Type Here to Get Search Results !

CG Job Vacancy 2024 Health Department Surajpur | सूरजपुर में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों में निकली संविदा भर्तियां

CG Job Vacancy 2024 Health Department Surajpur 

मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य, मिशन, रायपुर, ४०ग० के पत्र क्रमांक/एन.एच.एम./एव. आर/2024/1065/2048 रामपुर, अटल नगर दिनांक 04.11.2024 में दिए गए निर्देश के परिपालन में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सूरजपुर छ०ग० के अधीनस्थ विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रिक्त निम्नांकित पदों की संविदा भर्ती हेतु वांछित योग्यताधारी उम्मीदवारों से आवेदन पत्र पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 20.12.2०२५ को साथ 500 बजे तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर छ०ग० के कार्यालय में आमंत्रित किया जाता है। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है

CG Job Vacancy 2024 Health Department Surajpur
CG Job Vacancy 2024 Health Department Surajpur 

पदनाम एवं अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता

1 Laboratory Technicians

  • 01. Higher Secondary (10+2) In Biology with BMLT.
  • 02. (A) Higher Secondary (10+2) In Biology with DMLT.
  • (B) Higher Secondary (10+2) In Biology with Para Medical Technician One Year Certificate Course (CMLT) (Registration in Paramedical Council of India OR Chhattisgarh Paramedical Council.)

(First Preference will be given to BMLT)

Laboratory Technicians DPHL

  • 01. Higher Secondary (10+2) In Biology with BMLT.
  • 02. (A) Higher Secondary (10+2) In Biology with DMLT.
  • (B) Higher Secondary (10+2) In Biology with Para Medical Technician One Year Certificate Course (CMLT) (Registration in Paramedical Council of India OR Chhattisgarh Paramedical Council.)
  • (First Preference will be given to BMLT)
  • शैक्षणिक योग्यता (12 वीं)-40% एवं तकनीकी शिक्षा-25%

3 Physiotherapist

  • Bachelor's Degree in Physiotherapy (BPT) With Live Registraion in C.G. Council.
  • शैक्षणिक योग्यता 65 %

4 Dental Assistant

  • Matriculation from Recognised Board
  • Experiance-Two Year experiance in Dental College/Clinic. Only Govt. Health Facility Experience should be considered.
  • Preferance can be given to candidats done one year course of Lab. Tech. (Denatl Work Related) Hygenist or Dental Technician From Dental College
  • शैक्षणिक योग्यता (10 वी)-65%

5 MO-AYUSH

  • BHMS/BAMS/BUMS Degree With Live Registration from C.G. Ayush Council
  • शैक्षणिक योग्यता 65%

6 Staff Nurse - NRC

  • Bsc Nursing OR GNM Course Passed & Live Registration in C.G. Nursing Registration Council
  • शैक्षणिक योग्यता 80%

7 Lab Attendant - DPHL

  • 12 th passed with Science (Biology) Subject & 2 Year Experience (Priority given to health related Experience)
  • शैक्षणिक योग्यता 65%

8.Programme Associate -

  • 1. MBA/PG Diploma in Management/Health Administration from a recognized institute/university
  • 2. At Least 1 year of work experience
  • Preferential Qualification- 1. Preference will be given to those who have worked in the field of development/health at district/state Level
  • 2. Basic Knowledge of Computer.
  • शैक्षणिक योग्यता 65%

9 Lab Supervisor

  • 1.Graduate. 
  • 2. Diploma in Medical Laboratory technology or equivalent form a govt recognized institution.
  • 3. Permanent two wheeler driving license & should be able to drive two wheeler. 4. Certificate course in computer operation (minimum two months) & Minimum one year of experience in NTEP
  • शैक्षणिक योग्यता 65%

10 Jr. Secretarial Assistant - NHM BPMU

  • 12th passed with at least 1 Year Diploma in Computer Application.
  • शैक्षणिक योग्यता-  12वीं 85%

11 Staff Nurse

  • B.Sc Nursing or GNM Course Passed & Live Registration in CG nursing Registration Council.
  • शैक्षणिक योग्यता- 60%

12 RHO (M)

  • MPW Course Passed in Indian Nurshing Board & Registration in CG Nurses Registration Council.
  • शैक्षणिक योग्यता (12 वीं)-40% एवं तकनीकी शिक्षा-25%

13 Jr. Secretarial Assistant

  • 12th passed with at least 1 Year Diploma in Computer Application.
  • शैक्षणिक योग्यता (12 वीं)-65%

14 Fourth Class Worker

  • 10th Passed From Recognized Board
  • शैक्षणिक योग्यता (10 वीं)-65%

15 Block Program Manager

  • MBA or MSW with (Minimum 55%) + One Year Computer Diploma
  • शैक्षणिक योग्यता 65%

16 Laboratory Technicians

  • 01. Higher Secondary (10+2) In Biology with BMLT. 
  • 02. (A) Higher Secondary (10+2) In Biology with DMLT. (B) Higher Secondary (10+2) In Biology with Para Medical Technician One Year Certificate Course (CMLT)
  • (Registration in Paramedical Council of India OR Chhattisgarh Paramedical Council.)
  • First Preference will be given to BMLT)
  • शैक्षणिक योग्यता (12 वीं)-40% एवं तकनीकी शिक्षा-25

17 cook cum care taker

  • 8th Passed From Recognized Board
  • शैक्षणिक योग्यता (8 वीं)-65%

18 Attendant

  • 8th Passed From Recognized Board
  • शैक्षणिक योग्यता (8 वीं)-65%

19 Feeding Demostrator

  • B.Sc Home Science From a recognized institute/university
  • शैक्षणिक योग्यता (स्नातक) 65%

20 Jr. Secretarial Assistant - PADA

  • 12 th passed with at least 1 Year Diploma in Computer Application.
  • शैक्षणिक योग्यता (12 वी)-65%

21. Aya Bai

  • 8th Passed From Recognized Board
  • शैक्षणिक योग्यता (8 वी)-85%

22.Cleaner

  • 8th Passed From Recognized Board
  • शैक्षणिक योग्यता (8 वीं)-65%

23. Support Staff (House Keening)

  • 8th Passed From Recognized Board
  • शैक्षणिक योग्यता (8 वी)-65%

24. Peer Supporter

  • The peer supporter should be a person preferably with or recovered from the disease (hepatitis B or hepatitis C), with a minimum of intermediate (12th (from science)) level education. She must also have sound knowledge of the local language and working knowledge of English
  • शैक्षणिक योग्यता (12 वीं)-65%

25 Staff Nurse

  • B.Sc Nursing or GNM Course Passed & Live Registration in CG nursing Registration Council.
  • शैक्षणिक योग्यता 60%

26. 2nd ANM

  • 12th passed and ANM passed in INC Affliated training center and live registration in chhattisgarh nursing
  • शैक्षणिक योग्यता- 60%

27. Jr. Secretarial Assistant - NHM DPMU

  • 12 th passed with at least 1 Year Diploma in Computer Application.
  • शैक्षणिक योग्यता (12 वीं)-65%

28 Staff Nurse ICU

  • B.Sc Nursing or GNM Course Passed & Live Registration in CG nursing Registration Council.
  • शैक्षणिक योग्यता 60%

वेतन

  • 10,000/- से 26,000/-

 दिनांक

  • 2-12-2024 से 20-12-2024

आयु सीमा

  • संविदा के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 70 वर्ष चिकित्सकीय पद हेतु तथा 64 वर्ष प्रबंधकीय पद हेतु होगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2024 से की जायेगी। इस आयु सीमा में सभी प्रकार की छूट सम्मिलित है।

चयन प्रकिया

अंतिम चयन सूची निम्नांकित आधार पर बनाई आवेगी-
  •  शैक्षणिक योग्गयात में प्राप्तांकों के प्रतिशत का 65 प्रतिशत् /60 प्रतिशत अंक • अनुभव-10/15/20 अंक (प्रत्येक वर्ष हेतु 02 अंक/03 अंक/04 अंक)
  • कीशल / वक्षता/लिखित परीक्षा 20 अंक

आवेदन पत्र के संबंध में

  • 1.यह पद पूर्णतः सविया आधारित है. संविदा भर्ती के संबंध में आरक्षण व अन्य सर्ती राष्ट्रीय स्वारूम मिशन, ७०० द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 के नियम एवं शर्ती के अनुसार लागू होंगे।
  • 2. अभ्यर्थी को छातीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा संबंधित जिले का मूल निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। छत्तीसगढ़ का मूल निवासी प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में आरक्षण का लाम नहीं दिया जायेगा, तथा ऐसे अभ्यर्थी को अनारक्षित वर्ग में रखा जावेगा।
  • 3. मात्र आवेदन करने पर ही किसी का बयन सुनिश्चित नहीं होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। इसमें सही पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
  • 4. एक से अधिक पदों में भर्ती हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रत्येक पद के लिए पृथक पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। 5. उपरोका विज्ञापित पदों हेतु अनुभव शासकीय संस्थान, अर्द्धशासकीय एवं शासकीय वित्त पोषित संस्थाओं का ही मान्य होगा।
  • अनुभव आवेदित पद के अनुरगर संबंधित क्षेत्र/समान कार्य प्रकृति का होना अनिवार्य है। अनुभव प्रमाण पत्र में किसी प्रकार का ओयरसाईटिंग / कुटिपूर्ण होने की स्थिति में अमान्य कर दिया जावेगा।
  • 5.1 आवेदित पद से संबंधित कार्यानुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से अंक तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी को पद से संबंधित कार्यानुभाव प्रतिवर्ष के मान से 03 अंक, अधिकतम 25 वर्ष हेतु प्रदान किया जायेगा। जी.एन.एम./ए.एन.एम / नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त गितानिनों को 04 अंक प्रति वर्ष के मान से अधिकतम 20 अंक हेतु अनुभव प्रमाण पत्र राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र रामपुर का ही मान्य होगा।
  • 5.2 सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांकएफ 9-33/2021/1/5 दिनांक 17.09.2021 के द्वारा गठित समिति के अनुशंसा के आधार पर छ०ग० राज्य शासन के निर्णयानुसार कोरोना वैशविक महामारी के दौरान छ०म० राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्था में एवं 06 माह तक लगातार सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर चयन हेतु 10 अंक बोनस अंकों का लाभ दिया जावेगा।
  • 6. शासकीय/अर्द्धशासकीय/निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को अपना आवेदन पत्र संबंधित संख्धानों के नियोक्ता के अनापत्ति प्रमाण पत्र साहित प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, अन्यथा आवेदन पत्र बिना किसी सूचना के निरस्त भी किया जा सकेगा।
  • 7. आवेदन पत्र में निर्धारित स्थान पर आवेदक को अपना स्वयं का रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो (वर्तमान समय का चस्पा कर उसे स्व हस्ताक्षरित सत्यापित करना अनिवार्य होगा। साथ ही साथ आवेदक की आवेदन पत्र के निर्दिष्ट स्थानों पर अपना हस्ताक्षर अंकित करना अनिवार्य होगा।
  • 8. आवेदक के द्वारा आवेदन पत्र लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम स्पष्ट एवं पठनीय अक्षरों में लिखना अनिवार्य होगा। आवेदित पद का नाम उल्लेखित नहीं होने की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकता है।
  • 9.आवेदन पत्र संलग्न प्रारूप में समस्त आवश्यक प्रविष्टियों सहित सुरपष्ट एवं पठनीय अक्षरों में आवेदक के द्वारा स्वयं भरकर प्रस्तुत करना होगा। अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। इसके संबंध में आवेदक को पृथक से कोई सूबना नहीं दी जावेगी। आवेदक को चाहिए कि विज्ञापन में दिए गए निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी देखकर एवं सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी यथा स्थान अंकित करें। यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण पाई जाती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी आवेदक की होगी। त्रुटि अथया अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिये आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा।
  • 10. प्रशासनिक कारणों से अधिसूचित रिक्तियों में बदलाव किया जा सकता है। पदों की संख्या घटाई बढ़ाई जा सकती है अम्बचा विज्ञापनः निरस्त भी किया जा सकता है।
  • 11. शासन के द्वारा मर्ती नियम में किसी प्रकार का परिवर्तन किया जाता है या निर्देश जारी किया जाता है. तो वे निर्देश इस विज्ञप्ति पर लागू होंगे।
  • 12 वमन के उपरांत किती आवेदक वो द्वारा प्रस्तुत कोई जानकारी असत्य पाई जाती है, तो की गई नियुक्ति तत्काल निरस्त कर दी जावेगी साथ ही संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकेगी।
  • 13. आवश्यकतानुसार प्रमाण पत्री का सत्यापन जिला मुख्यालय में की जावेगी। जिसमें शामिल होने के लिये अभ्यर्थियों को कोई वाम का भुगतान नहीं किया जायेगा

भर्ती  के संबंध में नियम 

  • 1. संविदा अपधि 31 मार्च 2025 तक वो लिये होगी। कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में उक्त अवधि की वृद्धि की का सकती है। नियमित मर्ती किये जाने पर संविदा पद स्वतः निरस्त हो जायेंगे।
  • 2. चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात् किसी भी समय नोटिस देकर संविदा नियुक्ति समापा की जा सकती है। इसी प्रकार उक्त अभ्यर्थी की त्याग पत्र देने के पूर्व एक माह पहले सूचना देना होगा अन्यथा उनके द्वारा एक माह का वेतन जमा किया जाएगा।
  • 3. विकलांग / मूतपूर्व सैनिक महिला आरक्षण नियमानुसार लागू होगी। विशेष आरक्षण अहंता खाने वाले अभ्यर्थियों को राम अधिकारी द्वारा जारी उससे संबंधित दस्तावेज संलग्न किये जाने होंगे। अन्यथा ऐसे अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में प्रमाण पत्र संलग्न न होने की स्थिति में सामान्य श्रेणी में सम्मिलित किया जावेगा।
  • 4अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी से जाति प्रमाण पत्र एवं उच् स्तरीय छानबीन समिति से सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
  • (टीपः- स्थायी जाति प्रमाण पत्र धारक पात्र होंगे किन्तु उन्हें एक माह के भीतर सत्यापन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा) इस विषय पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय जारी निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी।
  • 5.संविदा पद अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने के स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वत निरस्त हो जायेगी।
  • 6संविदा पर नियुक्त कर्मचारी का Performance Appraisal नियंत्रण अधिकारी द्वारा किया जावेगा।
  • 7. विज्ञापन में विज्ञापित पद अनुरूप निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थी के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।
  • 8. आवेदित पद पर चयनित होने मात्र से नियुक्ति का अधिकार प्राप्त नहीं होगा। अंतिम रूप से नियुक्त रिक्त पदों की वास्तविक उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक प्रक्रिया /मापदण्डों पर निर्भर करेगी।
  • 9 एक पद हेतु प्रवीणता सूची के आधार पर अधिकतम 10 आवेदनकर्ता को कौशल / दक्षता / लिखित परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा।
  • 10. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती नियमानुसार उका पद के लिये प्रवर्गवार प्रतिक्षा सूबी भी जारी की जावेगी जिसकी वैधता जारी दिनांक से एक वर्ष तक अथवा नवीन भर्ती प्रकिया संपन्न होने तक वैद्य रहेगी (जो पहले हो)। इस सभधावधि में स्वीकृत नए पद/त्यागपत्र अथवा किसी भी कारण से रिक्त होने वाले पदों को भी इसी प्रतिक्षा सूची से भरा जा सकेगा।
  • 10.1 प्रतीक्षा सूची हेतु कुल विज्ञापित पदों के 25 पदों तक 200 प्रतिशत, 20 से 50 पदों हेतु 150 प्रतिशत एवं 50 से अभिवां पदों हेतु 100 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा जायेगा ताकि भविष्य में रिक्त होने वाले पद तत्काल भरे जा सके। 10.2 प्रतीक्षा सूची में पर्तमान आवश्यकता को देखते हुए प्रतिक्षारत अभ्यर्थियों की संख्या में वृद्धि करने के लिए चयन समिति सक्षम रहेगा।
  • 11. चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि, किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से किसी प्रकार का दबाव दलवाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रमानित करने का प्रयास किया जा रहा है। तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जायेगा।
  • 12. मर्ती की प्रकिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार जिला स्तरीय चयन समिति को होगा जो सभी आवेदकों को मान्य होगा।
  • 13. आवेदन के साथ नवीनतम चरपा फोडी, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य प्रमाण पत्रों को स्वप्रमाणित कर संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन के साथ नवीनतम फोटो, वांछित योग्यता प्रमाण पत्र, जाति, निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र संलग्न नहीं किये जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त किये जाने का अधिकार जिला स्तरीय चयन समिति को होगा।
  • 14. तकनीकी चिकित्सा शिक्षा को संबंधित मेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन अनिवार्य है। अन्य समस्त सामान्य शिक्षा के आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन अनिवार्य होगा। उक्त पंजीयन नहीं होने की स्थिति में आवेदन स्वतः निरस्त माना जावेगा।
  • 15. विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अहंताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अनाथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत कर दिया जायेगा तथा इस संबंध में कोई पत्रव्यवहार मान्य नहीं किया जायेगा। किती भी परिस्थिति में आवेदन हेतु अंतिम तिथि के पश्चात् कोई भी प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आप अर्हता को सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण ऑपप्पलाईन आवेदन में संलग्न करना सुनिश्चित करें अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • 16. उक्त विज्ञप्ति के तहत की जाने वाली समस्त नियुक्तियां माननीय उच्चतम् न्यायालय, नई दिल्ली के एस. एल.पी. (सी), क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश/निर्णय के अध्यधीन होगी।
  • 17. आवेदन का प्रारूप एवं नियम शर्तों का अवलोकन हेतु सूरजपुर जिले के वेबसाईट www.surainur.gov.in एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर देखा जा सकता है एवं नियुक्ति से संबंधित प्रगति का अवलोकन भी जिले के वेबसाईट एवं कार्यालयीन नोटिस बोर्ड के माध्यम से दिया जा सकेगा। आवेदक नियुक्ति संबंधित प्रगति का अवलोकन जिले के वेबसाईट एवं कार्यालयीन नोटिस बोर्ड पर अवलोकन करते रहें। उक्त हेतु आवेदकों को पृथक से सूचना नहीं दी जायेगी।
  • 18. भूतपूर्व सैनिकों के पद हेतु तृतीय पद पर नियमानुसार 10 प्रतिशत व चतुर्थ पद पर 20 प्रतिशत आरक्षण होगा। मूतपूर्व सैनिकों से आवेदन प्राप्त नहीं होने की दशा में उक्त पद को उसी प्रवर्ग के आवेदकों से भरा जावेगा।

आवेदन के संबंध में आवेदकों के लिए दिशा- निर्देश

  • आवेदन पत्र इस विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में समस्त वांछित प्रमाण पत्र एवं अंक सूचियों की स्वहस्ताक्षरित सत्यापित छायाप्रति सहित प्रस्तुत किये जायें। अंकों के स्पष्ट गणना हेतु पेंडिंग पद्धति से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अपने अंकों की अंकसूची भी संलग्न करना अनिवार्य होगा। अंक सूची संलग्न न होने की स्थिति में अंकों के स्पष्ट गणना नहीं होने की दशा में अभार्थी अपात्र किये जावेने एवं दावा-आपत्ति में अंकसूची जमा करने का अवसर प्रदान नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों को अच्छी तरह से नस्तीबद्ध करते हुए पृष्ठ क्रमांक भी अंकित करें। आवेदन पत्र निर्धारित से ही व्यवस्थित करें।
  • 1. आवेदन पत्र
  • 2 निवास प्रमाण पत्र
  • 3 जाति प्रमाण पत्र
  • 4 शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र
  • 5 अन्य प्रमाण पत्र
  • 6. लिफाफा
  • जिम्मेदारी नहीं होगी।