CG Job Vacancy 2024 | ZP Durg: Test & Interview List for PMAY-G
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का आदेश क्रमांक/एफ 3-1/22-2/2024 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 29.08.2024 में दिए गए स्वीकृति के आधार पर संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण विकास भवन, प्रथम तल, सेक्टर-19, नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर अटल नगर का पत्र क्र./1251/PMAY-G/स्था/31/2024 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 20.09 2024 माध्यम से प्राप्त निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिला पंचायत के पत्र कमांक 2744 दिनांक 30.09.2024 के अनुसार लेखापाल, सहायक ग्रेड-03 एवं जनपद पंचायतों में विकासखण्ड समन्वयक, तकनीकी सहायक एवं डाटा एन्ट्री आपरेटर के संविदा रिक्त पद पर भर्ती हेतु वांछित अर्हताधारी एव इच्छुक अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति दिनाक 06.12.2024 तक मंगाया गया था, जिसमें 97 अभ्यर्थियों द्वारा आपत्ति किया गया था, CG Job Vacancy 2024 | ZP Durg: Test & Interview List for PMAY-Gजिनका निराकरण पश्चात् प्रवर्गवार 1:15 एवं लेखापाल के पद हेतु अंतिम दो अभ्यर्थियों का समान अंक होने के कारण 1:16 में दिनांक 15.12.2024 को लिखित परीक्षा उदय प्रसाद उदय शासकीय पालिटेक्निक कॉलेज दुर्ग एवं साक्षात्कार जिला पंचायत दुर्ग के सभागार में दिनांक 17.12.2024 को आयोजित है। विवरण निम्नानुसार है
![]() |
CG Job Vacancy 2024 | ZP Durg: Test & Interview List for PMAY-G |
सहायक ग्रेड -3 👈👈👈
लेखापाल 👈👈👈
Follow Us