Type Here to Get Search Results !

जिला एवं सत्र न्यायालय महासमुन्द में निकली सीधी भर्तियां

CG Mahasamund District Court Government Job

जिला एवं सत्र न्यायालय महासमुन्द (छ0ग०) के अन्तर्गत रिक्त स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (हिन्दी), सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष पद एवं वाहन चालक के निम्नांकित पदों पर सीधी भर्ती किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :-

CG Mahasamund District Court Government Job
CG Mahasamund District Court Government Job

Post Name 

  • 1स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (हिन्दी
  • 2सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष पद
  • 3वाहन चालक


 Number Of Post 

  • 16


Salary 

1- स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (हिन्दी

  • मैट्रिक्स के लेबल-7 (28700-91300) रूपए, ग्रेड वेतन 2800/-

2- सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष पद

  • मैट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000) रूपए, ग्रेड वेतन 1900/-

3- वाहन चालक

  •  मैट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000) रूपए, ग्रेड वेतन 1900/-


Age 

  • न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष1

Date

आवेदन करने की 

  • प्रारंभिक तिथि - 13-12-2024 
  • अंतिम तिथि: - 04/01/2025  


Place

  • कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महासमुन्द (छग), पिन कोड नं.-493445

Education Qualification

1- स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (हिन्दी

  • (i) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
  • (३) मान्यता प्राप्त शीघ्रलेतन तया मुद्रलेशन बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र ।
  • iii) अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्दी मुद्रलेखन का ज्ञान होना चाहिए। (
  • (iv) अभ्यर्थी को कम्प्युटर एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी होनी चाहिए।
  • (v) यह अपेक्षित है कि अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ी (बोली) स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए

2- सहायक ग्रेड-3 के समकक्ष पद

  • (i) किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।
  • (ii) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से कम्प्युटर में एक वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण हो ।
  • (iii) अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान होना चाहिए।
  • (iv) मह अपेक्षित है कि अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा
  • (बोली) का ज्ञान होना चाहिए।

3- वाहन चालक

  • (1) किसी भी राज्य शासन के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से आठवी कक्षा उत्तीर्ण हो।
  • (ii) परिवहन/कामर्शियल वाहन चालक की वैध अनुज्ञप्ति (लाईसेंस) धारण करता हो तथा सभी प्रकार के वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। (वाहन मैकेनिकों को प्राथमिकता दी जावेगी)
  • (ii) स्वस्थ होना चाहिए।
  • (iv)  अपेक्षित है कि अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए


Application Process 

  • आवेदन पत्र बंद लिफाफे में भेजें, जिस पर पद का नाम और वर्ग स्पष्ट रूप से लिखा हो।
  • पता: कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, महासमुन्द (छ.ग.), पिन-493445।
  • नीले बॉल पेन/डॉट पेन से आवेदन पत्र भरें।
  • एक आवेदन पत्र में केवल एक पद के लिए आवेदन करें।
  • अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन पत्र भेजें।


Recruired Document 

  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र।
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र।
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।


Selection Process 


1. मेरिट सूची तैयार करना:

  • स्नातक परीक्षा के अंकों के आधार पर वर्गवार मेरिट सूची बनेगी।
  • रिक्त पदों के 10 गुना उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

2. कौशल परीक्षा:


1.स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (हिन्दी):

  • 5 मिनट का श्रुतलेख (100 शब्द प्रति मिनट) टाइप करना होगा।
  • परीक्षा में 500 अंक, प्रत्येक गलती पर 1 अंक काटा जाएगा।

2.सहायक ग्रेड-3:के समकक्ष पद

  • 250 शब्दों (हिन्दी व अंग्रेजी) का गद्यांश 15 मिनट में टाइप करना होगा।
  • परीक्षा में 250 अंक, प्रत्येक गलती पर 1 अंक कटेगा।

3.वाहन चालक:

  • दक्षता/अनुभव के आधार पर 50 अंकों की परीक्षा।

3.चयन सूची

3.कौशल/दक्षता कौशल परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर चयन हेतु योग्य उम्मीद्वारों की श्रेणीवार/वर्गवार तथा अलग से प्रावीण्य सूची तैयार की जाएगी


विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File 👈👈👈