CG Job Vacancy 2024 Krishi Vibhag Korba
छ.ग. राज्य जलग्रहण प्रबंधन एजेंसी (छ.ग.) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर लाभांडी रायपुर का पत्र क्र. 662/CGSWMA/22 रायपुर दिनांक 29.09. 2022 के तहत स्वीकृत्त पद संरचना अनुसार WDC-PMKSY 2.0 योजनांतर्गत जिले के विकासखण्ड- पोडी उपरोडा में संचालित परियोजना WDC-PMKSY 2.0-1 मे जलग्रहण समिति स्तर पर माइक्रो वाटरशेड सचिव के पद एवं मासिक मानदेय 5000/- पर संविदा नुियक्ति हेतु उनके सम्मुख दर्शाये गये विवरण अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 16.12.2024 को सायं 5.30 बजे तक संपूर्ण योग्यता एवं अनुभव व प्रमाण पत्रों सहित आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किया जाता है
![]() |
CG Job Vacancy 2024 Krishi Vibhag Korba |
CG Job Vacancy 2024 Krishi Vibhag Korba Post Name
पद का नाम:
- माइक्रो वाटरशेड सचिव
CG Job Vacancy 2024 Krishi Vibhag Korba Total Vacancies
- 04 पद
CG Job Vacancy 2024 Krishi Vibhag Korba Important Dates
- 25-11-2024 से 16-12-2024
CG Job Vacancy 2024 Krishi Vibhag Korba Salary
- 5000/-
CG Job Vacancy 2024 Krishi Vibhag Korba Age
- 18 वर्ष से 40 वर्ष
CG Job Vacancy 2024 Krishi Vibhag Korba Application Fees
- 00/----
CG Job Vacancy 2024 Krishi Vibhag Korba Education Qualification
- 12वीं पास।
- माईक्रो वाटरशेड क्षेत्र में सम्मिलित ग्राम/ग्राम पंचायत का निवासी एवं कम्प्यूटर में अनुभव को प्राथमिकता दी जावेगी।
CG Job Vacancy 2024 Krishi Vibhag Korba Selection Process
अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-
- मेरिट आधार पर
CG Job Vacancy 2024 Krishi Vibhag Korba Terms And Conditions
- 1.यह पद पूर्णतः अस्थायी है एवं सविदा नियुक्ति सामान्यतः एक वर्ष के लिए होगी। उपरोक्त पदों पर होने वाला व्यय WDC-PMKSY 2.0 योजना से प्रतिपूर्ति योग्य होगा। योजना समाप्त होने पर यह पद स्वयंमेव समाप्त हो जावेगें। किसी भी परिस्थिति में राज्य शासन द्वारा इन पदों का व्यय भार वहन नहीं किया जावेगा।
- 2. आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल / स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है, जिसकी पुष्टि हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न किया जावे।
- 3. आवेदक को छ.ग. राज्य के किसी भी रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।4. उम्मीदवार को दिनांक 01.01.2024 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। अन्य विशेष वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला उम्मीदवारों को राज्य शासन द्वारा समय समय पर < DOC-20241127-...जारी किये गये आदेशों के अनुरूप आयु मे छुट की पात्रता होगी।
- 5. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।
- 6. शासकीय/अर्धशासकीय संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों के लिए नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- 7. संविदा नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग के ज्ञापन एफ-9-1/2012/1-3 रायपुर दिनांक 17 जनवरी 2013 द्वारा जारी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के अधीन होगी।
- 8. प्राप्त आवेदनो का चयन समिति द्वारा सूक्ष्म जांच कर नियमानुसार मेरिट सूची तैयार किया जावेगा।
- 9. तैयार मेरिट सूची से रिक्त पद के विरूद्ध तीन गुना अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों की जांच हेतु बुलाया जावेगा।
- 10. चयन उपरान्त यदि कोई जानकारी असत्य पायी जाती है तो नियुक्ति निरस्त कर दी जावेगी तथा संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
- 11. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे। ऐसे आवेदन पत्रों के संबंध में कोई अलग से सूचना नहीं दी जावेगी। आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जमा
- करने की अंतिम तिथि 16.12.2024 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से कार्यालय उप संचालक कृषि, कृषि विभाग, जिला कोरबा (छ.ग.) को प्राप्त हो जाना चाहिए। निर्धारित तिथि एवं समय समाप्त होने के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जावेगा। व्यक्तिगत आवेदन पत्र एवं कोरियर से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही किया जावेगा।
- 12. संविदा नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर गठित चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। 13. आवेदन निर्धारित प्रपत्र में न होने/अपूर्ण/अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों को अमान्य कर दिया जायेगा।
- 14. यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक माइक्रो वाटरशेड समिति हेतु आवेदन करना चाहता है तो प्रत्येक माइक्रो वाटरशेड के लिए पृथक पृथक आवेदन पत्र जमा करना होगा।
- 15. जन्मतिथि के प्रमाण के लिए सामान्यतः हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, मैट्रिककुलेशन परीक्षा के प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करना अनिवार्य है
- 16. कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए नियत की गई न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
- 17. कोई भी उम्मीदवार जिनकी दो से अधिक जीवित संतान है, जिनमें से एक का जन्म 26 जनवरी 2001 को या उसके पश्चात् हुआ हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
- 18. चयन के संबंध में किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
- 19. रिक्त पदों की संख्या घटाई एवं बढ़ाई जा सकती है, इसका सर्व अधिकार छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर कृषक नगर, लाभाण्डी, रायपुर के पास होगा।
- 20. उम्मीदवार लिफाफे के ऊपर आवेदित पद का नाम एवं प्रेषक के नाम एवं पत्र व्यवहार का पता एवं मोबाईल नंबर तथा दो स्वयं का पता लिखे लिफाफा 40-40 रू. का डाक टिकट सहित प्रेषित करेंगे।
- 21. नियुक्ति की अन्य शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईड www.korba.gov.in पर देखा जा सकता है।
विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File
Follow Us