Gariyaband PMAY-G: Technical Assistant & DEO Eligibility List and Claim Objections
कार्यालयीन विज्ञापन क्र. 3553/PMAY-G/एफ-65/ 2024-25 गरियाबंद दिनांक 26.09.2024 द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत "डाटा एन्ट्री ऑपरेटर" पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों से बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच / परीक्षण उपरांत पात्र/अपात्र की सूची निम्नानुसार है:-उपरोक्तानुसार पात्र/अपात्र आवेदन पत्रों की सूची जिला गरियाबंद की वेबसाईट www.gariaband.gov.in में अपलोड किया गया है।Gariyabandh PMAY-G: Technical Assistant & DEO Eligibility List and Claim Objectionsउक्त के संबंध में दावा आपत्ति दिनांक 27.12.2024 तक कार्यालयीन समय शाम 5:30 तक कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गरियाबंद में बंद लिफाफे में जिसके ऊपर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, दावा आपत्ति अभ्यर्थी का नाम अंकित हो स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किया जा सकता है।-
![]() |
Gariyabandh PMAY-G: Technical Assistant & DEO Eligibility List and Claim Objections |
Follow Us