Revised Final List - District Panchayat Korba
विषयांतर्गत कार्यालयीन पत्र क्र./4200/PMAY(G)/E32/2024-25 कोरबा, दिनांक 28.11.2024 के द्वारा आवास मित्र / समर्पित मानव संसाधन का संशोधित अनंतिम मेरिट सूची के समस्त कॉलमों का उम्मीद्वारों द्वारा सूक्ष्म अवलोकन कर दिनांक 28.11.2024 से दिनांक 02.12. 2024, समय सायं 5:00 बजे तक आवश्यक दस्तावेज सहित पुनः दावा आपत्ति इस कार्यालय में आमंत्रित किया गया था। दावा आपत्ति निराकरण पश्चात् अंतिम चयन सूची चयन समिति द्वारा अनुमोदन उपरांत कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा तथा कोरबा जिले के शासकीय वेब साईट- www.korba.gov.in में सर्व संबंधितों के अवलोकनार्थ हेतु अपलोड किया गया है।उपरोक्तानुसार संशोधित अंतिम मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थी दिनांक 12/12/2024 तक अपनी उपस्थिति संबंधित जनपद पंचायत में देकर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें।
टीपः- एक से अधिक क्लस्टर में चयनित अभ्यर्थी किसी एक क्लस्टर में कार्यभार ग्रहण करते हुए शेष चयनित वलस्टर हेतु अपने जनपद पंचायत में अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करेंगे।तत्पश्चात् उक्त क्लस्टर के प्रतिक्षा सूची में सम्मिलित अभ्यर्थी को चयन किया जायेगा।
![]() |
Revised Final List - District Panchayat Korba |
आवास मित्र सूची जनपद पंचायत कटघोरा
आवास मित्र सूची जनपद पंचायत करतला
आवास मित्र सूची जनपद पंचायत कोरबा
Follow Us