CG Job Vacancy Atmanand School Kanker
छ.ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर नवा रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 13-08/2021/20-तीन दिनांक 01.04.2022 के द्वारा वर्ष 2022-23 में कांकेर जिले अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में नर्सरी कक्षाये प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है, CG Job Vacancy Atmanand School Kanker में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम अंतागढ़, चारामा, दुर्दूकोंदल, नरहरपुर, नरहरदेव कांकेर में नर्सरी कक्षाओं हेतु मॉनटेसरी शिक्षिका (केवल महिला अभ्यची) के रिक्त पदों पर इच्छुक आवेदकों से चल-साक्षाकार हेतु का आयोजन दिनांक 30.11.2024 दिन शनिवार को शहीद रामकुमार यादव शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में आयोजित किया जाना है। रिक्त पदों का विवरण निर्धारित अर्हताएँ, नियम व शर्ते, पंजीयन हेतु समय सारणी निम्नानुसार है:-
![]() |
CG Job Vacancy Atmanand School Kanker |
CG Job Vacancy Atmanand School Kanker Post Name
पद का नाम:
- शिक्षिका (केवल महिला )
CG Job Vacancy Atmanand School Kanker Total Vacancies
- 10 पद
CG Job Vacancy Atmanand School Kanker Important Dates
- 22-11-2024 से 30-11-2024
CG Job Vacancy Atmanand School Kanker Salary
- 20000/-
CG Job Vacancy Atmanand School Kanker Age
- 21 वर्ष से 40 वर्ष
CG Job Vacancy Atmanand School Kanker Application Fees
- 00/----
CG Job Vacancy Atmanand School Kanker Education Qualification
- 1 डिप्लोमा इन एन. टी.टी / ECCE (नर्सरी टीचर ट्रेनिंग) या मॉनटेसरी में डिप्लोमा अनिवार्य
- 2. उपरोक्तानुसार अभ्यार्थी नहीं मितने पर डीएड/डी.डीएल. के अभ्यार्थी को पात्र किया जायेगा।
CG Job Vacancy Atmanand School Kanker Terms And Conditions
अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-
- 1. चयन हेतु समिति द्वारा निर्धारित प्रक्रिया ही मान्य की जावेगी।
- 2. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई है।
- 3. नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी प्रकृति की होगी एवं नियुक्त अभ्यर्थी, विज्ञापन में उल्लेखित एक मुश्त वेतन के अतिरिक्त स्थायीकरण, नियमितिकरण, संविलयन, पेंशन या कोई अन्य लाभ प्राप्त करने का हकदार नहीं होगा, न ही इस संबंध में कोई दावा विचारणीय होगा।
- 4. संबंधित कर्मचारियों का नियुक्ति उपरान्त कार्य संतोषजनक न होने की स्थिति में समिति द्वारा उन्हे पदच्युत किये जाने का अधिकार होगा।
- 5. विज्ञापन के पदों की संख्या घटाई, बढ़ाई जा सकती है, अथवा पर्याप्त कारणों से विज्ञापन निरस्त किया जा सकता है।
- 6. अभ्यर्थी किसी भी पद पर आवेदन के पूर्व अपनी पात्रता एवं आवेदित पद हेतु वांछित न्यूनतम अर्हता का परीक्षण स्वयं कर लेंवे, त्रुटि पूर्ण आवेदन भ्रामक या गलत जानकारी के आधार पर अभ्यर्थी भर्ती के किसी भी चरण में अपात्र योषित किया जा सकता है।
- 7. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे, अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी जायेगी।
- 8. अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की मूलप्रति चल-साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा। सत्यापन के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जावेगा।
- 9. पृथक-पृथक विद्यालयों हेतु एक आवेदन किया जायेगा जिसमें प्राथमिकता कम के आधार पर नियुक्ति जारी किया जायेगा।
- 10. अभ्यर्थी द्वारा पंजीयन निर्धारित समय-सीमा में करना अनिवार्य होगा, निर्धारित समय उपरांत पंजीयन बंद कर दिया जावेगा।
- 11. नियुक्त शिक्षक का प्रतिवर्ष आंकलन किया आवेगा। कार्यव्यवहार संतोषप्रद नहीं पाये जाने पर समिति द्वारा किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकेगा।
- 12. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि की स्थिति में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।
- 13. उपरोक्त विज्ञापन हेतु जारी नियुक्ति आदेश अप्रैल 2025 तक रहेगी। आगामी सत्र में भी उपरोक्त कार्य हेतु अनुमती प्राप्त होती है तो नियुक्त शिक्षक के प्रतिवर्ष आंकलन के आधार पर उनकी सेवाओं को बढाया जायेगा।
- 14. राज्य शासन द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय हेतु समय-समय पर जारी निर्देश के अधीन पंजीकृत समिति विद्यालय के संचालन व शर्तों से संबंधित नियम/निर्देश जारी करेगी, जो सर्वमान्य एवं सभी के लिए बाध्यकारी होगा।
- 15. चयनित अभ्यर्थी के एक स्थान में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त उनके द्वारा प्रस्तुत प्राथमिकता कम में अन्य स्थान स्वतः निरस्त मानी जावेगी।
- 16. नियुक्ति हेतु चयन समिति/उत्कृष्ट विद्यालय समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
- 17. अभ्यार्थी को वांछित पद के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता/व्यावसायिक योग्याता का निर्धारण आवेदन की अंतिम तिथि की स्थिति में प्रस्तुत करना होगा।
- 18. चयन प्रक्रिया के दौरान मानवीय/लिपिकिय/तकनीकी त्रुटि या अन्य माध्यम से कोई त्रुटि संज्ञान में आती है तब इसमें सुधार कर संशोधित सूची त्रुटियुद्धि पत्र आरी की आवेगी जो सभी को मान्य होगी।
- 19. विज्ञापन में विस्तृत जानकारी कांकेर जिले की वेबसाईट www.kanker.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। अघतन जानकारी के लिए जिले की बेबसाईट www.kanker.gov.in का नियमित अवलोकन करते रहें
CG Job Vacancy Atmanand School Kanker Required Documents
- 1. समस्त शैक्षणिक एवं व्यावसायिक प्रमाण पत्र
- 2. निवास/जाति प्रमाण पत्र।
- 3. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल अंक सूची)
- 4. पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/इंपिक कार्ड/ड्राईविंग लायसेंस शासन द्वारा जारी अन्य वस्तावेज)
- 5. वो नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो।
Follow Us