CG Job Vacancy | Khairagarh Chhuikhadan Gandai Dawa Apatti List
मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन हेतु संविदा स्वीकृत पदों में नियुक्ति हेतु पात्र/अपात्र सूची प्रकाशित करने के संबंध मे।
भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव हेतु अम्ब्रेला योजना "मिशन शक्ति" की शुरूवात की है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब (DHEW) स्थापित किया गया है, CG Job Vacancy | Khairagarh Chhuikhadan Gandai Dawa Apatti List List जिसमें कुल 08 स्वीकृत संविदा पदों (जिला मिशन समन्वयक, जेण्डर विशेषज्ञ, वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ, कार्यालय सहायक, डाटा एण्ट्री ऑपरेटर PMMVY मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ हेतु दिनांक 05.10. 2023 से 23.10.2023 तक डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त प्राप्त आवेदनो का पात्र/अपात्र सूची चयन समिति के द्वारा तैयार किया गया है। पात्र/अपात्र सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाइट https://s351ef186e18dc00c2d31982567235c559.s3waas.gov.in/ पर देखी जा सकती है।
अतः ऐसे अभ्यर्थी जिनको कोई आपत्ति हो वे इस संबंध में दावा/आपत्ति दिनांक 23.12.2024 तक सांय 5.30 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर / पंजीकृत डाक द्वारा कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी जिला खैरागढ छुईखदान-गंडई में प्रस्तुत की जा सकेंगीं। निर्धारित तिथि पश्चात् प्रस्तुत दावा/आपत्ति पर चयन समिति के द्वारा विचार नही किया जायेगा
![]() |
CG Khairagarh Chhuikhadan Gandai Dawa Apatti List |
Follow Us