CG Dhamtari Special Educator Samvida Recruitment 2024
जिले में समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सेकेण्डरी स्तर (कक्षा 9वीं से 12वी) हेतु विकासखंड धमतरी एवं नगरी में रिक्त स्पेशल एजुकेटर के पदों की एक निश्चित मानदेय पर भर्ती किया जाना है।CG Dhamtari Special Educator Samvida Recruitment 2024 स्वीकृत पद हेतु दिनांक 26:12 2024 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक Walk-In Interview (साक्षात्कार), कार्यालय, विकासखंड स्त्रोत कार्यालय (BRCC) धमतरी (रूद्री रोड़, धमतरी) जिल धमतरी (छ.ग.) में आयोजित की गई है। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।
![]() |
CG Dhamtari Special Educator Samvida Recruitment 2024 |
Post Name
- स्पेशल एजुकेटर
Number Of Post
- 02
Salary
- 20,000/-
Age
- न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष
Interview Date
- आवेदक निर्धारित आवेदन पत्र के साथ कार्यालय, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (BRCC) धमतरी में निर्धारित तिथि 26:12:2024 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक में Walk-In Interview (साक्षात्कार) हेतु उपस्थित होंगें।
Education Qualification
स्पेशल एजुकेटर
- स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) में अथवा बी.एड. (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में। L.D. (लर्निंग डिसेबलिटी), C.P. सेरेब्रल पाल्सी में बी.एड./डी.एड. वालों को प्राथमिकता दी जावेगी।
Rules
- 01. उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि 31 मार्च 2025 तक के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिये स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं कर सकेगा।
- 02. अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानेदय वृद्धि और नियमितीकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नही होगा।
- 03. चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और सेवा बगैर पूर्व सूचना के स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।
- 04. आरक्षण एवं आयु सीमा छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा।
- 05. चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात नियत तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नही दी जावेगी।
- 06. समग्र शिक्षा जिला कार्यालय डाक में विलंब के लिये जिम्मेदार नही रहेगा, जिले द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जायेगा।
- 07. कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को विज्ञापन वापस लेने / चयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथ ही उपरोक्त कार्य अवधि में कार्य से संतुष्ट नही पाये जाने की स्थिति में एवं किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में स्पेशल एजुकेटर कार्य से पृथक करने का संपूर्ण अधिकार होगा। इस स्थिति में किसी भी प्रकार का आवेदन/अपील विचारणीय व मान्य नही होगा। विवाद होने पर निर्णय का संपूर्ण अधिकार कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक के पास सुरक्षित होगा।
- बीस हजार रू. मात्र) प्रतिमाह दिया 08. इस पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय रू. 20000/- (अक्षरी जायेगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।
- 09. आवेदक आवेदन प्रारूप में स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम, पदनाम एवं विषय उल्लेखित किया जाना अनिवार्य होगा। अपूर्ण आवेदन मान्य नही किये जायेगें। आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2025 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना अनिवार्य है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी छूट संबंधी आदेश / निर्देश नियुक्ति के लिये लागू होंगे।
- 10. आयु की पुष्टि हेतु हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंक सूची को आधार माना जावेगा।
- 11. निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन पत्र मान्य होंगे।
- 12. आवेदन प्रस्तुत् करते समय करते समय आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
- 13. आवेदन पत्र में आवेदक का फोटो एवं संलग्न दस्तावेज स्व-प्रमाणित होना आवश्यक है। स्व-प्रमाणित न होने व दस्तावेज अपूर्ण होने पर आवेदन स्वमेव निरस्त हो जायेगा।
- 14. आवेदक को आवेदन के साथ 10 रूपये के डाक टिकट के साथ स्वयं का स्थायी पता लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- 15. आवेदक निर्धारित आवेदन पत्र के साथ कार्यालय, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (BRCC) धमतरी में निर्धारित तिथि 26:12:2024 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक में Walk-In Interview
- (साक्षात्कार) हेतु उपस्थित होंगें।
- 16. आवेदन पत्र का प्रारूप एवं भर्ती के संबंधी विस्तृत https://www.dhamtari.gov.in/ में उपलब्ध है। जानकारी जिले के वेबसाईट
Follow Us