CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में शिक्षक पद पर निकली संविदा भर्ती
जिले में संचालित "छू लो आसमान" पी.ई.टी. पी.एम.टी आवासीय कोचिंग सेंटर बालूद में कक्षा 11 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को NEET/JEE कोचिंग हेतु शैक्षणिक सत्र 2024-25 में लिए निम्नांकित विषय विशेषज्ञ शिक्षक की पूर्ति किये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ Walk In Interview "छू लो आसमान बालक आवासीय विद्यालय बालूद" में आमंत्रित कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण किया जाना है। जो उक्त पद के लिए निर्धारित अर्हताओं को पूरी करते हो (डेमों एवं साक्षात्कार) में सम्मिलित हो सकते है।
![]() |
CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada |
Post Name
- शिक्षक - भौतिक
Total Post
- 01
Interview Date
- 13-12-2024
Interview Place
- छू लो आसमान बालक आवासीय विद्यालय बालूद
Salary
- 75,000/-
Education Qualifications
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
- M.Sc/B.E B.Tech/M/Tech
वांछनीय योग्यता
- IITS/NITS/USER/IISC/NISER से या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से उत्तीर्ण। एवं मान्यता प्राप्त संस्था से कोचिंग कार्य अनुभव को प्राथमिकता।
Selection Process
- अभ्यर्थियों का डेमो साक्षात्कार लिया जाएगा। चयन हेतु (दिये गये आवश्यक दिशा निर्देशों के अनुसार अंक प्रदाय किये जाने के उपरांत डेमा/साक्षात्कार में समिति के द्वारा दिये गये अंकों के आधार पर अंतिम चयन किया जावेगा।)
Rules
आवश्यक नियम व शर्ते :-- 1अध्ययन अध्यापन का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी में होगा।
- 2. निश्चित वेतनमान के साथ 01 वर्ष के लिए जिला प्रशासन के साथ अनुबंध करना होगा।
- 3. दोनों पक्षों द्वारा 03 माह पूर्व नोटिस देकर हटाने या पद त्यागने के कार्यवाही की जा सकती है।
- 4 चयनित आवेदक को जिला प्रशासन के साथ विशेषज्ञ शिक्षकों का NEET एवं JEE Advance परीक्षा उपरांत तक ही अनुबंध रहेगा।
- 5. विज्ञापन की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र की प्रारूप के लिए जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के वेबसाइड www.dantewada.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।
- 6. प्राप्त आवेदनों का मेरिट एवं अनुभव के आधार पर छटनी के पश्चात आवेदकों को साक्षात्कार के लि आंमत्रित किया जायेगा।
- 7.आवेदन के साथ किसी भी तरह की आवेदन शुल्क देय नहीं होगा।
- 8. चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 01 दिवस की आकस्मिक आवकाश की पात्रता एवं राष्ट्रीय अवकाशों की पात्रता होगी, ग्रीष्मावकाश की पात्रता नहीं होगी।
- 9. किसी भी विवाद की स्थिति में कलेक्टर, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
- 10. डेमो एवं साक्षात्कार "छू लो आसमान बालक आवासीय विद्यालय बालूद में आयोजित किया जावेगा। दस्तावेजों का सत्यापन दिनांक 13.12.2024 को समय प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक डेमो/साक्षात्कार के पश्चात् मेरिट सूची जारी कर दिया जावेगा।
Follow Us