनार्य दस्तावेज का स्वप्रमाणित प्रति संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।
- 9.8. शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है उस संस्था का यू.जी.सी., ए.आई.सी.टी.ई. एवं संबंधित काउंसिल से मान्यता प्राप्त होना चाहिये।
Follow Us