CG Gaurela Pendra Marwahi Health Department Samvida Vacancy 2024
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जिले स्वीकृति आर.श्री.पी. क अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार CG Gaurela Pendra Marwahi Health Department Samvida Vacancy 2024 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / जिला स्वास्थ्य समिति, जिला-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के अंतर्गत निम्न संविदा पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है जिसका विवरण निम्नानुसार है
![]() |
CG Gaurela Pendra Marwahi Health Department Samvida Vacancy 2024 |
Post Name
- 1.Cummunity Health Officer
- 2.Staff Nurse - SNCU
- 3.Staff Nurse - NBSU
- 4.Staff Nurse UHWC
- 5.Social Worker
- 6.Physiotherapist
- 7.Pharmacist
- 8.Laboratory Technicians
- 9.Laboratory Technicians - DPHL
- 10. Radiographer/ X гау Technician
- 11. MPW (M) - UHWC
- 12.Secretarial Assistant
- 13.Jr Secretarial Assistant
- 14.Jr. Secretarial Assistant-UHWC
- 15.Class 4-UHWC
- 16.Cleaner
Number of Post
- 66
Date
आवेदन करने की
- प्रारंभिक तिथि - 27-12-2024
- अंतिम तिथि - 17-01-2025
Place
- जिला- गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही (छ०ग०) दुर्गा सरोवर के पास, पेण्ड्रा, के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा दिनाँक 17-01-25 को समय शाम 5.00 बजे तक आवेदन पत्र प्रेषित कर सकते हैं।
Salary
- 8,800/- 22,000/-
Age
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष
Education Qualifications
1.Cummunity Health Officer
- BSC Nursing Certificate in community health Integrated course OR Post Basic BSC Nursing Certificate in community health Integrated course & Live Registeration in C.G. Nurses Council Registration
2.Staff Nurse - SNCU
- 1- BSC Nursing OR 2- General Nursing and Midwifery (GNM) Course Live Registration in Chhattisgarh Nursing passed and Registration Council
3.Staff Nurse - NBSU
- 1.BSC Nursing OR 2- General Nursing and passed Midwifery (GNM) Course and Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council
4.Staff Nurse UHWC
- - BSC Nursing/Post Basic B.Sc. Nursing 2- General Nursing and Midwifery (GNM) Course passed and Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council. (Final Merit List Prepared on the basis of order of priority like 1&2
5.Social Worker
- एम. फिल साईकेटिक सोशल वर्क का प्राथमिकता दिया जायेगा यदि उक्त योग्यता न होने की दशा में मॉस्टर आफ सोशल वर्कर (रेगुलर) को प्राथमिकता दिया जायेगा।
6.Physiotherapist
- Bachelor Degree in Physiotherpy (B.P.Τ.) & Live Registration in Physiotheraperpy Council.
7.Pharmacist
- Degree or Diploma in Pharmacy (50%) & Registration in Pharmacy Registration Council C.G.
8.Laboratory Technicians
- BMLT/DMLT course with Registration in Paramedical Council. OR Paramedical course passed in Pathology with Registration in Paramedical Council.
9.Laboratory Technicians - DPHL
- BMLT/DMLT course with Registration in Paramedical Council. OR Paramedical course passed in Pathology with Registration in Paramedical Council
10. Radiographer/ X гау Technician
- 1-10+2 passed with Science Subject 2- X ray Technician/ Rediographar course with Live Registration in CG Paramedical Council.
11. MPW (M) - UHWC
- Must have passed Higher Secondary Examination (10+2) examination with Biology Subject. One Year Diploma in Multipurpose worker Training or Equivalent Training from Training center recognized by the state government with registered in chhattisgarh Paramedical Council
12.Secretarial Assistant
- Graduate with 1 year diploma in Computer Application
13.Jr Secretarial Assistant
- 12th Pass with at least 1 year dimploma in Computer Applications
14.Jr. Secretarial Assistant-UHWC
- 12th Passed with at least 1 year Computer Diploma.
15.Class 4-UHWC
- 10th Passed
16.Cleaner
- 8th Passed
Selection Process
- कौशल परीक्षा हेतु
- शैक्षणिक योग्यता + अनुभव अंक
- अंतिम चयन सूची
Application Process
- यह नियुक्ति माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी।
- 1.2 विज्ञापित पद हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप व उक्त पदों की भर्ती के संबंध में सामान्य शर्ते व दिशा निर्देश एवं चयनित उम्मीदवारों की सूची तथा नर्ती संबंधी अन्य जानकारियां समय-समय मे जिले की वेबसाइट https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in/ से देखी व डाउनलोड की जा सकेगी एवं अन्य किसी माध्यम से सूचना नहीं दिया जायेगा। समयानुसार अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी।
- 1.3 आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित समस्त दस्तावेज कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला- गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही (छ०ग०) दुर्गा सरोवर के पास, पेण्ड्रा, के पते पर रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा दिनाँक 17-01-25 को समय शाम 5.00 बजे तक आवेदन पत्र प्रेषित कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। 1.4 निर्धारित तिथि व कार्यालयीन समय उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।
- 1.5 विज्ञापित रिक्त पद हेतु प्रस्तुत आवेदन के लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम, संवर्ग स्पष्ट लिखा होना चाहिए। लिफाफे के ऊपर पद का नाम उल्लेखित नहीं पाये जाने की स्थिति में आवेदन को
- मान्य/अमान्य करने का अधिकार जिला चयन समिति को होगा। 1.6 अभ्यर्थी छ०ग० का मुल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- 1.7 अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जाएंगे। प्रत्येक आवेदक को चाहिए की विज्ञापन में दिए गए निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी देखकर एवं सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें। यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण या त्रुटीपूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी। त्रुटि अथवा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिए आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा।
- 1.8 उपरोक्त पदो पर आवेदन के समय समस्त शैक्षणिक दस्तावेज मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल/संस्था/ विश्वविद्यालय से निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं कम्प्यूटर से संबंधित डिग्री/डिप्लोमा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से होना अनिवार्य है।
- 1.9 आवेदन के साथ अनिवार्य / वांछित शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की पूर्ण अंकसूची की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। 1.10 आवेदक एक से अधिक पदों के लिये आवेदन कर सकते है किन्तु पृथक-पृथक से आवेदन व शुल्क प्रस्तुतकरना होगा, एक लिफाफा में 02 या अधिक आवेदन पाये जाने पर 01 ही आवेदन को मान्य किया जावेगा, जिसके लिए अभ्यर्थी द्वारा किया गया कोई दावा मान्य नही होगा।
- शैक्षणिक योग्यता अनुभव अंक कौशल / साक्षात्कार अंक
Required Documents
- आठवीं की अंकसूची।
- दसवीं की अंकसूची।
- बारहवीं की अंकसूची।
- स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची।
- संबधित डिग्री।
- मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर की डिप्लोमा/डिग्री की अंकसूची।
- संबधित काउंसिल / मण्डल का पंजीयन प्रमाण पत्र।
- सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र।
- मूल निवास प्रमाण पत्र।
- दिव्यांग प्रमाण पत्र। (यदि हो तो)
- अनुभव प्रमाण पत्र । (यदि हो तो)
- वर्तमान नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र (लागू हो तो)।
- पहचान पत्र (आधार/वोटर कार्ड/पैन कार्ड/डायविंग लाइसेंस/अन्य)
Rules
- 11.1. संविदा कर्मचारी द्वारा नियुक्ति आदेश प्राप्त होने के पश्चात् नियुक्ति प्राधिकारी के साथ राशि रू. 50/- के गैर न्यायिक बंध पर अनुबंध निष्पादित किया जाना होगा। अनुबंध के निष्पादन पर होने वाला व्यय चयनित अभ्यर्थी द्वारा वहन किया जायेगा।
- 11.2. नियोक्ता के साथ करार पत्र (संविदा पत्र) निष्पादन करना अनिवार्य होगा।
- 11.3. विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत कर अपात्र की श्रेणी में रखा जावेगा तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जायेगा।
- 11.4. दावा आपत्ति आवेदन हेतु दावा आपत्ति मंगाये जाने के समय निर्धारित प्रारूप जारी किया जावेगा। उक्त निर्धारित प्रारूप में ही दावा आपत्ति स्वीकार किये जायेंगे। दावा आपत्ति हेतु निर्धारित तिथि के बाद किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।
- 11.5. दावा आपत्ति में किसी भी प्रकार के नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जायेगा। मूल आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों के आधार पर दावा आपत्ति निराकरण की कार्यवाही की जावेगी एवं दावा आपत्ति में केवल लिपिकीय त्रुटि का ही सुधार किया जायेगा।
- 16. विज्ञापन व भर्ती प्रक्रिया के समय तथ्यात्मक / लिपिकीय / रिक्तियों/ टंकन आदि संबंधित त्रुटि सुधार किया जा सकेगा, जिसकी सूचना विधिवत प्रकाशित किया जावेगा।
- 11.7. नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जावेगी। 11.8. भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाली किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार जिला स्तरीय चयन समिति को होगा।
- 11.9. विज्ञापित पदों की संख्या में किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन नहीं किया जावेगा। विशेष कारणों से विज्ञापित पद अथवा संपूर्ण विज्ञापन को निरस्त करने का अधिकारी चयन समिति को होगा।
- 11.10. आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों का विवरण आवेदन पत्र में उल्लेख करना अनिवार्य है।
- 12. योग्य उम्मीदवार नहीं होने की दशा में चयन समिति द्वारा भर्ती निरस्त कर पुनः पद विज्ञाप्ति कराया जा सकता है।
- 13. ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवायें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / किसी भी शासकीय / अध्र्ध्व शासकीय विभाग/ शासन द्वारा वित्त पोषित संस्था द्वारा अनुशासनहीनता / वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार के कारण से सेवा समाप्त की गई है, उन्हें अपात्र उम्मीदवार की श्रेणी में रखा जावेगा।
- 14. विज्ञाप्ति पदों में बैकलाग पद शामिल है।
- 15. भर्ती एवं सेवा अवधि के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जारी "मानव संसाधन नीति 2018" एवं मानव संसाधन नीति 2018 के यथासंभव संशोधित नियमों तथा उच्च कार्यालय द्वारा समय समय पर जारी दिशा-निर्देश आदि मान्य होगें।
Follow Us