Type Here to Get Search Results !

CG Job Vacancy Kondagaon 2024 | कोण्डागांव में आई.एफ.सी. (IFC) एंकर के पद पर निकली भर्ती

CG Job Vacancy Kondagaon 2024

एकीकृत फार्मिंग कलस्टर अंतर्गत आई. एफ.सी. (IFC) एंकर ग्रामीण क्षत्री के आजीविका संवर्धन हेतु फार्म, एवं नॉन फॉर्म आजीविका विभिन्न कार्य जैसे एग्रो इकोलॉजिकल पद्धति, मिट्टी के स्वास्थ्य और जल स्तर में सुधार फसल विविधीकरण और उत्पादकता में सुधार एवं एग्रीन्यूट्री गार्डन के माध्यम से पोषण में सुधार, पशुधन प्रबंधन व नस्ल में सुधार, समय पर पशु चिकित्सा देखभाल और टीकाकरण को अपना कर महिला स्व सहायता समूह सदस्यों मुख्यतः महिला किसानों एवं पशुपालकों के आजीविका स्तर में बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत सूर्य उदय महिला संकुल संगठन चिपावण्ड, वि०खं० एवं जिला कोण्डागांव छ०ग० को क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है। इस कार्य के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु आई.एफ.सी. (IFC) एंकर की भर्ती की जानी है। उक्त आई.एफ.सी. (IFC) एंकर की भर्ती पूर्णकालिन के लिए ही होगी, यह भर्ती पूर्ण रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत गवित सूर्य उदय महिला संकुल संगठन चिपावण्ड के स्वामित्व के अधीन होगी। इसका किसी भी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी संस्था से कोई संबंध नहीं है।

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 25.11.2024 व अंतिम तिथि 05.12.2024 तक शाम 05.00 गजे तक कंवल पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से पता कार्यालय सूर्य उदय महिला संकुल संगठन चिपावण्ड, वि०खं० एवं जिला कोण्डागांव, छ०ग० के पते पर आमंत्रित किया जावेगा, ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अंतिम तिथि के उपरान्त प्राप्त होने वाले आवेदनों को स्वयंमेव निरस्त माना जावेगा। पूर्व में जारी विज्ञप्ति पत्र क्र0/168/सू०उ०म०सं०स०/ चिपावण्ड 2023-24 दिनांक 31.01.2024 को निरस्त करते हुए भर्ती हेतु पुनः आवेदन आंमत्रित किया जा रहा है

CG Job Vacancy Kondagaon 2024
CG Job Vacancy Kondagaon 2024

CG Job Vacancy Kondagaon 2024 Post Name 

पद का नाम:

  1. आई. एफ.सी. (IFC) एंकर

CG Job Vacancy Kondagaon 2024 Total Vacancies 

  • 01 पद 

CG Job Vacancy Kondagaon 2024 Important Dates

  • 23-11-2024 से 05-12-2024

CG Job Vacancy Kondagaon 2024 Salary 

  • 30000/-

CG Job Vacancy Kondagaon 2024 Age

  •  21 वर्ष से 45 वर्ष

CG Job Vacancy Kondagaon 2024 Application Fees

  • 00/----

CG Job Vacancy Kondagaon 2024 Education Qualification

  • शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, उद्यानिकी, व संबंधित विषय में स्नातक उपाथि एवं एम०एस०डब्ल्यू
  • निर्धारित शैक्षणिक अर्हता उपरान्त फील्ड स्तर पर कृषि एवं गैर-कृषि, पशुपालन आधारित
  • आजीविका कार्य का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव
  • 1. यदि कॉलम 2 एवं 3 अनुसार उम्मीदवारों की अनुपलब्धता होती है, तो शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से नियमित स्नातक डिग्री के साथ ग्रामीण स्तर एवं कृषि संबंधित कार्य का 01 वर्ष का अनुभव वांछित ।
  • 2. ग्रामीण परिपेक्ष्य एवं मार्केटिंग में कार्यानुभव को प्राथमिकता ।
  • 3. हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में कार्य करने में सक्षम, साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान हो।
  • 4. कम्प्यूटर एवं एम.एस. ऑफिस (एम.एस. वर्ड/एक्सेल) एवं हिन्दी व अंग्रेजी टाईपिंग आती हों।
  • 5. रिपोर्ट लेखा एवं डेटा प्रबंधन में दक्षता।
  • 6. क्षेत्र भ्रमण के लिये आवश्यक समस्त दस्तावेज सहित स्वयं का वाहन (दो पहिया) हो।

CG Job Vacancy Kondagaon 2024 Selection Process 

अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-

  • चयन प्रक्रिया के नियम एवं शर्ते मार्गदर्शिका के अनुरूप किया जावेगा

CG Job Vacancy Kondagaon 2024 Terms And Conditions 

  • 1 . आयु सीमा अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 21 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से कम हो। 1
  • 2निवासी छ०म० राज्य / कोण्डागांव जिले का मूल निवासी हो
  • 3. आई.एफ.सी. (IFC) एंकर के मानदेय को नोडल सीएलएफ द्वारा प्रावधानिक आई.एफ.सी. बजट से जारी किया जावेगा।
  •  4. चयन प्रक्रिया के नियम एवं शर्ते मार्गदर्शिका के अनुरूप किया जावेगा।
  • 5. आई.एफ.सी. (IFC) एंकर की नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी जिसे परियोजना के आवश्यकता अनुसार प्रतिवर्ष कार्य मूल्यांकन के आधार पर उम्मीदवार के कार्य अवधि में आगामी वर्ष हेतु बढ़ोत्तरी की जा सकती है। यदि संकुल स्तरीय संगठन (CLF) चाहे तो अपने उपलब्ध फण्ड (IFC) के अतिरिक्त नियुक्ति अवधि बढ़ा सकता है।
  • 6. मूल्यांकन समिति का निर्णय सर्व मान्य होगा।
  • 7. आई.एफ.सी. (IFC) एंकर की नियुक्ति उपरान्त परवीक्षा अवधि न्यूनतम 01 माह की होगी। उक्त अवधि में कार्य मूल्यांकन उपरान्त 11 माह के लिये नियुक्त अवधि बढ़ायी जायेगी। साथ ही नियुक्ति उपरान्त 01 वर्ष पूर्ण होने पर सी.एल.एफ. अंतर्गत गठित समिति द्वारा कार्य की समीक्षा के आधार पर विभिन्न मे न्यूनतम 75 प्रतिशत स्कोर प्राप्त करने पर नियुक्ति आगामी 01 वर्ष के लिये बढ़ायी जा सकती है।
  •  8. ऐसे आवेदक जिन्हें पूर्व में सेवा अनुशासनहीनता / अनुचित व्यवहार / स्वेच्छाचारिता या अनियमितता के आधार पर छततीसगढ़ आजीविका संवर्धन समिति से अथवा अन्य किसी भी शासकीय विभाग द्वारा किसी मी पद से पृथक किया गया हो, चयन के लिए पात्र नहीं होंगे। गलत जानकारी दिये जाने पर उममीदवारी को निरस्त मानी जावेगी।
  • 9. अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र का निरस्त कर दिया जावेगा एवं कोई सूचना नहीं दी जायेगी।
  • 10 आवेदक जिसने विवाह के लिये निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियूक्ति के लिये पात्र नहीं होगा।
  • 11. उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो जिसकी पहले से ही पति/पत्नि जीवित हो, पात्र नहीं होगा। ऐसे मामले में शासन ही अन्यथा निर्णय ले सकता है। यदि शासन को इस बात की समाधान हो जाये कि ऐसा करने का पर्याप्त कारण है तो वह इस प्रतिबंद से छूट दे सकता है।
  • 12. पदों की संख्या में परिवर्तन संभावित है।
  • 13. यदि आवेदक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नियुक्ति प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करता है या प्रभावित करने की कोशिश करता है, तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त की जा सकेगी।
  • 14. भर्ती प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लिये जाने का अधिकार नियुक्तिकर्ता क्लस्टर संगठन के पास सुरक्षित होगा।

विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File