CG Job Vacancy Dantewada | Livelihood College Samvida Recruitment
दन्तेवाड़ा में निकली विभिन्न पदों पर संविदा भर्तियां
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज दन्तेवाड़ा में Hostel Suprintendent cum office assistant, office assistant, operator cum Anchor for Dantewada on Air की नियुक्ति कलेक्टर दर पर स्थानीय भर्ती किया जाना है।CG Job Vacancy Dantewada | Livelihood College Samvida Recruitment निर्धारित शैक्षणिक एवं तकनीकि योग्यता अनुसार आवेदन आमंत्रित किया जाता हैं। विवरण निम्नानुसार है:-
![]() |
CG Job Vacancy Dantewada | Livelihood College Samvida Recruitment |
Post Name
- 1Hostel Suprintendent cum office assistant (Boys hostel) Collector rate
- 2office assistant Collector rate
- 3operator cum Anchor for Dantewada on Air
Number Of Post
- 03
Salary
- Collector Rate
Age
- 18 से 40 वर्ष
Date
- 11-12-2024 से 19-12-2024
Place
- 20. वाक इन इंटरव्यू की तिथि 19/12/2024 को प्रातः 10:00 बजे जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा आयोजित किया जावेगा। शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव संबंधी सम्पूर्ण दस्तावेज की मूल प्रति के साथ एक सेट प्रतिलिपि के साथ उपस्थित होवे।
Selection Process
- वाक इन इंटरव्यू
Education Qualification
1Hostel Suprintendent cum office
- assistant (Boys hostel) Collector rate
- Graduation with 50% marks
- 1 year diploma course in data entry operator or programming-50%
- 3 years experience in Data entry operator or Assistant grade
2office assistant Collector rate
- 12th pass minimum 60%
- 1 year diploma course in data entry operator or programming-60%
- 3 years experience in Data entry operator or
- Assistant grade
3operator cum Anchor for Dantewada on Air
- Minimum-12th pass minimum 50% Preferable- Graduation Desirable- having anchoring skill and computer knowledge
Rules
- 1. आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतक 40 वर्ष होना चाहिए, शासन द्वारा समय-समय में जारी आयु सीमा में छूट का प्रावधान रहेगा। आयु की गणना वर्ष 01.11.2024 के अनुसार होगी।
- 2. दन्तेवाड़ा जिले के स्थीनय उम्मीदवार को प्रथमिता दिया जावेगा।
- 3. दन्तेवाड़ा जिले का रोजगार पंजीयण अनिवार्य है।
- 4. पदों की संख्या परिवर्तनीय है। आवश्यकता के आधार पर किया जावेगा ।
- 5. सरल कमांक 1 के पद के कर्मचारियों को निर्धारित छात्रावास में निवासरत रहकर कार्य करना होगा। एवं लाईवलीहुड कॉलेज में कार्यालयीन कार्य करना होगा।
- 6. यह भर्ती पूर्णतः अस्थाई है, तथा यह 1 वर्ष के लिए होगा आवश्यकता के आधार पर कार्य का आकंलन कर सेवा अवधि आगे बढ़ाने का निर्णय संस्था प्रमुख द्वारा कलेक्टर महोदय के अनुमोदन उपरांत लिया जावेगा। एक वर्ष की समाप्ति पर सेवा अवधि समाप्त मानी जायेगी ।
- 7. यह एक अस्थाई भर्ती है चयनित अभ्यर्थी द्वारा भविष्य में स्थाई नौकरी की मांग नहीं की जा सकेगी।
- 8. शैक्षणिक / तकनीकी अर्हता, अनुभव प्रमाण पत्र, आयु आदि के प्रमाण हेतु संबंधित प्रमाण पत्र स्वयं द्वारा अभिप्रमाणित प्रतियां संलग्न करना आवश्यक है।
- 9. आवेदन पन्त्र में असत्य जानकारी देने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा, साथ ही नियमानुसार आवेदक के विरूद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी
- 10. अनुभव प्रमाण पत्र सक्षम प्राधिकारी द्वारा उनके लेटरहेड में जारी किये गए होने चाहिए।
- 11. शासकीय, अर्द्धशासकीय, स्वशासी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपने नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
- 12. आवेदक द्वारा दिये गये अनुभव की जाँच कराई जायेगी, जाँच में किसी भी प्रकार से गलत जानकारी प्राप्त होने की स्थिति में आवेदक का आवेदन पत्र अमान्य किया जायेगा।
- 13. आवेदक अपनी अर्हताएं, संबंधित अनुभव की जांच स्वयं कर लें एवं विज्ञापित पद के लिये निर्धारित अर्हताएं, अनुभव एवं शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन करेंचयन एवं सेवा के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर या असत्य जानकारी आदि दिये जाने पर आवेदन / नियुक्ति निरस्त कर दिया जावेगा जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
- 14. संपूर्ण चयन प्रकिया के दौरान सभी मामलों में नियोक्ता का निर्णय सर्वमान्य होगा।
- 15. आवेदन के साथ सभी संलग्न सहपत्रों का अनिवार्य रूप से अलग से विवरण देंवे तथा सावधानी पूर्वक अच्छे से सभी प्रमाण पत्र संलग्न कर उसकी जांच कर लें।
- 16. आवेदन संलग्न निर्धारित प्रारूप में ए-4 पेपस साईज में ही किया जावे।
- 17. प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन किया जाना अनिवार्य है। अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा एवं आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
- 18. आवदेक द्वारा पंजीयन, दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार समय सारणी-
- अवेदन पंजीयन का समय प्रातः 10.00 से दोपहर 12.00 बजे तक दस्तावेज सत्यापन का समय दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक साक्षात्कार का समय दोपहर 2.00 बजे से 5.30 बजे तक
- 20. वाक इन इंटरव्यू की तिथि 19/12/2024 को प्रातः 10:00 बजे जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा आयोजित किया जावेगा। शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव संबंधी सम्पूर्ण दस्तावेज की मूल प्रति के साथ एक सेट प्रतिलिपि के साथ उपस्थित होवे।
Follow Us