CG Janjgir Champa Swami Atmanand School Lecturer, Teacher Selection List
कार्यालयीन पत्र क्रमांक / 6596/ अंग्रेजी माध्यम / संविदा भर्ती / बैकलाग/ 2024-25 जांजगीर दिनांक 23.10. 2024 के द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में संचालित कुल 08 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में विभिन्न शेक्षणिक पदों पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों द्वारा त्यागपत्र दिये जाने एवं कार्यभार ग्रहण नहीं किये जाने के पफलस्वरूप रिक्त बैकलॉग (Backlog) संविदा पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। आनलाईन प्राप्त आवेदना के परीक्षण उपरांत पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दिनांक 29.11.2024 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था अभ्यर्थियों से प्राप्त दावा आपत्ति आवेदनों का परीक्षण समिति द्वारा निराकरण पश्चात पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की जा रही है। जिसे जांजगीर जिले के वेब साईट htpps://janjgir-champa.gov.in पर देखी जा सकती है।
Follow Us