Type Here to Get Search Results !

CG Job Vacancy 2024 | मिशन शक्ति के अंतर्गत निकली भर्तियां

 CG Job Vacancy 2024

भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु एक अम्ब्रेला योजना "मिशन शक्ति" की शुरूआत की है। CG Job Vacancy 2024 मिशन शक्ति के अंतर्गत राज्य में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र हब (SHEW) एवं प्रत्येक जिले मे जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब (DHEW) स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले मे 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु स्वीकृति प्राप्त है। आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक २० दिसंबर 2024 है,
(ads1)

CG Job Vacancy 2024
CG Job Vacancy 2024

CG Job Vacancy 2024 Post Name 

पद का नाम:

  • जिला मिशन समन्वय
  • जेन्डर विशेषज्ञ
  • वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ
  • कार्यालय सहायक
  • डाटा एन्ट्री ऑपरेटर PMMVY
  • मल्टी टास्क स्टाफ

CG Job Vacancy 2024 Total Vacancies 

  • 06 पद 

CG Job Vacancy 2024 Important Dates

  • 11-11-2024 से 20-12-2024

CG Job Vacancy 2024 Salary 

  • 11720/- से 31450/-

CG Job Vacancy 2024 Age

  •  01.01.2023 को 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष अधिक ना हो

CG Job Vacancy 2024 Application Fees

  • 00/----
(ads2)

CG Job Vacancy 2024 Education Qualification 


जिला मिशन समन्वय
  • संबंधित क्षेत्र का शासकीय / अर्द्धशासकीय / गैर सरकारी संगठन में कम से कम 03 वर्षों का अनुभव
  • कम से कम 03 वर्ष का महिलाओं के मुद्दो का अनुभव
जेन्डर विशेषज्ञ
  • जेण्डर से संबंधित कार्यों का शासकीय/अर्द्धशासकीय / गैर सरकारी संगठन में कम से कम 03 वर्षों का अनुभव
  • कम से कम 03 वर्ष का महिलाओं के मुद्दों का अनुभव
वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ
  • साक्षरता/वित्तीय समावेशन से संबंधित कार्यों शासकीय / का अर्द्धशासकीय / गैर सरकारी संगठन मे कम से कम 03 वर्षों का अनुभव
कार्यालय सहायक
  • लेखा संबंधित कार्यों का शासकीय / अर्द्धशासकीय व / गैर सरकारी संगठन मेक कम से कम 03 वर्षों का अनुभव
डाटा एन्ट्री ऑपरेटर PMMVY
  • डाटा प्रबंधन / प्रोसेस डॉक्यूमेंटेशन एवं वेबबेस्ड रिर्पोटिंग फार्मेट मे कार्य करने शासकीय / अर्द्धशासकीय का / गैर सरकारी संगठन में कम से कम 03 वर्षों का अनुभव

मल्टी टास्क स्टाफ

  • किसी भी शासकीय / अर्द्धशासकीय / गैर सरकारी संगठन या निजी क्षेत्र में कम से कम 02 वर्षों का भृत्य / साफ-सफाई आदि के कार्य का अनुभव

CG Job Vacancy 2024 Selection Process 

अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-

  • आवेदनों के मूल्यांकन हेतु अंकीय प्रणाली में निम्नानुसार अंक रखे जायेंगे-
  • वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंको का Weightage देते हुए
  • अधिकतम 60 अंक। न्यूनतम अनुभव के पश्चात् प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष के अनुभव के लिए 02 अंक दिये जायेंगे, अधिकतम 18 अंक।
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदकों को 02 बोनस अंक दिए जाएंगे।
  • उपरोक्त तीनों बिंदुओं के आधार पर कुल 80 अंक के आधार पर मैरिट तैयार की जाएगी। वॉक इन इन्टरव्यू /कौशल परीक्षा हेतु 20 अंक निर्धारित रहेंगे। जिन पदों पर दोनों रखा जाना है वहां दोनों में 10-10 अंक होंगे।
  • अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, अनुभव अंक एवं छ.ग. के मूल निवासी में प्राप्त अंकों के आधार पर वरियता सूची अनुसार 01 पद के विरुद्ध 15 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आमंत्रित की जावेगी। कौशल परीक्षा में म्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की यात्रा भत्ता/अन्य भत्ता देय नही होगा।
  • अभ्यर्थियों के चयन मेरिट सूची में समान अंक होने की दशा में उम्र में वरिष्ठता के आधार पर चयन में वरीयता दी जावेगी।
  • इन कर्मियों को अवकाश सुविधा राज्य में प्रचलित छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 यथा संशोधित मे संविदा कर्मियों को देय सुविधा के अनुसार दिया जावेगा। विशेष परिस्थितियों पर आवश्यकता होने पर कहीं यात्रा में भेजे जाने पर अथवा प्रशिक्षण पर भेजे जाने की दशा में यथोचित स्वीकृति के उपरांत समकक्ष पद के अनुरूप यात्रा भत्ता देय होगा।

CG Job Vacancy 2024 Terms And Conditions 

  • भारत शासन द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत दिए गए मार्गदर्शी निर्देश में चयन हेतु उल्लेखित न्यूनतम अर्हता में राज्य की आवश्यकताओं के आलोक में राज्य एवं जिले के लिए वित्तीय मापदंडो को भी ध्यान में रखते हुए अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, अनिवार्य कौशल, अनिवार्य अनुभव एवं वांछित अतिरिक्त योग्यता एवं अन्य शर्तों का निम्नानुसार निर्धारण किया गया है:-