CG eDM Recruitment: Eligible and Ineligible List Published Gaurela Pendra Marwahi
कार्यालय कलेक्टर, जिला- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) के पत्र क्रमांक 3732/स्था. / वित्त-1/2024 गौरेला पेण्ड्रा मरवाही दिनांक 14.11.2024 के तहत कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष ई-गवर्नेस समिति में रिक्त ई-जिला प्रबंधक (e-District Manager) नियुक्ति हेतु विज्ञापन का प्रकाशन किया गया था, जिसमें निर्धारित तिथि व समय तक प्राप्त आवेदनों से पात्र व अपात्र सूची का प्रकाशन किया जा रहा है। CG eDM Recruitment: Eligible and Ineligible List Published Gaurela Pendra Marwahi उक्त सूची अनुसार अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति आवेदन दिनांक 10.12.2024 से 16.12.2024 तक समय संध्या 5.00 बजे तक कार्यालय के पते पर केवल रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं।
Follow Us