CG Job Vacancy 2024 Special Educator
जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा (माध्यमिक), जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) के द्वारा स्पेशल एजुकेटर हेतु 01 पद पर भर्ती किये जाने हेतु पात्र एवं इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 05/12/2024 निर्धारित है। CG Job Vacancy 2024 Special Educator अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र को स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा (माध्यमिक), पुराना आर.टी.ओ. भवन जर्वे (च), जांजगीर जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) पिन कोड-495668 के पते पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन का प्रारूप एवं विस्तृत विज्ञापन का प्रकाशन जांजगीर-चांपा जिले के वेबसाईट https://janjgir-champa.gov.in पर किया गया है।
CG Job Vacancy 2024 Special Educator |
CG Job Vacancy 2024 Special Educator Post Name
पद का नाम:
- स्पेशल एजुकेटर
CG Job Vacancy 2024 Special Educator Total Vacancies
- 01 पद
CG Job Vacancy 2024 Special Educator Important Dates
- 20-11-2024 से 05-12-2024
CG Job Vacancy 2024 Special Educator Salary
- 20000/-
CG Job Vacancy 2024 Special Educator Age
- 21 वर्ष से 45 वर्ष
CG Job Vacancy 2024 Special Educator Application Fees
- 00/----
CG Job Vacancy 2024 Special Educator Education Qualification
- शैक्षणिक अर्हताएं स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) में अथवा बी.एड. (सामान्य) के साथ 2 साल का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में।
CG Job Vacancy 2024 Special Educator Selection Process
अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-
- स्नातकोत्तर एवं बी. एड. (विशेष शिक्षा) / वी.एड. (सामान्य शिक्षा) के साथ 2 साल का डिप्लोमा के भारांश के आधार पर निम्नांकित तालिका के अनुसार अंतिम चयन हेतु मेरिट सूची तैयार की जावेगी-
- शैक्षणिक योग्यता
- क्र (स्नातकोत्तर) का अंक भार 60%
- बी.एड. (विशेष शिक्षा) होने की स्थिति में 40% बी.एड. (विशेष शिक्षा)
- व्यवसायिक योग्यता
- बी.एड. (सामान्य शिक्षा) के साथ 2 साल का डिप्लोमा होने की स्थिति में कुल अंक भार 40% (2 साल के डीप्लोमा का)
- स्वीकृत पदों के विरूद्ध जातिवार / वर्गवार अधिकतम 05 गुना तक, अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्रों की जाँच/सत्यापन हेतु आहूत किया जावेगा।
- अभ्यर्थियों को समस्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों की मूल प्रति सत्यापन के समय प्रस्तुत करना होगा। दस्तावेज सत्यापन के समय मूल दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जावेगा तथा संबंधित अभ्यर्थी को चयन हेतु अपात्र किया जा सकेगा।
- पदस्थापना हेतु कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक समग्र पदस्थापना हेतु किसी भी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जावेगा।
CG Job Vacancy 2024 Special Educator Terms And Conditions
- उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि 31 मार्च 2025 तक के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिए स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं कर सकेगा।
- अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा।
- चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी और बगैर पूर्व सूचना के सेवा स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।
- आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा।
- चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात् नियति तिथि तक कर्तव्य स्थल में उपस्थित होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी।
- आवेदन पत्र केवल स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डॉक के माध्यम से ही स्वीकार किये जाएंगे तथा विज्ञापन में निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
- कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को विज्ञापन वापस लेना / चयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथ ही उपरोक्त कार्य अवधि में कार्य से संतुष्ट नहीं पाये जाने की स्थिति में एवं किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में स्पेशल एजुकेटर को कार्य से पृथक करने का संपूर्ण अधिकार होगा। इस स्थिति में किसी भी प्रकार का
- आवेदन / अपील विचारणीय व मान्य नहीं होगा।
- विवाद होने पर निर्णय का संपूर्ण अधिकार कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक के पास सुरक्षित होगा।
- उक्त पद हेतु निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय रू. 20000/- (अक्षरी-बीस हजार रूपये मात्र) प्रतिमाह दिया जायेगा इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।
- अभ्यर्थी को छ.ग. का मूल निवासी होना आवश्यक है।
- अभ्यर्थी, किसी भी पद पर आवेदन के पूर्व अपनी पात्रता एवं आवेदित पद हेतु वांछित न्यूनतम अर्हता का परीक्षण स्वयं कर लेवें त्रुटिपूर्ण आवेदन, भ्रामक या गलत जानकारी के आधार पर अभ्यर्थी को भर्ती के किसी भी चरण में अपात्र घोषित किया जा सकता है। केवल आवेदन कर देने मात्र से ही अभ्यर्थी का आवेदित पद पर चयन का अधिकार नहीं होगा।
- अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जायेंगे अमान्य आवेदनों जावेगी। के संबंध में पृथक से सूचना नहीं दी
- अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से कम एवं 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रिमीलेयर को छोड़कर) महिलाओं, निःशक्तजन, शासकीय कर्मचारियों, संविदा कर्मचारियों एवं भूतपूर्व सैनिकों को छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देशों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ प्राप्त होगा किन्तु सभी देय छूटों को मिलाकर उनकी अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Social Plugin