Type Here to Get Search Results !

CG Job Vacancy 2024 baikunthpur koriya Samvida Recruitment

  CG Job Vacancy 2024 baikunthpur koriya Samvida Recruitment 

बैकुन्ठपुर कोरिया में निकली विभिन्न पदों पर संविदा भर्तियां

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छ०ग० का क्रमांक/2253/ समग्र शिक्षा/पीएमश्री योजना/2024-25 रायपुर दिनांक 27.08.2024 के द्वारा पीएमश्री अंतर्गत चयनित विद्यालयों में योग/ खेल/शिक्षक/प्रशिदक्षक के लिए निश्चित एवं एकमुश्त मानेदय 10000.00 (दस हजार रूपये मात्र) प्रति माह की दर पर मार्च 2025 तक के लिये सेवाएं लिये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है।    CG Job Vacancy 2024 baikunthpur koriya Samvida Recruitment  मानेदय के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी। विद्यालयवार पदों की स्वीकृती निम्नानुसार हैः-उपरोक्तानुसार योग / खेल शिक्षक/प्रशिक्षक के पद पर मार्च 2025 तक के लिए अस्थाई रूप से सेवायें लिया जाना है। इस हेतु दिनांक 16/12/2024 सायं 05:00 बजे तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बैकुन्ठपुर जिला-कोरिया पिन कोड 497335 के पते पर आवेदन आमंत्रित किया जाता है। भर्ती एवं पात्रता की भर्ती एवं आवश्यक शैक्षणिक अहर्ताएं संबंधी विस्तृत जानकारी https://korea.gov.in/ में प्राप्त की जा सकती है।

CG Job Vacancy 2024 baikunthpur koriya Samvida Recruitment
  CG Job Vacancy 2024 baikunthpur koriya Samvida Recruitment 

Post Name 

  • खेल शिक्षक


Number of Post 

  • 04


Date

  • 04-12-2024 से 16-12-2024


Salary 

  • 10,000/-


Age

  • 21 वर्ष से 35 वर्ष


Education Qualifications 

  • 01 शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री (बी.पी.एड.) / योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री।
  • 02 शारीरिक शिक्षा / योग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के अनुभवी को प्राथमिकता दिया जायेगा।
  • 03 छ०ग० राज्य के निवासी ही पात्र होंगे। (स्थानीय उम्मीएवारों को प्राथमिकता दिया 
  • 04 आवेदन की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष निर्धारित है।


Application Process 

  • 01 भर्ती एवं पात्रता की भार्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं योग्य इच्छुक अभ्यर्थी जिला सूचना केन्द्र NIC कोरिया की वेबसाईट https://korea.gov.in/ से आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन का प्रिंट प्राप्त कर सकते है।
  • 02 आवेदक द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्वप्रमाणित संलग्न कर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बैकुण्ठपुर कोरिया (छ०ग०) पिन कोड 497335 में तथा पंजीकृत डाक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किये जा सकते हैं। आवेदन हेतु अंतिम तिथि 16/12/20 को सायं 5.0 के पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगें।
  • 03 पासपोर्ट साईज फोटो निर्धारित स्थान पर स्व-प्रमाणित चस्पा करें। शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, बी.पी.एड/अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र व अन्य) को स्व-प्रमाणित कर संलग्न करेंगे।
  • 04 छ०ग० का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आवश्यक हो तो स्व प्रमाणित प्रति संलग्न करें।
  • 05 संलग्न प्रमाण पत्रों को आवेदन पत्र में उल्लेखित क्रम में संलग्न किया जाना अनिवार्य है।
  • 06 अपूर्ण आवेदन/निर्धारित प्रारूप में गलत जानकारी को अस्वीकृत माना जायेगा।


Selection Process 

  • 01 निर्धारित न्युनतम योग्यता स्नातक (बी०पी०एड०) / योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक का 80 प्रतिशत ।
  • 02 संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव एक वर्ष का 03 अंक एवं अधिकतम 15 अंक।
  • 03 राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय शारीरिक खेल / योग प्रमाण पत्रों पर अधिकतम 5 अंक।
  • 04 आवेदन हेतु निर्धारित अंतिम तिथि 1, 2 एवं 3 के आधार पर तैयार की जायेगी। के पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट एवं चयन सूची बिन्दु
  • 05 मेरिट के आधार पर प्रत्येक पीएमश्री विद्यालयों हेतु विज्ञापित पद के विरुद्ध अधिकतम 3 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
  • 06 स्कूलबार आवेदन अनुसार दस्तावेज सत्यापन में सही पाये जाने पर मेरिट के आधार पर चयनित पीएमश्री स्कूल जिसके लिये अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा।
  • 07 जिले के 04 पीएमश्री रकलों में पृथक-पृथक योग/ खेल शिक्षक / प्रशिक्षक की निर्धारित अवधि 31 मार्च
  • 2025 तक के लिए नियुक्ति किया जायेगा।


Rules

नियम एवं शर्ते :-

  • 01 आवेदक को प्रत्येक पीएमश्री स्कूल हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।
  • 02 उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि मार्च 2025 तक के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी सत्र के लिए स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी। अत आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को निरंतर / नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं कर सकेगा।
  • 03 अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितिकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा।
  • 04 चयनित उम्मीदवार को उक्त अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और सेवा बगैर पूर्व सूचना के स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।
  • 05 आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा।
  • 06 चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात् नियत तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना होगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी।
  • 07 जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा कोरिया विलंब के लिए जिम्मेदार नहीं रहेगा, निर्धारित अंतिम तिथि साय बजे के पश्चात् आवेदन स्वीकृत नही किया जायेगा
  • 08 कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को विज्ञापन वापस लेने/चयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथ ही उपरोक्त कार्य अवधि में कार्य से संतुष्ट नहीं पाये जाने की स्थिति में एवं किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में योग/ खेल शिक्षक / प्रशिक्षक को कार्य से पृथक करने को संपूर्ण अधिकार होगा। विवाद होने पर निर्णय का सम्पूर्ण अधिकार कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक के पास सुरक्षित होगा।
  • 09 इस पद हेतु एकमुश्त अधिकतम मानदेय रू0 10000/- (रू० दस हजार) मात्र प्रतिमाह दिया जायेगा
  • इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।