Type Here to Get Search Results !

गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही EDM संविदा पद के लिए अंतिम पात्रता एवं साक्षात्कार हेतु सूची जारी

Final Eligibility and Interview List Released for EDM Post After Claim-Objection Process

कार्यालय कलेक्टर, जिला- गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही (छ.ग.) के पत्र क्रमांक 3732/स्था. / वित्त-1/2024 गौरेला पेण्ड्रा-मरवाही दिनांक 14.11.2024 के तहत कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष ई-गवर्नेस समिति में रिक्त ई-जिला प्रबंधक (e-District Manager) नियुक्ति हेतु विज्ञापन का प्रकाशन किया गया Final Eligibility and Interview List Released for EDM Post After Claim-Objection Process जिसमें दावा आपत्ति के निराकरण के उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जा रहा है व विज्ञापन में वर्णित शर्तों के आधार पर 01:20 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किये जाने का लेख किया गया था। चूंकि दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात पात्र अभ्यर्थियों की संख्या 8 है। अतः पात्र अभ्यर्थियों का दस्तावेज परीक्षण एवं साक्षात्कार हेतु दिनांक 30.12.2024 दिन सोमवार को कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) के सभा कक्ष में समय 11:00 बजे पूर्वान्ह में आमंत्रित किया जाता है।

संलग्नः अंतिम पात्रता सूची एवं साक्षात्कार हेतु मेरिट सूची।

नोट- साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थी अपने समस्त आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति और 01 सेट स्व-प्रमाणित छायाप्रति के साथ साक्षात्कार कक्ष में 01 घंटा पूर्व उपस्थित होवें, साक्षात्कार के पूर्व दस्तावेज परीक्षण किया जावेगा। निर्धारित समय पर अनुपस्थित रहने की दशा में साक्षात्कार हेतु मान्य नहीं किया जावेगा।

Final Eligibility and Interview List Released for EDM Post After Claim-Objection Process



DOWNLOAD PDF 👈👈👈