Type Here to Get Search Results !

CG Atmanand School Vacancy 2024 Bemetara | बेमेतरा में आत्मानंद स्कूलों में निकली शिक्षकीय पदों पर भर्तियां

CG Atmanand School Vacancy 2024 Bemetara

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत बेमेतरा जिले के विभिन्न स्कूलों, जैसे वाढी, शिवलाल राठी बेमेतरा, सिंधौरी, कुसमी, हसदा, कठियारांका, ठेलका, बेरला, थानखम्हरिया, परपोड़ी, राजामोहगांव, साजा, देवरबीजा, देवकर, मारो, नांदघाट और नवागढ़ के लिए संविदा पद पर शिक्षकों की अस्थायी नियुक्ति हेतु योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। CG Atmanand School Vacancy 2024 Bemetara इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से भेज सकते हैं। आवेदन कार्यालय का पता "जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा, जिला बेमेतरा, पिन कोड 491335" है। आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2024 सायं 5:00 बजे तक है। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

CG Atmanand School Vacancy 2024 Bemetara
CG Atmanand School Vacancy 2024 Bemetara

Post Name

  • व्याख्याता
  • शिक्षक
  • सहायक शिक्षक
  • ग्रंथपाल 
  • व्यायाम शिक्षक
  •  सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)

Total Post 

  • 83

Salary

  • व्याख्याता - 38,100/_
  • शिक्षक - 35,400/-
  • सहायक शिक्षक - 25,300/-
  • ग्रंथपाल  - 24,400/-

Age

  • 01 नवम्बर 2024 को 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं

Date

  • Start Date - 05-12-2024
  • End Date - 16-12-2024

Education Qualification

1.व्याख्याता पद हेतु वांछनीय योग्यता।

  • मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि (अंग्रेजी माध्यम)
  • बी. एड. प्रशिक्षन अनिवार्य है।
  • अंग्रेजी माध्यम से हाई स्कूल एवं सायर सेकेण्डरी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
  • व्याख्याता संरकृत एवं हिन्दी के लिए अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य नही है। अन्य सभी विषय की व्याख्याता पद हेतु अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य है

2.शिक्षक (हिन्दी/संस्कृत, कला (सा.वि.), गणित, विज्ञान, अंग्रेजी) पद हेतु बांछनीय योग्यता

  • सन्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी स्नातक उपाधि देवी
  • डी.एस. बी.एड.या बी.एल.एड उतीर्ण अनिवार्य है।
  • टीईटी/सीटेट उत्तीर्ण, (उच्च प्राथमिक स्तर) अनिवार्य है।
  • शिक्षक कला हेतु कामर्स संकाय मान्य नहीं है। १ शिक्षक हिन्दी/संस्कृत के लिए अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य नहीं है। अन्य सभी विषय के शिक्षक पद हेतु अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य है।

3.व्यायाम शिक्षक पद हेतु वांछनीय योग्यता

  • 1. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/मण्डल से अंग्रेजी माध्यम हाईस्कूल एवं एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण।
  • 2. बीपी एक उपाधि अनिवार्य है, साथ ही मेरिट सूमी में स्नातकोत्तर (एम.पी.एम.) परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का अंक जोड़ा जायेगा।

4.सहायक शिक्षक पद हेतु वांछनीय योग्यता

  • न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में हाईस्कूल एवं जन्तर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण (अंग्रेजी माध्यम)
  • डी. एक या बीएड.या बी.एल. एक उत्तीर्ण अनिवार्य है।
  • टीईटी/सी.टेट परीक्षा उत्तीर्ण (प्राथमिक सार) अनिवार्य है।

5.सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला पद हेतु वांछनीय योग्यता

  • न्यूनतम 45 प्रतिशत अंको के साथ विज्ञान/गणित विषय में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण। अंग्रेजी माध्यम)
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/मन्कल से अंधेजी माध्यम में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

6.  ग्रंथपाल हेतु वांछनीय योग्यता

  • किसी मान्यता प्रापा बोर्ड मण्डलाई स्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण अंग्रेजी माध्यम) बी. लिब उपाधि अनिवार्य है साथ ही स्नातकोत्तर (एम.लिब) परीक्षा में भाषा प्रतिशत कव अंक जोडा पायेगा।

Selection Process

चयन हेतु निर्धारित अंक

1 व्याख्याता

  • 1. संबधित विषय में स्नातकोत्तर परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 35 प्रतिशत अंक
  • 2. स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 30 प्रतिशत अंक
  • 3. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 15 प्रतिशत अंक

शिक्षक

  • 1. स्नातक परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 40 प्रतिशत अंक
  • 2. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 25 प्रतिशत अंक
  • 3. हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 15 प्रतिशत अंक
  • 4. साक्षात्कार 20 प्रतिशत अंक

3.  सहायक शिक्षक

  • 1. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 45 प्रतिशत अंक
  • 2. हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 35 प्रतिशत अंक
  • 3. साक्षात्कार 20 प्रतिशत अंक

4. व्यायाम शिक्षक

  • 1. बी.पी.एड. परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 40 प्रतिशत अंक
  • 2. एम.पी.एड. परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 10 प्रतिशत अंक
  • 3. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 20 प्रतिशत अंक
  • 4. हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 10 प्रतिशत अंक
  • 5. साक्षात्कार 20 प्रतिशत अंक

5. ग्रंथपाल

  • 1 स्नातकोत्तर (एम.लिब) परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 10 प्रतिशत अंक
  • 2. बी.लिब परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 40 प्रतिशत अंक
  • 3. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 20 प्रतिशत अंक
  • 4. हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 10 प्रतिशत अंक
  • 5. साक्षात्कार 20 प्रतिशत अंक

6. सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)

  • 1. हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 50 प्रतिशत अंक
  • 2. हाई स्कूल में प्राप्त प्रतिशत का 30 प्रतिशत अंक
  • 3. साक्षात्कार 20 प्रतिशत अंक

Rules

  • 1. अंग्रेजी माध्यम के विज्ञापित समस्त पदों हेतु आवेदकों को आवेदित पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक / व्यावसायिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण सहित हाई स्कूल एवं उससे उच्च समस्त शैक्षणिक योग्यता परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण किया जाना अनिवार्य है।
  • 2. हिन्दी माध्यम के विज्ञापित समस्त पदों हेतु आवेदकों को आवेदित पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक / व्यावसायिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।
  • 3. कंडिका 1 व 2 में उल्लेखित शर्तों के अनुरूप आवेदन सही नहीं पाये जाने पर अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • 4. आवेदन पत्रों में संलग्न शैक्षणिक योग्यता व आवेदन में दर्शित माध्यम सही होने के संबंध में 10 रू. के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र नोटराईज करा कर आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
  • 5. प्रत्येक विद्यालय के प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन किया जाना अनिवार्य होगा। एक आवेदन पर एक से अधिक पद उल्लेखित करने की स्थिति में आवेदन स्वतः निरस्त माना जावेगा।
  • 6.अपूर्ण एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • 7. पद पूर्णतः अस्थायी होंगे। शासन के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय पद से पृथक किया जा सकेगा।
  • 8. चयन प्रकिया के किसी भी समय पर अथवा चयन समिति को चयन सूची भेजने के बाद भी यदि चयन समिति के संज्ञान में यह तथ्य आत्ता है कि अभ्यर्थी ने असत्य जानकारी दी है अथवा उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में कोई विसंगति पायी गई है तो वह अपात्र हो जायेगा एवं उसका चयन/नियुक्ति चयन समिति द्वारा बिना पूर्व सूचना के समाप्त कर दी जायेगी। 
  • 9. आवेदक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ स्व प्रमाणित शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज जमा करना अनिवार्य होगा।
  • 10. आवेदक को छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • 11. आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।
  • 12. अनुसूचित जाति/अनु जन. जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीद्वार के लिये आरक्षण छ.ग. लोक सेवा (अ.ज.जा./अ.जा. एवं अ.पि.वर्ग हेतु आरक्षण) नियम 2012 के अनुसार होगा।
  • 13. छ.ग. की स्थानीय महिला उम्मीदवार हेतु प्रत्येक संवगों में 30 प्रतिशत आरक्षण नियमानुसार उपलब्ध होगा।
  • 14. अनुसूचित जाति/अनुजन जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है। इसके अभाव में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
  • 15. मेरिट सूची के आधार पर 1:10 के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जावेगा। 15
  • 16. साक्षात्कार में बुलाये जाने वाले अभ्यर्थियों को चयन समिति द्वारा नियुक्ति हेतु लिये गये सभी निर्णय मान्य करना होगा।
  •  17. संविदा पर नियुक्त व्यक्ति को नियमित कर्मियों के समान आकस्मिक एवं ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के अवकाश की पात्रता नहीं होगी। आकस्मिक अवकाश एवं ऐच्छिक अवकाश पूर्ण महिनों के लिए आनुपातिक आधार पर दिए जायेंगे।
  • 18. किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति संविदा पर होने पर वह नियमितिकरण के लिए किसी भी प्रकार का दावा नही करेगा ना ही उस पद के विरुद्ध उस व्यक्ति विशेष को नियमित भर्ती के समय कोई प्राथमिकता/छूट दी जावेगी।
  • 19. कोई भी उम्मीद‌वार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, वह इस पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
  • 20. कोई भी पुरुष अभ्यर्थी जिसकी एक से अधिक पत्नी जीवित हो या ऐसी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे पुरुष के साथ विवाह किया हो जो पूर्व से विवाहित हो और उसकी पत्नी जीवित हो, सेवा के लिए अर्ह नही माने जायेंगे।
  • 21. ऐसे अभ्यर्थी जिसकी दो से अधिक संतान है जिनमें से एक का जन्म 01.01.2001 को या उसके पश्चात हुआ हो नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे।
  • 22. संविदा नियुक्ति हेतु अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 नवम्बर 2024 को 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (किमीलेयर को छोड़कर) महिलाओं, निःशक्तजन, शासकीय कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों को छ.ग. शारान सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त होगा किन्तु सभी देय छूटो को मिलाकर उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • 23 आयु गणना हेतु 10वीं की अंकसूची संलग्न करना अनिवार्य होगा। हिन्दी एवं संस्कृत विषय के विज्ञापित पदों हेतु अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन की बाध्यता नहीं रहेगी।
  • 24. निःशक्त जनों हेतु 07 प्रतिशत आरक्षण नियमानुसार होगी।
  • 25. भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किए जाने पर यह नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी।
  • 26. संविदा पद से त्याग 3 माह पूर्व की सूचना या 3 माह के वेतन जना करने पर ही त्याग पत्र स्वीकृत किया जावेगा।
  • 27. उपरोक्त सभी पदों को भरने/न भरने का तथा रिक्त पदों की संख्या को बढ़ाने/घटाने का पूर्ण अधिकार प्रबंध समिति को होगा तथा किसी भी प्रकार से विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर प्रबंध समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। 
  • 28. संविदा नियुक्ति छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अधीन होंगे।
  • 29. छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के नियम 4 (1) के अन्तर्गत उल्लेखित संविदा नियुक्ति के पदों पर संविदा नियुक्ति एक वर्ष की अवधि के लिए की जावेगी। प्रतीक्षा सूची एक वर्ष के लिए मान्य रहेगा। तथापि राज्य सरकार आवश्यकता के आधार पर तथा संविदा आधार पर नियुक्ति की उपयुक्तता तथा कर्मचारी की कार्यक्षमता का आंकलन करने के पश्चात् संविदा नियुक्ति की अवधि बढ़ायी जा सकेगी जो कि, शासन के आगामी निर्देश के अन्तर्गत अधिनियमित होगा।
  • 30. रिक्त पदों में चयन हेतु उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति जिला बेमेतरा द्वारा निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
  • 31. आवेदकों को जिले के वेबसाईट https:// bemetara.gov.in के माध्यम से दावा आपत्ति, साक्षात्कार एवं नियुक्ति आदेश की सूचना दी जावेगी। आवेदक समय-समय पर उक्त वेबसाईट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर लेवे, इसके लिए पृथक से पत्र या सूचना नहीं भेजी जावेगी। अतः अभ्यर्थी नियमित रूप से पोर्टल का अवलोकन करते रहे।
  • 32. आवेदक आवेदन पत्र का प्रारूप जिले के वेबसाईट https:// beAmetara.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • 33. विज्ञापन में दिये गये शर्तों के अनुसार आवेदन पत्र नहीं होने की स्थिति एवं संबंधित विषय में वांछित योग्यता नहीं होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे जिसकी सूचना पृथक से आवेदक को नहीं दी जायेगी।