Korba Social Welfare: Final List for Manager & Counselor Recruitment
कार्यालयीन पत्र कमांक /स.क./2024-25/1128 कोरबा दिनांक 27.11.2024 के द्वारा वृद्धाश्रम संचालन करने हेतु विभिन्न पदों पर कलेक्टर दर पर भर्ती हेतु अंतिम दावा आपत्ति निराकरण सूची जारी गई थी । तत्पश्चात प्रबंधक / अधीक्षक एवं सामाजिक कार्यकता/काउन्सलर पद पर भर्ती हेतु अंतिम दावा आपत्ति निराकरण सूची की प्रथम बिन्दु कमांक 01 से बिन्दु क्रमांक 10 तक के अभ्यार्थियों की अर्थात् कुल 10-10 अभ्यार्थियों की दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 05.12.2024 को प्रात 11:30 बजे स्थान - विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा क्रमांक -01 सी.एस.ई. बी कोरबा में आयोजित हैअतः प्रबंधक / अधीक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता / काउन्सलर पद पर अंतिम संलग्न सूची के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 05.12.2024 को प्रात 11:30 बजे स्थान-विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबा कमांक-01 सी.एस.ई.बी कोरबा में आवेदन फार्म में संलग्न दस्तावेजों की मूल प्रति एवं 02 सेट छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।
![]() |
"Korba Social Welfare: Final List for Manager & Counselor Recruitment" |
Follow Us