Type Here to Get Search Results !

CG Job Vacancy 2024 Health Department Korba

CG Job Vacancy 2024 Health Department Korba 

कोरबा में स्वास्थ्य विभाग में निकली विभिन्न पदों पर संविदा भर्तियां 

मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छ.ग. रायपुर के पत्र कमांक/एनएचएम / एच.आर. /2024/1065/2048 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 04.11.2024 के परिपालन में आर.ओ.पी. 2024-25 में स्वीकृत रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु पद क्रमांक 01 से 23 तक के लिये इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र दिनांक 23/12/2024 की संख्या 5:30 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा में आंमत्रित किया जाता है। CG Job Vacancy 2024 Health Department Korba निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा

CG Job Vacancy 2024 Health Department Korba
CG Job Vacancy 2024 Health Department Korba 

Post Name 

  • 1.MO-AYUSH
  • 2.Physiotherapist
  • 3.Data Assistant
  • 4.Lab Supervisor
  • 5.Nursing Officer
  • 6.Nursing Officer -NUHM
  • 7.Nursing Officer -NMHP
  • 8.Community Health Officer
  • 9.Pharmacists
  • 10.Staff Nurse - NRC
  • 11.Radiographer
  • 12.Laboratory Technicians
  • 13.Ophthalmic Assistant- NUHM
  • 14.Nutrition Counsellor/Feeding
  • 15.Counsellor - NHM
  • 16.ANM
  • 17.Dental Assistant
  • 18.Jr. Secretarial Assistant - PADA
  • 19.Jr. Secretrial Assistant LDC-UHWC
  • 20.Security Personnal

Number of Post 

  • 69

Salary

10,000/- से  25,000/-



Age 

  • न्यूनतम 18 वर्ष

 Application Date 

  • 06-12-2024 से 23-12-2024

Education Qualifications 

1.MO-AYUSH

  • Registration from any GOI Recognised (BAMS/BHMS/BUMS) Ayush, Homeo, Unani Registration of C.G. Board

2.Physiotherapist

  • Bachelor's degree in Physiotherapy(B.P.T)

3.Data Assistant

  • BSc (CS/IT) OR 2) BCA (55%) OR 3 Graduate (minimum 55%) &1 Year Computer Diploma PGDCA
  • Lab Supervisor

4.Lab Supervisor

  • 1. Graduate OR Diploma in Medical Laboratory Technology OR Equivelent from a Govt. Recognized institution Desirable
  • 2. Permanent Two wheeler Driving Licence and Should be able to drive two wheeler
  • 3. Certification Course in Computer operation (Minimum two Month)

5.Nursing Officer

  • BSc. Nursing OR GNM Course 16500/ Passed & Live Registrastion in Chhattisgarh Nursing Registrastion council

6.Nursing Officer -NUHM

  • BSc. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registrastion council

7.Nursing Officer -NMHP

  • Passed in BSc. Nursing with Recognized Nursing Council of India and 2 year expirence in Mental Health Hospital.

8.Community Health Officer

  • BSc. Nursing/Post Basic B.Sc Nursing Certificate in Community Health Integrated Course & Live Registrastion in Chhattisgarh Nursing Registrastion council

9.Pharmacists

  • Degree or Diploma in Pharmacy (50%) & Registration in Pharmacy Registration council.

10.Staff Nurse - NRC

  • BSc. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registrastion in Chhattisgarh Nursing Registration council

11.Radiographer

  • 12th Passed+X-ray Technician Course with Registration in C.G.Paramedical Council.

12.Laboratory Technicians

  • DMLT or BMLT Course with Registration in C.G. Paramedical Council.

13.Ophthalmic Assistant- NUHM

  • 2 Year diploma course in Optometry/Ophthalmic Assistant training in any govt. hospital According to NPCB.

14.Nutrition Counsellor/Feeding Demonstrator - NRC

  • BSc. Home Science

15.Counsellor - NHM

  • PG Degree/Diploma in Psychology/ counselling/Health Education/Mass Communication/social science.

16.ANM

  • ANM Course Passed in 12000/ Indian Nursing Board & Registration in CG Nurses Registration Council.
  • Or 
  • 12th passed, ANM Passed with INC Affilitaed Training Center & Live Registration in Chhattisgarh Nurses Registration Council

17.Dental Assistant

  • Matriculation from Recognised Board

18.Jr. Secretarial Assistant - PADA

  • 12th Passed with at least 1 Year Diploma in Computer Applications

19.Jr. Secretrial Assistant LDC-UHWC

  • 12th Passed with at least 1 Year Diploma in Computer Applications

20.Security Personnal

  • 1. 10th Passed with Recognised Education Bord
  • 2. Medical Fitness Certificate should be 10000/ certified by District Medical Board
  • 3. Height Should be Minimum 160 CM 5. Character Ceritificate should be certified by Sarpanch/Parsad

आवेदन संबंधी दिशा निर्देशः-

  • 1. आवेदन निर्धारित प्रारुप में पूर्णतः भरकर बंद लिफाफे में दिनांक 23/12/20२५ तक पंजीकृत डाक (स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्ट्री) के माध्यम से ही स्वीकार किये जावेंगे। अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेगे।
  • 2. आवेदक द्वारा विज्ञापित पदों में से एक से अधिक पद हेतु पृथक पृथक आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करें, आवेदन करते समय लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम (Name of Post) एवं कार्यकम का नाम (Name of Programme) जिनके लिए आवेदन किया जा रहा है एवं संवर्ग (Category) स्पष्ट रुप से उल्लेख करें, अन्यथा आवेदन निरस्त माना जावेगा।
  • 3. आवेदक, आवेदन पत्र कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शाखा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रजगामार रोड कोसाबाड़ी चौक, जिला कोरबा छ.ग. पिनकोड- 495677 छ.ग. के नामें प्रेषित करें।
  • 4. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण भरे हुए आवेदन पत्रों को निरस्त करते हुए चयन प्रकिया में शामिल नहीं किया जावेगा।
  • 5. अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अपने स्वयं का वैध मोबाईल नंबर एवं ई-मेल व स्थानीय/वर्तमान पता भरें। जिससे उक्त भर्ती से संबंधित जानकारी हेतु संपर्क / पत्राचार किया जा सके।
  • 6. अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है।
  • 7. 01 जनवरी 2024 को आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु तथा 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु होना चाहिए, आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2024 की स्थिति में की जावेगी।
  • 8. Security Personnel पद हेतु आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में सीमा 21 से 40 वर्ष होगी तथा अ.जा. एवं अ.ज.जा. वर्ग के अभ्यार्थियों हेतु 5 वर्ष की छूट होगी।
  • 9. Community Health Officer पद हेतु आयु 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • 10. छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ/20-4/2014/आ.प्र./1-3 नया रायपुर दिनांक 27.09.2014 के अनुसार संगत दिव्यांगता / निःशक्तता के कम से कम 40 प्रतिशत रूप से ग्रस्त व्यक्ति ही आरक्षण के लाभ हेतु पात्र होंगे। OL (एक पैर), OA (एक हाथ) दिव्यांग / निःशक्तजन ही पात्र होंगे। जो व्यक्ति आरक्षण लाभ उठाना चाहतें हैं उन्हें जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता / निःशक्तता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।


Selection Process 

  • 11. पद ANM- NHM एवं ANM-RBSK हेतु शैक्षणिक योग्यता के 60 प्रतिशत अंक, अनुभव के अंक/मितानिन कार्य अनुभव के अंकों को जोड़कर वरीयता सूची बनायी जावेगी। (एन.एच.एम. में कार्यरत अभ्यार्थियों को प्रतिवर्ष 3 अंक के मान से अधिकतम 15 अंक एवं अन्य अभ्यार्थियों को प्रतिवर्ष 02 अंक के मान से अधिकतम 10 अंक मितानिन कार्य अनुभव के प्रतिपूर्ण वर्ष 04 अंक के मान से अधिकतम 20 अंक प्रदाय किये जायेंगे।) 20 अंको के लिखित या कौशल या साक्षात्कार लिया जावेगा।
  • 12. पद Radiographer, Laboratory Technician Ophthalmic Assistant हेतु 12वीं कक्षा के 30 प्रतिशत अंक एवं तकनीशियन संबंधित पाठ्यक्रम के 35 अंक एवं अनुभव के अंकों को जोड़कर वरीयता सूची तैयार की जावेगी। (एन.एच.एम. में कार्यरत अभ्यार्थियों को प्रति पूर्ण वर्ष 3 अंक के मान से अधिकतम 15 अंक एवं अन्य अभ्यार्थियों को प्रत्ति पूर्ण वर्ष 02 अंक के मान से अधिकतम 10 अंक प्रदाय किये जावेंगे। 20 अंको के लिखित या कौशल या साक्षात्कार लिया जावेगा।
  • 13. शेष पदों हेतु शैक्षणिक योग्यता के 65 प्रतिशत अंक एवं अनुभव के अंको को जोड़कर वरीयता सूची बनायी जावेगी। (एन.एच.एम. में कार्यरत अभ्यार्थियों को प्रति पूर्ण वर्ष 3 अंक के मान से अधिकतम 15 अंक एवं अन्य अभ्यार्थियों को प्रति पूर्ण वर्ष 02 अंक के मान से अधिकतम 10 अंक प्रदाय किये जायेंगे।) 20 अंको के लिखित या कौशल या साक्षात्कार लिया जावेगा।
  • 14. आयोजित लिखित या कौशल या साक्षात्कार में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

Required Documents 

  • 15. आवेदन करते समय निम्न अभिलेखों की छायाप्रति अनिवार्यतः संलग्न किये जावे:-
  • 01. 10वी की अंकसूची (जन्म तिथि के प्रमाण हेतु)
  • 02. निर्धारित न्यूनतम शैक्षिणिक योग्यता के सभी वर्षों की अंक सूची/संबंधित डिग्री/इंटर्नशीप प्रमाण पत्र।
  • 03. Community Health Officer पद हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिटी हेल्थ सम्मिलित बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम उत्तीर्ण एवं सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ सम्मिलित पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की मेरिट सूची तैयार की जावेगी।
  • 04. फिजियोथैरेपिस्ट एवं ऐसे पद जिनमें छ.ग. कॉन्सिल पंजीयन का जीवित प्रमाणपत्र मांगा गया है, प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
  • 05. सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदाय जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग हेतु)।
  • 06. सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदाय मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • 16. उपरोक्त दस्तावेज प्रस्तुत न करने एवं परीक्षण के दौरान अथवा नियुक्ति उपरांत भी किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेज के असत्य पाये जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।
  • 17. अनुभव प्रमाण पत्र केवल केन्द्र एवं राज्य सरकार के उपकम / शासकीय संस्था के पदों पर पद से संबंधित कार्य अनुभव हेतु प्रत्येक पूर्ण वर्ष के मान से 02 अंक अधिकतम 10 अंक प्रदाय किया जावेगा। (एन.एच.एम. में कार्यरत अभ्यार्थियों को प्रति पूर्ण वर्ष 3 अंक के मान से अधिकतम 15 अंक प्रदाय किया जावेगा।)
  • 18. ए.एन.एम. पद पर प्रशिक्षित मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षक के रूप में मिशन संचालक रा.स्वा.मि. के पत्र क्रमांक/एन.एच.एम./2018/591/922 रायपुर, दिनांक 30.06.2018 के अनुसार कार्य अनुभव के प्रत्येक पूर्ण वर्ष हेतु 04 अंक के मान से अधिकतम 20 अंक प्रदाय किया जावेगा। मितानिन कार्य अनुभव प्रमाण पत्र राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र रायपुर छ.ग. का ही मान्य होगा।
  • 19. अनुभव प्रमाण पत्र के साथ नियुक्ति आदेश पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा अन्यथा अनुभव के अंक प्रदाय नहीं किया जावेगा।
  • 20. शासकीय/अर्धशासकीय संस्था में कार्यरत अभ्यार्थियों को नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र में सलंग्न करना अनिवार्य होगा।
  • 21. ऐसे प्रमाण पत्र जिसमें अंकों की गणना ग्रेडिंग के आधार पर की गई है, उनके साथ गणनापत्रक संलग्न करना अनिवार्य है। गणनापत्रक संलग्न नहीं होने की स्थिति में अंको का निर्धारण चयन समिति द्वारा किए गए निर्णयानुसार अंक प्रदाय किया जावेगा, जो कि सर्वमान्य होगा। जिसके लिए कोई वाद दायर नहीं होगा।
  • 22. अवर सचिव छ.ग. शासन स्वा. एवं परिवार कल्याण आदेश पत्र पृ.क्र. एफ1-67/2021/17/1 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 07.12.2021 के दिए गए आदेश के परिपालन में केवल कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान छ.ग. राज्य के शासकीय स्वा. संस्थाओं में नियुक्ति एवं 06 माह से लगातार सेवा देने वाले एस.डी.आर.एफ./ डी.एम.एफ. / सी.एस.आर. मद अंतर्गत कार्यरत अस्थायी स्वास्थ्य कर्मी का अनुभव (नियोक्ता द्वारा जारी प्रमाण पत्र) चयन समिति द्वारा लिए गए निर्णय मान्य किया जावेगा। ऐसे आवेदक जिनके पास कोविड-19 में छः माह तक लगातार कार्य करने के अनुभव एवं अन्य कार्य के अनुभव (समान पद) के अंक रखते हैं, ऐसे अस्थायी स्वास्थ्य कमियों को विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर चयन हेतु 10 बोनस अंक का लाभ दिया जावेगा। आवेदकों को कोविड कार्य के अनुभव अथवा अन्य अनुभव के अंक जो अधिकतम हो प्रदाय किया जावेगा।
  • 23. Community Health Officer के रूप में कार्य करने के दौरान प्रतिमाह राशि रु. 16500/- (रु. सोलह हजार पांच सौ मात्र) वेतन एकमुश्त एवं साथ में कार्य प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह अधिकतम राशि रु. 15000/- (रु. पंदरह हजार मात्र) तक दी जायेगी। इस संबंध में मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा समय समय पर जारी दिशा निर्देश लागू होगे।
  • 24. Community Health Officer पद हेतु आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ format-1 प्रपत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • 25. दस्तावेज सत्यापन एवं परीक्षा हेतु पात्र अभ्यार्थियों को लिखित या कौशल परीक्षा के समय आवेदन के साथ संलग्न किए समस्त मूल दस्तावेज मांगे जाने पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। सत्यापन के समय किसी भी मूल दस्तावेज के अभाव में साक्षात्कार / लिखित / कौशल परीक्षा में बैठने की अनुमति व भर्ती प्रकिया की अग्रिम कार्यवाही में शामिल नहीं किया जावेगा।
  • 26. अनुभव एवं अन्य प्रमाण पत्र के सत्यापन में असत्य पाये जाने पर संबंधित को भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में अथवा चयन से निरस्त किया जा सकता है। जिसके लिये किसी भी न्यायालय में वाद दायर नहीं किया जा सकेगा।
  • 27. दावा आपत्ति हेतु निर्धारित समयावधि पश्चात् किये गये आपत्ति आवेदन अमान्य होगा तथा चयन समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। जिसके विरूद्ध कोई अपील / शिकायत स्वीकार्य नहीं होगी।