CG Dantewada Swami Atmanand School Selection List 2025
शिक्षा विभाग द्वारा दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में विभिन्न पदों पर संविदा भर्तियां निकाली गई थी ये भर्तियां जिले के 5 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए थी ये स्कूल दंतेवाड़ा/कारली, जावंगा/कुआकोण्डा/कटेकल्याण एवं बारसूर है जिसमें विभिन्न पदों जैसे - शिक्षक, व्याख्याता, सहायक शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक एवं प्रयोगशाला सहायक की भर्तियों हेतु आवेदन मंगाये गये थे जिसमें 04-01-2025 से 05-01-2025 तक विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया और अभ्यर्थियों का संम्पूर्ण दस्तावेजों का सत्यापन किया गया जिसके बाद अभ्यर्थियों की चयनित एवं प्रतीक्षारत सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। CG Dantewada Swami Atmanand School Selection List 2025 विज्ञापन के अनुसार व्याख्याता पद को छोड़कर अन्य पदों पर प्राथमिकता दंतेवाड़ा जिले के आवेदकों को दी गई है।अभ्यर्थी अपना नाम नीचे दिए गए PDF में देख सकते है
![]() |
CG Dantewada Swami Atmanand School Selection List 2025 |
Follow Us