Type Here to Get Search Results !

कोण्डागांव में कृषि विभाग में निकली विभिन्न पदों पर संविदा भर्तियां

Kondagaon Agriculture Dept: WDC-PMKSY-2.0 Recruitment

छ०ग० शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के अर्द्ध शास. पत्र क्रमांक-4711, दिनांक 06.11.2024 द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में WDC-PMKSY-2.0 परियोजना के सफल संचालन हेतु निम्नांकित Kondagaon Agriculture Dept: WDC-PMKSY-2.0 Recruitment संविदा पदो के सम्मुख दर्शाये गए वांछित अर्हतानुसार नियुक्ति हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 17/181524 से दिनांक 6/21/22 तक सायं 05.00 बजे तक निर्धारित नियम एवं शर्तों के अधीन निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आंमत्रित किये जाते हैं:-

Kondagaon Agriculture Dept: WDC-PMKSY-2.0 Recruitment
Kondagaon Agriculture Dept: WDC-PMKSY-2.0 Recruitment

Post Name 

  • 1.WDT सदस्य यांत्रिकी
  • 2 WDT सदस्य आजीविका
  • 3.लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (परियोजना स्तर)


 Number Of Post 

  • 04


Salary 

  • 23,350/- 39,875/-


Age 

  • आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2024 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होगी


Date

  • 17/12/2024 से 06/01/2025 


Place

  • इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 17/12/2024 से दिनांक 6/21/22 तक सायं 05.00 बजे तक निर्धारित नियम एवं शर्तों के अधीन निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आंमत्रित किये जाते हैं:


Education Qualification

1.1WDT सदस्य यांत्रिकी

  • न्यूनतम-बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) / बी.ई. सिविल / दो वर्षीय रमातकोत्तर डिग्री अथवा डिप्लोमा रूरल टेक्नालॉजी एण्ड मैनेजमेंट विषय में। वांछनीय मृदा एवं जल न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत
  • सरक्षण/वानिकी / शुष्कभूमि कृषि/उद्यानिकी/जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुभव रखने अले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।

2 WDT सदस्य आजीविका

  • न्यूनतम बी. एस. सी.
  • &AHSC (कृषि/वानिकी/उद्यानिकी/मास्य)/BV वांछनीय मृदा एवं जल
  • संरक्षण/वानिकी / शुष्ठभूनि कृषि/उद्यानिकी/उ. अग्रहण क्षेत्र प्रबंधन में अनुमय रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।

3.लेखापाल सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (परियोजना स्तर)

  •  न्यूनतम मान्यता प्राप्तसंस्था से कम्प्यूटर में डिप्लोमा अथवा डिग्री। सामान्य प्रशासन
  • विभाग के पत्र क्रमांक एफ-9-4/ 2005/1/3. दिनांक 07 जून 2007 में उल्लेखित संस्थांओं द्वारा जारी प्रमाण पत्र को ही मान्य किया जायेगा। वांछनीय किसी भी संस्थान से टेली में
  • न्यूनतम 06 माह का डिप्लोमा। किसी भी चार्टड एकाउंटेंट (C.A.) से आर्टिकलशीप का अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता।

Selection Process 

  •  प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जाँच कर जिले की वेबसाईट में मेरिट सूची प्रकाशित किया जाएगा। इसके लिए पृथक से कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।
  • (ब) पात्र-अपात्र की सूची, मेरिट सूची एवं अन्य आवश्यक सूचनाओं का प्रकाशन तथा कौशल परीक्षा (कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा) के संबंध में जानकारी जिले के वेबसाईट में प्रदर्शित किया जाएगा इसके लिए पृथक से कोई पत्राचार नहीं किया जायेगा।
  • (स) दावा आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित समयावधि में आवेदन किया जाना होगा, इसके पश्चात कोई दावा मान्य नहीं होगा।
  • (द) तैयार मेरिट सूची से रिक्त पदों के विरूद्ध 03 गुणा अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की जाँच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा हेतु बुलाया जावेगा।
  • (य) मूल प्रमाण पत्रों की जाँच एवं कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा के उपरांत चयन सूची जारी कर प्रावीण्यता अनुसार नियुक्ति आदेश संबंधित अधिकारी द्वारा जारी किया जावेगा


Rules

  • 11. आवेदन पत्र के साथ प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किये गये छ.ग. का निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है।
  • 12. आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि जिला कोण्डागांव (छ०ग०) में प्राप्त होने के अंतिम तिथिको कार्यालयीन समय सांय 05.00 बजे तक है। समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
  • 13. रोजगार कार्यालय का जीवित्त पंजीयन की प्रति संलग्न करना आवश्यक होगा।
  • 14. शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कमचारी को नियोक्त द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित संलग्न करना होगा।
  • 15. अनुभव प्रमार्ण पत्र के साथ नियोक्ता द्वारा जारी नियुक्ति आदेश पत्र संलग्न करना होगा अन्यथा अनुभव हेतु निर्धारित अंक प्रदाय किया जाना संभव नहीं होगा।
  • 16. नियुक्ति हेतु सिफारिश कराने वाले या किसी भी प्रकार का दबाव डलवाने वाले आवेदक का आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा।
  • 17. उपरोक्त वांछित योग्यता न रखने वाले उम्मीद्वार आवेदन न करें। ऐसे आवेदन पर विचार नही किया जवेगा।
  • 18. अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के निर्धारित स्थान में पासपोर्ट साईज फोटो, हस्ताक्षर व अन्ध अनिवार्य दस्तावेज संलग्न करना होगा।
  • 19. मेरिट सूची में समान अंक प्राप्त होने पर जन्मतिथि को आधार मानकर, अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को प्रावीण्यता में प्राथनिकता दिया जावेगा। समान अंक एवं समान जन्मतिथि होने की स्थिति में, अभ्यर्थी के नाम के अंग्रेजी वर्णमाला (Alphabet) केआधार पर मेरिट निर्धारित किया जायेगा।
  • 20. विज्ञापित पदों की संख्या बढ़ाई या घटायी जा सकती है अथवा विज्ञप्ति निरस्त की जा सकती है। जिसके लिये किसी भी प्रकार का दावा/वाद मान्य नही किया जावेगा।
  • 21. समस्त आवश्यक दस्तावेज आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि (८/८/८) तक का होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन अस्वीकृत कर दिया जायेगा तथा उक्त संबंध में कोई अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि में जारी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
  • 22. आवेदक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज का मूल दस्तावेज से मिलान किया जाएगा। यदि कोई जानकारी अथवा दस्तावेज गलत/असत्त्य पाया जाता है, तो उसकी उम्मीदवारी निरस्त कर दी जावेगी। दस्तावेज में छेड़छाड़ अथवा जाँच में फर्जी पाये जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी।
  • 23. किसी भी तरह की विवाद की स्थिति में कलेक्टर सह अध्यक्ष WCDC जिला कोण्डागांव का
  • निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
  • 24. नियुक्ति की शर्ते तथा आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिले वेबसाईट www.kondagaon.gov.in पर देखा जा सकता है


Note

नियुक्ति की अवधि- 

  • संविदा नियुक्तिएक वर्ष के लिये होगी। WCDC आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा नियुक्त व्यक्ति की उपयुक्तता का गोपनीय प्रतिवेदन द्वारा आंकलन कर सेवा वृद्धि का निर्णय ले सकेगा। संविदा नियुक्ति की अवधि परियोजना समाप्ति पर संविदा नियुक्ति स्वयमेव समाप्त मानी जावेगी।

अवकाश की पात्रता

  •  संविदा पर नियुक्त कर्मचारी को प्रत्येक कैलेण्डर वर्ष में 30 दिनों का आकस्मिक अवकाश तथा 03 दिनों का ऐच्छिक अवकाश की पात्रता की गणना पूर्ण महीनों के लिये अनुपातिक आधार पर किया जावेगा। गणना में अपूर्ण दिवस को आगामी पूर्ण दिवस से पूर्णाकित किया जावेगा। विश्रामावकाश विभागों में कैलेण्डर वर्ष के तात्पर्य 12 माह की वास्तविक सेवा से लगाया जाएगा।

 प्रसूति अवकाश

  • शासन द्वारा संविदा नियुक्त अधिकारी कर्मचारी के लिये निर्धारित प्रसूति अवकाश की पात्रता होगी।
  •  वेतन- उपरोक्त संविदा सेवा में सिर्फ मासिक एकमुश्त राशि देय होगा। इसके अतिरिक्त कोई विशेष वेतन, महंगाई भत्ता, गृह भाड़ भत्ता इत्यादि नही दिया जावेगा तथा संविदा नियुक्ति के अधीन वार्षिक वेतन वृद्धि की पात्रता नहीं होगी।
  • यात्रा भत्ता संविदा नियुक्त व्यक्ति को जिस पद पर नियुक्ति दी गयी है उस पद के समकक्ष शासकीय सेवकों के समान यात्रा भत्ते की पात्रता होगी।


विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File 👈👈👈