CG Job Vacancy 2024 Health Department Livelihood College Bastar
बस्तर में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों में निकली संविदा भर्तियां
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन नया रायपुर छत्तीसगढ़ अटल नगर दिनांक 4.11.2024 में दिए गए निर्देशों के परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत रिक्त संविदा पदों पर नियुक्ति किया जाना है CG Job Vacancy 2024 Health Department Livelihood College Bastar के लिए आवेदक निर्धारित तिथियां में अनिवार्य शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं विज्ञापन की विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है-
![]() |
CG Job Vacancy 2024 Health Department Livelihood College Bastar |
Post Name
- 1.Physiotherapist
- 2.Ayush Medical Officer
- 3.Dental Technician
- 4.Psychologist- Clinical
- 05.Audiologist
- 06.Social Worker (NMHP)
- 07.Technical Assistant- Hearing Impaire Children
- 08.Dental Surgeon
- 09.Sr. Nursing Officer
- 10.Laboratory Technicians - BPHU
- 11.Sr. Laboratory Technicians
- 12.Laboratory Technician
- 13.Nutrition Counsellor/Fee ding Demonstrator- NRC
- 14.ANM
- 15.2nd ANM
- 16.MPW (Male)- UHWC
- 17.Security Guard
- 18.Dental Assistant
- 19.Class-IV UHWC
- 20.Secretarial Assistant (NPCB)
- 21.Secretarial Assistant (DPMU)
- 22.Jr. Secretarial Assistant (PADA)
- 23.Jr. Secretarial Assistant (UPHC)
- 24.Jr. Secretarial Assistant- (UHWC)
- 25.Narsing Officer
- 26.Nursing Officer (NHM)
- 27.Staff Nurse
- 28.Staff Nurse- SNCU
- 29.Staff Nurse- NBSU
- 30.Nursing Officer ICU
- 31.Nursing Officer (NUHM)
- 32.Staff Nurse (UHWC)
Total Post
- 78
Salary
- 10,000/- से 31,500/-
Interview Date
- 17-12-2024 से 28-12-2024
- Time - 09 - 12.00
Place
- कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, शांति नगर वार्ड, इंदिरा स्टेडिम के पीछे, जगदलपुर, जिला बस्तर।
Age
- 21 से 45 वर्ष होगी
Education Qualifications
1.Physiotherapist
- Bachelor's Degree i Physandiserapy (DPT)
2.Ayush Medical Officer
- BHMS/BAMS/BUMS Degree Registration From any GOL Recognized (BAMS/BHMS/BUMS) Ayuuk Homco, Unani Registration Hoard.
- If in case these Qualification Candidates Not Available Than Preference will be given BDS with magistration in Chhattisgarh Medical Council
3.Dental Technician
- from a recognised institution (Preference given to candidatu having it lent 2 year post qualification experито in Related Fieldi
4.Psychologist- Clinical
- M. Phil-Prychology. (If candidates not have concem Qualification) Then MSc. Psychology/MA Psychology (Regular)
5.Audiologist
- BSc Degree in Speech Language Science. From RCT Recognned University
- OR Bachelor's of Speech & Language Pathology (BASLP) From RCI Recognised University
6.Social Worker (NMHP)
- M Phill Pyyk chiatric Social work (If candidates not have concum qualification) thes MSW Otegular)
7.Technical Assistant- Hearing Impaire Children
- Diploma in Training Young & Hearing Handica (DTYDHH) froes RC Recognized Institute
8.Dental Surgeon
- MDS with registration in Chhattisgarh Medical Council is compulsory. OR BDS with Registration in Chhattisgarh Medical Council is compulsory
9.Sr. Nursing Officer
- MSc Pyychiatric Nuning (Live Registration in Chhattisgarh Registration in Nursing Registration Council) OR BSc Nursing With Diploma in Psychiatric Nursing (Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council)
10.Laboratory Technicians - BPHU
- DMLT/BMLT Course with Regitration in CG Paramedical Council OR 1 Year Pathology Paramedical Course with Registration with CG Paramedical Council
11.Sr. Laboratory Technicians
- MSc Medical Microbiology (Regular)/Applied Microbiology (Regular)/ General M (Regular)/Biotechology (Regular)/Medical Biotechnology (Regular) with 01 Year Experience in TB Culture Lab/Bacteriology OR
- BSc Micmbiology Biotechnology (Regular) Biochemistry (Regular)/ Chemistry (Regulary Life Science (Regular) with 02 Year Experience in TB Culture Lab/ dogy (Regular)/ Bacteriology Passed Out from UCG Recognised Univenities/ Institutions
12.Laboratory Technician
- DMLT/BMLT. Course with Registration in CO. Paramedical Council Param OR 1 Year Paпoбору Paramedical Courna & Registration with C.G Paramodical Council
13.Nutrition Counsellor/Fee ding Demonstrator- NRC
- B.Sc. Home Science
14.ANM
- ANM Pased From INC Affiliated Training Canter A Live Registration on Chhattorgarh Norting Registration Council
15.2nd ANM
- ANM Passed From INC Affiliated Training Center & Live Registration on Chhattisgarh Nursing Registration Council
16.MPW (Male)- UHWC
- 12th Pass With Biology Subject. One Year Diploma in Multipurpose Woker Training or Equivalent Training form training Center Recognized hy the Same Clovt with Registration in CO Paramodical Counci
17.Security Guard
- 1. 10th Pass
- 2. Minimum Height must be 160 cms
- 3. किसी भी शासकीय / अर्द्धशासकीय/निजी संस्था में सिक्यूरिटी गार्न के रूप में कार्य करने का 01 वर्ष का अनुभव अनिवार्य है।
18.Dental Assistant
- Matriculation (12th pass form Recognised Hourd
19.Class-IV UHWC
- 10th Passed
20.Secretarial Assistant (NPCB)
- Graduation in Any Discipline With at least 1 year Diploma in Computer Applicatiom
21.Secretarial Assistant (DPMU)
- Graduation in Any Discipline With at least 1 your liploma in Computer Application
22.Jr. Secretarial Assistant (PADA)
- 12th Pased with at least 1 year Diploma in Computer Applications
23.Jr. Secretarial Assistant (UPHC)
- 12th Passed with at least 1 year Diploma in Computer Applications
24.Jr. Secretarial Assistant- (UHWC)
- 12th Pased with at least 1 year Diploosa in Computer Applications
25.Narsing Officer
- BSc Nursing Live Registation in Chhattisgarh Nursing Retration Council
26.Nursing Officer (NHM)
- BSc Nursing/GNM Coame Parned & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registation Council
27.Staff Nurse
- BSc Naning/GN GNM Course Passed & Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council
28.Staff Nurse- SNCU
- BSc Nursing/GNN GNM Coume Live Registration in Chhattisgarh Nursing Registration Council.
29.Staff Nurse- NBSU
- BSc Nunsing/GNM Course Passed &Live Live Registration m Chhattisgarh Nursing Registration Council
30.Nursing Officer ICU
- BSc Nursing/GNM Courne Passed & Live Registration is Chhatisgarh Nursing Registration Council
31.Nursing Officer (NUHM)
- BSc Narsing/GNM Coune Passed Live Registration in Chhattisgarh Nursing garh Nursing Registration Council
32.Staff Nurse (UHWC)
- 1. BSC Nursing/Poe Rac BSc. Nursing GNM Course Paired & Live Registration in. Chhattisgash Nursing Registration Council. (Final Merit List Prepared on the basis of order of priority. Like 1 & 2)
Selection Process
1.कौशल/लिखित/साक्षात्कार परीक्षा हेतु मेरिट सूची
- शैक्षणिक योग्यता + अनुभव के अंक।
2.अंतिम चयन सूची निम्नानुसार तैयार की जावेगी
- शैक्षणिक योग्यता + अनुभव के अंक कौशल/लिखित / साक्षात्कार परीक्षा के अंक।
Note
- 1 आरक्षण बस्तर जिले में प्रचलित रोस्टर पद्धति के अनुसार आरक्षण का प्रावधान लागू किया जावेगा।
- 2 आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत हो जावेगा। इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं होगा। किसी भी परिस्थिति में बाद की तिथि का प्रमाण पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। अतः अर्हता सिद्ध करने वाले समस्त प्रमाण पत्रों की स्व प्रमाणित छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न करना सुनिश्चित करें, अन्यथा आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
- 3. विज्ञापन में तथ्यात्मक/लिपिकीय त्रुटि चयन के किसी भी स्तर में सुधारी जा सकती है। ऐसे त्रुटि सुधार से
- 4 संलग्न सर्व प्रमाण पत्र एवं फोटो स्व प्रमाणित /स्व हस्ताक्षरित / Self Attested करना अनिवार्य है।
- 5. आवेदन पत्र में निर्धारित दोनों स्थानों पर आवेदक का हस्ताक्षर करना अनिवार्य है।
- 6. ऐसे अभ्यर्थी जिनका अंकसूची ग्रेडिंग पद्धत्ति का है, को ग्रेडिंग गणना पद्धति द्वारा प्रतिशत का उल्लेख करना अनिवार्य है तथा इस संबंध में संबंधित शैक्षणिक संस्था / स्कूल से संस्था प्रमुख द्वारा जारी गणना पत्रक / चार्ट की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- चयन की प्रकिया अप्रभावित रहेगी। इसके संबंध में कोई भी अभ्यावेदन स्वीकार नहीं होगा।
- निर्धारित तिथि में आवेदन के साथ गणना पत्रक प्रस्तुत नहीं किये जाने की स्थिति में आवेदक को अपात्र किया जावेगा।
- उपरोक्त कण्डिका कमांक 02. 04, एवं 05, व 06 का पालन न होने पर आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा।
आवेदन के संबंध में दिशा-निर्देश
- 1 एक से अधिक पदों में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा।
- 2भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ.ग. द्वारा जारी मानव संसाधन नीति 2018 तथा राज्य कार्यालय द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप किया जावेगा।
- 3. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य किया जावेगा। प्रत्येक आवेदक को चाहिए कि विज्ञापन में दिये गये निर्देशो तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी सावधानीपूर्वक पढ़कर पूर्ण रूपेण भरा जावे। आवेदन पत्र में कोई भी जानकारी अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण होने एवं वांछित दस्तावेज के अभाव में आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिये जावेगा
Rules
- 1. आवेदक द्वारा मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा। अंतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी, इसमें सहीं पाये जाने पर ही उनके चयन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।
- 2 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में दिए गए समस्त प्रविष्टियां मूल दस्तावेज अनुसार सही होना चाहिए। अंतिम चयन के पूर्व या पश्चात दस्तावेज जांच में पाया जाता है कि आवेदन में अंकित जानकारी त्रुटिपूर्ण या अधूरी है ती उन्हें आगामी अतिम चयन सूची में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। चयन के पूर्व/पश्चात जानकारी त्रुटिपूर्ण पाये जाए जाने पर उनका चयन निरस्त किया जाएगा। इस सबंध में अंतिम निर्णय नियुक्तिकर्ता का होगा। ३
- 3. समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों की जन्मतिथि को आधार मानकर परीयता तय की जायेगी। जिन अभ्यर्थियों की जन्मतिथि पहले होगी (उम्र में बड़े होंगे) उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जायेगी।
- 4. चयनित उम्मीदवार को कार्यभार ग्रहण करते समय आवेदन के साथ संलग्न समस्त प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियां सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा
- 5. अतिम चयन सूची व प्रतीक्षा सूची की वैधता प्रकाशन तिथि से आगामी न्यूनतम एक वर्ष या अगली नवीन भर्ती के विज्ञापन जारी होने तक वैध रहेगी।
- 6 संविदा मानदेय संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एक मुश्त मानदेय व अन्य राशि प्रावधानित आर.ओ. पी. अनुसार देय होगा, इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता/सुविधा देय नहीं होगा।
- 7. उपरोक्त संविदा अवधि 31 मार्च 2025 तक के लिये होगी। कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में उक्त अवधि में राज्य कार्यालय के दिशा-निर्देशानुसार वृद्धि की जा सकती है। उक्त पद के विरुद्ध नियमित भर्ती किये जाने पर संविदा पद स्वतः निरस्त हो जायेंगे।
- 8. चयनित अभ्यर्थी को कार्य में उपस्थित होने के पश्चात् एक माह पूर्व सूचना देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। इसी प्रकार उक्त अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने के पूर्व एक माह पहले सूचना देना होगा अन्यथा उनके द्वारा एक माह का वेतन जमा किया जाएगा।
- 09. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी से स्थायी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
- 10. उक्त संविदा पद अस्थानांतरणीय होगा तथा नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जायेगी।
- 12. विज्ञापन में विज्ञापित पद अनुरूप निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थी के ही आवेदन स्वीकार किये जायेगें।
- 13. आवेदित पद पर चयनित होने मात्र से नियुक्ति का अधिकारी प्राप्त नहीं होगा। अंतिम रूप से नियुक्त रि
- 14. चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण में यह पाया जाता है कि किसी उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रकार से किसी प्रकार का दबाव जलाया जा रहा है या निश्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जावेगा तथा इस संबंध में कोई भी दावा मान्य नहीं किया जावेगा।
- 15. ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता/वित्तीय अनियमितता/अनुचित व्यवहार के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन या अन्य किसी भी शासकीय विभाग द्वारा सेवा समाप्त की गयी है बाहे वे किसी भी पद पर रहे हो उन्हें अपात्र उम्मीदवारों की संज्ञा में रखा जावेगा।
- 16. मर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी लिपिकिय त्रुटि व विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार जिला स्तरीय चयन समिति का होगा, जो सभी आवेदकों को मान्य होगा।
- 17. प्रशासकीय कारणों से अधिसूचित रिक्तियों में पदों की संख्या घटाई और बढ़ाई जा सकती है या निरस्त की जा सकती है।
- 18. उक्त संविदा नियुक्ति पश्चात प्रतिक्षा सूची जारी दिनांक से 01 वर्ष तक वैद्य होगी।
- 19. आगामी 01 वर्ष में रिक्त होने वाले बैकलॉग संविदा पदों पर नियुक्ति वर्तमान में जारी प्रतिक्षा सूची के माध्यम से की जावेगी।
- 20. आवेदक को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार की यात्रा भत्ता (टी.ए.डी.ए.) देय नहीं होगी।
- 21. पात्र-अपात्र, दावा आपत्ति, चयन प्रक्रिया, प्रक्रिया का परिणाम संबंधी सभी सूचना कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बस्तर (छ.ग.) के सूचना पटल पर एवं जिले की वेबसाईट www.bastar.gov.in में समय-समय पर प्रकाशित किया जावेगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य के माध्यम से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
Follow Us