Type Here to Get Search Results !

CG Job Vacancy 2024 Health Department Narayanpur

CG Job Vacancy 2024 Health Department Narayanpur

 नारायणपुर  में स्वास्थ्य विभाग में निकली विभिन्न पदों पर संविदा भर्तियां 

मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. नवा रायपुर के पत्र कमांक/एनएबएम/एच.आर. /2024/1065/2048 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 04.11.2024 के दिए गए निर्देश के परिपालन में आर.ओ.पी. में प्राप्त स्वीकृति के आधार पर एवं छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र कमांक/एफ 13-1/2023/आ.प्र./1-3, नवा रायपुर दिनांक 03.05.2023 के कण्डिक (3) के अनुसार नियुक्ति एवं चयन प्रकिया माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) कमांक 19688/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होंगी। CG Job Vacancy 2024 Health Department Narayanpur कलेक्टर / अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मानव संसाधन नीति 2018 के अनुसार संविदा रिक्त पदों की भर्ती किया जाना है। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर, जिला नारायणपुर छ०ग० के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीडपोस्ट/स्वयं के द्वारा दिनांक 05.12.2024 से 25.12.2024 सायंकाल 05:00 बजे तक पूर्ण भरे हुए एवं लिफाफे पर पद नाम लिखे हुए आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। नियत अवधि पश्चात प्राप्त आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।


CG Job Vacancy 2024 Health Department Narayanpur
CG Job Vacancy 2024 Health Department Narayanpur

Post Name 

  • 1.Psychologist - Clinical - NMHP
  • 2.Sr. Nursing Officer - NMHP
  • 3.MO-AYUSH RBSK
  • 4.Dental Surgeon
  • 5.Programme Associate - PMDT and TB/HIV
  • 6.Block Manager - Account
  • 7.Secretarial Assistant - FLA
  • 8.Staff Nurse SNCU
  • 9.Staff Nurse - NRC
  • 10.Pharmacists
  • 11.Physiotherapist
  • 12. Opthalmic Assistant
  • 13.Laboratory DPHL Technicians-
  • 14Jr. Secretarial Assistant - PADA
  • 15. Lab Assistant-DPHI


Number of Post 

  • 17


Salary 

  • 12,000/- 31,500/-


Age 

न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष


Application Date 

  • 05.12.2024 से 25.12.2024

  • आवेदन - कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर, जिला नारायणपुर छ०ग० के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीडपोस्ट/स्वयं के द्वारा


Education Qualifications 

1.Psychologist - Clinical - NMHP

  • एम.फिल साईकोलॉजी, यदि योग्यता न होने की दशा में एम.एस.सी. साईकोलॉजी / एमए साईकोलॉजी (रेगुलर) को प्रथमिकता दिया जायेगा। यदि जिलों मे एम.फिल साईकोलॉजी अभ्यर्थी नहीं मिलने की दशा में एम.एस.सी./एम.एं. साईकोलॉजी (रेगुलर) को प्राथमिकता दिया जावेगा।

2.Sr. Nursing Officer - NMHP

  • एमएससी साईकेट्रिक नर्सिंग अथवा बी.एस.सी. नर्सिंग के साथ डिप्लोमा इन साईकेट्रिक नर्सिंग (नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है)

3.MO-AYUSH RBSK

  • BHMS/BAMS/BUMS/BDS Degree Registration from any GOI Recognised (BHMS/BAMS/BUMS) Ayush, Homeo, Unani Registration Board. OR BDS with Registration in Chattisgarh Medical/Dental Council.

4.Dental Surgeon

  • MDS with Registration in Chattisgarh Medical/Dental Council.
  • OR
  • BDS with Registration in Chattisgarh Medical/Dental Council.

5.Programme Associate - PMDT and TB/HIV

  • 1. Gruduate
  • 2. Certificate Course in Computer Operation (minimum two month)
  • 3. Permanent two wheeler driving license & should be to drive two wheeler.

6.Block Manager - Account

  • 1. B.Com minimum + 1 Year Computer Diploma (PGDCA)
  • 2. knowledge of Tally is compulsory

7.Secretarial Assistant - FLA

  • 1. B.Com minimum + 1 Year Computer Diploma (PGDCA)
  • 2. knowledge of Tally is compulsory

8.Staff Nurse SNCU

  • B.Sc. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council.

9.Staff Nurse - NRC

  • B.Sc. Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council.

10.Pharmacists

  • Degree or Diploma in pharmacy & Registration in Pharmacy Registration Council.

11.Physiotherapist

  • Bachelor's degree in physiotherapy (B.P.T.)

12. Opthalmic Assistant

  • (10+12) पद्धति में 12वी कक्षा विज्ञान विषय में उत्तीर्ण होना चाहिए। नेत्र (आपथलमिक असिस्टेंट) में 2 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यकम उत्तीर्ण होना चाहिए एवं पैरामेडिकल काउंसिंल में नेत्र सहायक के तौर पर जीवित पंजीयन होना चाहिए।

13.Laboratory DPHL Technicians-

  • 01. Higher Secondary (10+2) in Biology with BMLT. 02.(A) Higher Secondary (10+2) in Biology with DMLT. (B) Higher Secondary (10+2) in Biology with Paramedical Technician One Year Certificate Course (CMLT) [Registration in Paramedical Councile of India OR Chhattisgarh Paramedical Council.] (First Preference will be given to BMLT)

14.Jr. Secretarial Assistant - PADA

  • 12th Pass with 1 Year Diploma in Computer Application

15. Lab Assistant-DPHI

  • 12th Pros in lliology & 2 Year Experience (Priority given tu health releted Experience)


Selection Process 

  • लिखित/कौशल / साक्षात्कार 


Required Documents 

  • दसवी का अंकसूची
  • स्नातक/स्नात्कोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची
  • संबंधित डिग्री/डिप्लोमा
  • संबंधित कौंसिल का पंजीयन
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • निःषक्तता प्रमाण पत्र (जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी)
  • अनुभव प्रमाण पत्र यह केवल शासकीय संस्थान का ही मान्य होगा।
  • जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन अनिवार्य है। (छायाप्रति संलग्न करें


Rules

  • 01. आवेदक जिले के वेबसाईट www.narayanur.gov.in में विज्ञापन अनुसार आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
  • 02. मितानिनों में से ए.एन.एम. / जी.एन.एम./नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा पदों में भर्ती हेतु अनुभव आधारित 02 अंक प्रतिवर्ष देने का प्रावधान था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक के कार्यवाही विवरण पत्र क्र. / एनएचएम/2018/EC-Meeting/2018/234/504 रायपुर, दिनांक 22.05.2018 में लिये गये निर्णय अनुसार एजेंडा क्र.05 में प्रतिवर्ष 02 के स्थान पर अनुभव अंक प्रतिवर्ष 04 अंक देते हुए अधितम 20 अंक तक दिये जाने का प्रावधान किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. के संविदा ए.एन.एम. पदों के लिये उपरोक्त प्रावधान 31 दिसंबर 2017 तक ए.एन.एम. पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण हो चुकी मितानिनों के लिय ही लागू होगा।
  • 03. राज्य कार्यालय के निर्देशानुसार स्टॉफ नर्स एवं ए.एन.एम. पद पर मितानिन द्वारा कार्य अवधि का प्रमाण-पत्र राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र, रायपुर द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर ही अनुभव के अंक (प्रति वर्ष 04 अंक व अधिकतम 20 अंक प्रदान किया जावेगा।)
  • 04. अनुभव प्रमाण पत्र केवल शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थान (केन्द्र व छ.ग. शासन का उपक्रम) का ही मान्य होगा। पद से संबंधित कार्यानुभव पर प्रति वर्ष 02 अंक व अधिकतम 10 अंक एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को प्रति वर्ष 03 अंक व अधिकतम 15 अंक प्रदान किया जावेगा। वर्ष पूर्ण होने पर ही 01 वर्ष की गणना की जावेगी। (आवेदक को अनुभव प्रामण पत्र के साथ कार्यालय का आदेश पत्र संलग्न करना अनिवार्य होना, कार्यालय का ओदश पत्र नहीं होने की स्थिति में अनुभव के अंक प्रदान नहीं किया जावेगा।)
  • 05. लिखित/कौशल परीक्षा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर जिला नारायणपुर में शामिल होने के लिए अभ्यार्थी को किसी प्रकार का यात्रा व्यय का भुगतान देय नही होगा।
  • 06. छत्तीसगढ़ के मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • 07. आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त प्रमाण पत्रों को अच्छी तरह से संलग्न किया जावे।
  • 08. निर्धारित कम में व्यवस्थित करें। (1) आवेदन पत्र (2) जमा राशि पावती (3) शैक्षणिक योग्यत्ता प्रमाण पत्र (4) जाति प्रमाण पत्र (5) निवास प्रमाण पत्र (6) रोजगार पंजीयन (7) अनुभव / अनापत्ति प्रमाण पत्र (8) अन्य प्रमाण पत्र
  • 09. एक से अधिक पदों में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिए अलग अलग आवेदन एवं डिमांड ड्राफ्ट जमा करना अनिवार्य होगा।
  • 10. अभ्यार्थी आवेदन पत्र में निर्दिष्ट स्थान पर स्वयं का' नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकायें अन्यथा आवेदन निरस्त माना जावेगा।
  • 11. आवेदन शुल्क District Health Society Non NRHM Other Fund के खाता कमांक 32210419470 IFSC Code SBIN0002878 में ऑनलाईन गुगल-पे/फोन पे/पेटीएम के माध्यम से जमा कर पावती आवेदन पत्र के साथ में संलग्न करें। बिना आवेदन शुल्क रसीद के आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जावेगा 
  • 12. बी.डी. स्वीकार नहीं किया जावेगा।
  • CS CamScanner 479
  • 13. निर्धारित समय व तिथि में आवेदित पद के अनुसार अना, अज, अजजा एवं अपिव के संबंधित अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क, के साथ आवेदन जमा किया जाना अनिवार्य होगा अन्नस्था आवेदन निरस्त माना जायेगा।
  • 14. संविदा मानदेय संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय प्रावधानित आर.ओ.पी. अनुसार देय होगा, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार का भत्ता/सुविधा देय नहीं होगा।
  • 15 . दस्तावेजों कमी को दावा आपत्ति के अंतिम दिनांक तक जमा करना अनिवार्य होगा।
  • 16. उक्त पदों की संविदा नियुक्ति मार्च 2025 तक के लिए होगी, तथापि विभाग आवश्यकता के आधार पर एवं संविदा में नियुक्त व्यक्ति के उपयुक्तता के ऑकलन कर संविधा में वृद्धि करने का निर्णय ले सकेगी।
  • 17. प्रतीक्षा सूची के वै के वैधता एक वर्ष की होगी।
  • 18. चयनित अभ्यार्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात किसी भी समय एक माह का नोटिस अथया एक माह का वेतन देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है, इसी प्रकार किसी भी अभ्यार्थी का त्यागपत्र देने के पूर्व एक माह पूर्व सूचना देना होगा अथवा एक माह का वेतन जमा करना होगा।
  • 19. यह संविदा नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई व अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति ओदश जारी करने पर संबंधित को अपने मूल पदस्थापना स्थल में निर्धारित समयावधि में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा अन्यथा अभ्यार्थी की नियुक्ति आदेश स्वतः निरस्त हो जावेगी।
  • 20. चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है तो उनका आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जावेगा।
  • 21. भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार अध्यक्ष / कलेक्टर, जिला स्वास्थ्य समिति, जिला नारायणपुर को होगा, जो सभी को मान्य होगा।
  • 22. शासकीय/अर्द्धशासकीयसंस्था में कार्यरत कर्मचारियों को नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन विचारणीय नही होगा
  • 23. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवार को कोई सूचना नहीं दी जायेगी, प्रत्येवक आवेदकों को चाहिए कि विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी अवलोकन कर सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें, यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण पायी जावेगी तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी. त्रुटिपूर्ण अथवा अपूर्णता
  • के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा। 24. अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थयी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • 25. विज्ञापन में विज्ञापित पद अनुरूप निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थी के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
  • 26. भविष्य में पदों की संख्या घटायी एवं बढ़ायी जा सकती है।
  • 27. आवेदन पर में निर्धारित स्थान पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर एवं फोटो चस्पा किया जाना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन निरस्त किया जावेगा।
  • 28. अभ्यार्थी द्वारा प्रस्तुत अनुभव प्रमाण पत्र में संबंधित संस्था का नाम डिस्पैच कमांक/दिनांक किस पद का अनुभव है एवं कब से कब तक का अनुभव है, का नियोक्ता द्वारा जारी होना आवश्यक है जिसमें स्पष्ट उल्लेख होना अनिवार्य है अन्यथा अनुभव प्रमाण पत्र विचारणीय नहीं होगा।
  • 29. प्राप्त आवेदनों में से रिक्तियों के आधार पर निम्न तालिका में दिये अनुसार अभ्यर्थियों का लिखित/कौशल / साक्षात्कार परीक्षा हेतु आहूत किया जावेगा