Type Here to Get Search Results !

CG District Panchayat Korba: Claim Objection Resolution List Released

CG District Panchayat Korba: Claim Objection Resolution List Released

कार्यालयीन ज्ञापन क्रमांक / 3461/ जि.पं./PMAY (G) /भर्ती 2024 कोरबा दिनांक 05.11.2024 द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जिला पंचायत कोरबा में जिला स्तर के जिला समन्वयक-01 पद, सहायक अभियंता - 01 पद, सहायक प्रोग्रामर-01 पद, लेखापाल-01 पद, सहायक ग्रेड-03 01-पद तथा जनपद स्तर के विकासखण्ड समन्वयक-04 पद एवं तकनीकी सहायक-04 पद के स्वीकृत संविदा रिक्त पदों कि पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का जिला स्तरीय चयन समिति के परीक्षण / निराकरण उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों का पुनः संशोधित दावा-आपत्ति (पात्र/अपात्र) मंगाये जाने हेतु लिए गए निर्णय अनुसार दिनांक 13.11.2024 तक प्राप्त दावा आपत्तियों के निराकरण की सूची संशोधित कर प्रकाशन के साथ पुनः संशोधित पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी किया जाकर दावा-आपत्ति दिनांक 09.12.2024 तक आमंत्रित गया था। पुनः संशोधित आमंत्रित दावा-आपत्ति दिनांक 02.12.2024 से 09.12.2024 तक के जितने भी दावा-आपत्ति आवेदन प्राप्त हुये है, उनका चयन समिति के द्वारा किये गये निराकरण की सूचीजिले की वेब साईट- www.korba.gov.in का अवलोकन अभ्यर्थी द्वारा किया जा सकता है एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

CG District Panchayat Korba: Claim Objection Resolution List Released
CG District Panchayat Korba: Claim Objection Resolution List Released

सहायक ग्रेड-3 दावाआपत्ति सूची 

लेखापाल दावाआपत्ति सूची 

सहायक अभियंता दावा आपत्ति सूची 

विकासखंड समन्वयक दावा आपत्ति सूची 

जिला समन्वयक दावा आपत्ति सूची