CG Job Vacancy Health Department Dakshin Bastar Dantewada Samvida Recruitment
दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत निकली संविदा भर्ती
कार्यालय, कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा का प्रशासकीय स्वीकृति आदेश कमांक /240165030213 / दिनांक 23.08.2024 के परिपालन में कार्यालय उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, CG Job Vacancy Health Department Dakshin Bastar Dantewada Samvida Recruitment जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ०ग०) के स्थापनान्तर्गत शल्यज्ञ किया कक्ष एवं डायकनोस्टिक सुविधा कक्ष के अन्तर्गत एक्स-रे आपरेटर की पर एक मुस्त वेतन राशि रू0 18,000/- प्रतिमाह पर 1 वर्ष हेतु संविदा के भर्ती हेतु पात्रता रखने वाले आवेदको से मूल प्रमाण पत्र सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आवेदन पत्र दिनांक 31/12/2024 तक आमंत्रित किये जाते हैं। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है।
![]() |
CG Job Vacancy Health Department Dakshin Bastar Dantewada Samvida Recruitment |
Post Name
- एक्स-रे आपरेटर
Number of Post
- 01
Date
- 09-12-2024 से 31-12-2024
Salary
- 18,000/-
Age
- 18 - 35 वर्ष
Education Qualifications
- 1.12 वीं कक्षा उत्तीर्ण (विज्ञान विषयों के साथ)
- 2. बीएससी (मेडिकल इमेंजिंग टेक्नोलॉजी), बीएससी (रेडियोग्राफी), या समकक्ष डिग्री
Selection Process
- 1. उक्त पदों पर 01 वर्ष के लिये संविदा नियुक्ति दी जावेगी एवं मानदेय रू0 18,000/- मात्र एकमुश्त देय होगा।
- 2. दंतेवाड़ा जिले के मूल निवासी को ही प्राथमिकता दी जावेगी। एवं जिले में योग्य उम्मीदवार नही होने की स्थिति में अन्य जिले की उम्मीदवारों के आवेदनों पर विचार की जा सकेगा।
- 3. जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन अनिवार्य होगा। दंतेवाड़ा जिले के मूल निवासी को ही प्राथमिकता दी जावेगी। एवं जिले में योग्य उम्मीदवार नही होने की स्थिति में अन्य जिले की उम्मीदवारों के आवेदनों पर विचार की जा सकेगा।
- 3. जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन अनिवार्य होगा।
- 4. शैक्षणिक योग्यता एवं समकक्ष कार्य के अनुभव के आधार पर आवेदकों का चयन किया जावेगा।
- 5. उक्त नियुक्तियां कलेक्टर व्दारा गठित समिति के माध्यम से किया जावेगा, शात्तकीय नियंत्रण जिला स्तर पर उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, जिला दन्तेवाड़ा होंगे।
- 6. प्रतीक्षा सूची वैद्यता 01 वर्ष की होगी इस समयावधि में स्वीकृत नये पद अथवा त्याग पत्र या किसी भी कारण से रिक्त होने वाले पदों को इसी प्रतीक्षा सूची से भरा जा सकेगा।
- 7. छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के कर्णडका 15 की अन्य शर्ते लागु होगी।
- . नियुक्ति शर्तों में शिथलीकरण का अधिकार जिला समिति को होगा। 8
- 9. आवेदन पत्र के साथ 5/- का टिकट सहित दो लिफाफा एवं समस्त दत्त्तावेजों को अच्छी तरह से नस्तीबद्ध किया जावे तथा पृष्ठ क्रमांक भी अंकित करें, आवेदन पत्र निर्धारित कन में ही व्यवस्थित रखें जैसे (1. आवेदन पत्र, 2. शैक्षणिक योग्यता, 3. अनुभव प्रमाण पत्र, 4. निवास प्रमाण पत्र, 5. जाति प्रमाण पत्र. 6. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, 7. अन्य प्रमाण पत्र 8. लिफाफा)।
- 10. आवेदन पत्र के उपर आवेदित पद का पदनाम/जाति वर्ग एवं स्वयं का पता स्पष्ट रूप से अंकित किया जावे।
- 11. अभ्यार्थी को आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो राजपत्रित अधिकारी/स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकाना होगा। एवं आवश्यक प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करें।
- 12. प्रशासकीय कारणों से अधिसूचित रिक्तयों में घटाया बढ़ाया जा सकता है। या निरस्त भी किया जा सकता है।
- 13. शासकीय / अर्धशासकीय संस्था एवं निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को उन संस्थाओं के नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना आवश्यक होगा, अन्यथा आवेदन विचारणीय नही होगा।
- 14. दिनांक 01.01.2025 के स्थिति में न्युनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए, शासन द्वारा समय समय पर आयु सीमा में दी गई छुट का प्रवाधान होगा।
- 15. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन पत्र के सम्बध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नही दी जावेगी। प्रत्येक आवेदकों को चाहिए की विज्ञापन में दिये गये दिशा निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी देखकर एवं सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें। यदि आवेदन पत्र में किसी भी जानकारी अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण दी जाती है तो अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकेगा।
- 16. भर्ती प्रकिया के दौरान होने वाली की भी विवाद पर अंतिम निर्णय लेने का सर्व अधिकार अध्यक्ष, चयन समिति जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाडा का होगा।
विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File
Follow Us