Type Here to Get Search Results !

जशपुर में निकली मेहमान प्रवक्ताओं पदों पर संविदा भर्तियां

CG Jaspur Guest Lecturer Samvida Recruitment 2024

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, छ०ग० अटलनगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों के अनुसरण में जिला जशपुर छ०ग० में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पद के विरुद्ध विभिन्न व्यवसायों/विषयों के लिए प्रशिक्षण सत्र 2024-2025 में प्रशिक्षण सम्पन्न कराने हेतु मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारुप में इच्छुक आवेदक के द्वारा विज्ञप्ति क्रमांक/औ.प्र.सं./ पत्थल/स्था/मैप्र/वि/2024/780/ पत्थलगाँव दिनाँक 23.10.2024 के तहत दिनाँक 06/11/2024 शायं 05.00 बजे आवेदन आमंत्रित किया गया था, CG Jaspur Guest Lecturer Samvida Recruitment 2024 जिसमे अंतिम तिथि में वृद्धि कर आवेदन पुनः दिनाँक 23/12/2024 को प्रातः 10 बजे से शायं 04.00 बजे तक संस्था में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र, नोडल अधिकारी/प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगाँव, जिला जशपुर (छ०ग०) में जमा करें। स्पीड पोस्ट / रजिस्टर डाक के माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

CG Jaspur Guest Lecturer Samvida Recruitment 2024
CG Jaspur Guest Lecturer Samvida Recruitment 2024


Post Name 

  • Guest Lecturer 


 Number Of Post 

  • 03


Salary 

  • 15000/-


Age 

  • न्यूनतम 18 वर्ष


Date & Place

  • 23/12/2024 को प्रातः 10 बजे से शायं 04.00 बजे तक संस्था में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र, नोडल अधिकारी/प्रशिक्षण अधीक्षक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगाँव, जिला जशपुर (छ०ग०) में जमा करें। स्पीड पोस्ट / रजिस्टर डाक के माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा


Education Qualification

1.वर्कशॉप बौल्कुलेशन एण्ड साईस एवं इंजिनियरिंग ड्राईग

  • १) मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पद्धति से वो अभा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण,
  • २) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से नैकेनिकल इंजीनियरिंग में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण.
  • 3) अभ्यार्थी से डीजीटी के उच्य प्रशिक्षण संस्थाओं से (ए.टी.आई/सी टीआई/सीआई.टी.एस./एनबीटीआई/आर-वीटीआई/आई टॉट) से उत्र्तीण हो

2.कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटेनेंस

  • 1.मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ही अपना समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण
  • 2) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्युटर साईस/कम्प्युटर एप्लीकेशन /आई ई टी/इलेक्ट्रानिक में स्नातकोत्तर की उपाधि।
  • 3) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी वोकेशनल / अनियंत्रिकी में स्नातक/ कम्प्यूटर साइंस टेक्नालॉजी में स्नातक/आई ई टी / इलेक्ट्रानिक एण्ड जंम्यूनिकेशन में स्नातक की उपामि।
  • 4) मान्यता प्रापत विश्वविद्यालय से कम्प्युटर से कम्प्युटर साईस / आई ईटी/ इलेक्ट्रानिक एण्ड जेन्यूनिकेशन में डिप्लोना।
  • 5) अभ्यर्थी, संबंधित व्यवसाय कम्प्युटर हार्डवेवर पृष्द्ध नेटवर्क में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय वनाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमागा पत्र/राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राज्य व्यासाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र।
  • अध्यार्थी जो बीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थाओं से (ए.टी आई/सी.टीआई/सी.बाई.टी.एस./एन.बी.टी आई/आर-बी.टी.आई / आई टॉट) से उत्र्तीणम हो।


Selection Process 

  • प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकि योग्यता के प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी। इस पद हेतु अनुभव आवश्यक नहीं है।
  • 2. जिन पदों के लिये सी.टी.आई.ए.टी.आई. आवश्यक है उन पदों के लिये एक वर्षीय सी.टी.आई. /९.टी.आई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र चारी अभ्यर्थियों को मेरिट सूची में प्राथमिकता देते हुए उनके
  • तकनीकी योग्यता (परीक्षा) की अंकसूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
  • . सी.टी.आई./ए.टी.आई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित 3 तकनीकी योग्यता धारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी।

Rules

  • . वांछित प्रमाण पत्र एवं अंक सूची की छाया प्रति अभिप्रमाणित सहित आवेदन पत्र दिनांक 2312.2024 प्रातः 10 बजे से शायं 4 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय नोडल अधिकारी / प्रशिक्षण अधीक्षक, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पत्थलगाँव, जिला जशपुर (छ०ग०) पिन कोड 496118 में अनिवार्य रूप से जमा करें03. आवेदन पत्र में आवेदक अपना मोबाईल नंबर सही एवं स्पष्ट भरे। दिये गये मोबाईल नंबर
  • पर संपर्क न हो पाने की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगें। 04. उन्मीदवार को छ.ग. का निवासी होना अनिवार्य है. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • सलग्न करना होगा। 05. आवेदन पत्र रिक्त पदों के विरुद्ध संस्थावार / व्यवसाय/विषयवार अलग-अलग जमा करना होगा। अर्थात एक ही व्यवसाय के लिये अलग-अलग संस्था में आवेदन के लिये अलग-अलग आवेदन करना होगा।
  • 06. अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटि पूर्ण होने के कारण निरस्त किये गये आवेदन के संबंध में उम्मीदवार को कोई सूचना नहीं दिया जावेगा तथा ऐसे आवेदनों को अमान्य कर दिया जावेगा।
  • 07. इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होंगे, एवं अवकाश की कोई पात्रता नहीं हैं, शासकीय सेवा हेतु किसी भी प्रकार का कोई दावा मान्य नहीं होगा।
  • 08. चयन नेरिट के आधार पर होगा, चयन सूची संस्था के सूचना पटल पर चस्पा की जावेगी, चयनित्त आवेदकों की नियुक्ति पत्र नहीं दिया जावेगा, दूरभाष आदि द्वारा सूचना के आधार पर आमंत्रण स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न करना होगा।
  • 09. मेहमान प्रवक्ताओं की चयन सूची एवं प्रतिक्षा सूची प्रदर्शित हो जाने के दिनोंक से 05 दिवस तक मुख्य सूची के उम्मीदवार को कार्य पर उपस्थित होने का अवसर दिया जावेगा। उसके बाद 05 दिवस तक प्रतिक्षा सूची के सरल क्रमांक 01 को अवसर दिया जावेगा, इसी कम से प्रतिक्षा सूची के अन्य आवेदकों को अवसर दिया जावेगा, अभ्यार्थी को चयन की सूचना प्राप्त होने उपरान्त उनके कार्य ग्रहण करने में असमर्थता व्यक्त की जाती है तो उक्त 05 दिवस का समय लागू नहीं होगा। प्रतिक्षारत अभ्यार्थी को सूचित किया जावेगा।
  • 10. शासन द्वारा रिक्त पदों के विरूद्ध संविदा/नियमित/स्थानांतरित कर्मचारी की पद की स्थापना होने अथवा सेवा संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर मेहमान प्रवक्ता की यह नियुक्ति स्वयमेव समाप्त हो जावेगी।
  • 11. चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराने हेतु आवश्यकतानुसार या अधिकतम एक प्रशिक्षण सत्र के लिए ही जामंत्रित किया जावेगा।
  • 12. मेहनान प्रवक्ता द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्य संतोषप्रद नहीं होने अथवा आचरण संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में उसे सुनवाई का अवसर देते हुये स्पष्ट कारण दर्शाते हुये उसे प्रशिक्षण में जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय संबंधित प्राचार्य / संस्था प्रमुख द्वारा लिया जा सकेगा।
  • 13. संचालक, रोजगार एवं प्रशिक्षण, छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार पढ़ाने / प्रशिक्षण देने हेतु प्रति पीरियड 140/- (एक सी चालीस रूपये) की दर से अधिकतम 5 घंटे प्रति कार्य दिवस हेतु मानदेय दिया जायेगा, जो अधिकतम 15000/- (पंद्रह हजार रूपये) प्रतिमाह होगा।
  • 14. आवेदक की आयु दिनांक 01.08.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष होना अनिवार्य है। 15. रिक्त पदों की संख्यामें आवश्यकता अनुसार कमी या वृद्धि अथवा समाप्त भी की जा सकती है।
  • 16. मेहमान प्रवक्ता हेतु शासन द्वारा निर्धारित मद में बजट उपलब्ध होने पर ही मानदेय भुगतान किया जावेगा।
  • 17. यदि किसी आवेदक का चयन किसी एक से अधिक संख्या / व्यवसायों / विषयों के लिए हो जाता है, तो उसको किसी एक संस्था / व्यवसायों विषयों के लिए कर्तव्य पर उपस्थित होने के बाद अन्य संस्था/व्यवसायों विषयों का चयन स्वमेव निरस्त समझा जावेगा।
  • 18. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), क्षेत्रीय कार्यालय, अंबिकापुर क्षेत्र, सरगुजा का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।


विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File 👈👈👈