CG Job Vacancy 2024 Kanker
संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, (प्रशिक्षण पक्ष) इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं0-4, प्रथमतल, अटल नगर, नवा रायपुर द्वारा मेहमान प्रवक्ताओं हेतु जारी विभिन्न आदेशों व निर्देशों तथा संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएँ, क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेशानुसार महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कांकेर में संचालित व्यवसाय स्मार्ट फोन टेक्निशियन कम एप टेस्टर (छः माही प्रशिक्षण) में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पद के विरूद्ध व्यवसायों/विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2024-25 के लिये मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य, महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कांकेर जिला उ०ब० कांकेर छ०ग० 494334 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 29.11.2024 को सायं 5:00 बजे तक है। पदों की जानकारी एवं शैक्षणिक / तकनीकी योग्यताएँ, निर्धारित मापदण्ड निम्नानुसार है
![]() |
CG Job Vacancy 2024 Kanker |
CG Job Vacancy 2024 Kanker Post Name
पद का नाम:
- प्रशिक्षण अधिकारी
CG Job Vacancy 2024 Kanker Total Vacancies
- 01पद
CG Job Vacancy 2024 Kanker Important Dates
- 21-11-2024 से 29-11-2024
CG Job Vacancy 2024 Kanker Salary
- 15000/-
CG Job Vacancy 2024 Kanker Age
- 21 वर्ष से 40 वर्ष
CG Job Vacancy 2024 Kanker Application Fees
- 00/----
CG Job Vacancy 2024 Kanker Education Qualification
- 1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या पुराना ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- 2. अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण-पत्र / राज्य व्सावसायिक प्रशिक्षण परिषद राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण - पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से Electronics/ Electronics & tele communication या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण।
- 3. अधिमान अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों (ए.टी.आई./सी.टी.आई. / एन.सी.व्ही.टी.आई. / आर.व्ही.टी.आई. / आई. टॉट) से उत्तीर्ण हो
CG Job Vacancy 2024 Kanker Selection Process
अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-
- क) जिन पदों के लिए सी.टी.आई./ए.टी.आई. आवश्यक है, उन पदों के लिए एक वर्षीय सी.टी.आई./ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (परीक्षा) की अंकसूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
- (ख) सी.टी.आई/ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी।
CG Job Vacancy 2024 Kanker Terms And Conditions
- 1.प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकी योग्यता के प्राप्तांको के मेरिट के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी।
- 2. प्रचलित सेवा मती नियम में जिन पदों के लिये सीटीआई/ एटीआई आवश्यक है उन पदों के लिये एक वर्षीय सीटीआई/एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण-पत्रधारी अभ्यर्थियों के एटीआई/सीटी आई के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जायेगा। सीटीजाई / एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्रधारी अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी आवेदकों के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी चौग्यता के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर की जावेगी।
- 3. मेहमान प्रवक्ताओं को आवश्यकतानुसार या अधिकतम एक प्रशिक्षण सत्र हेतु आमंत्रित किया जायेगा। मेहमान प्रवक्ता द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्य संतोषप्रद नहीं होने अथवा आवरण संतोष जनक नहीं होने की स्थिति में उसे सुनवाई का अवसर दिया जाकर स्पष्ट कारण वर्शाते हुए प्रशिक्षण कार्य जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय संबंधित प्राचार्य / संस्था प्रमुख द्वारा लिया जा सकेगा।
- शासन द्वारा नियमित/स्थानान्तरित/संविदा पदस्थापना किये जाने की स्थिति में उन पदों पर आमंत्रित मेहमान प्रवक्ताओं की सेवाएँ स्वतः रामाप्त हो जायेगी।
- 5. मेहमान प्रवरता आमंत्रित करने की प्रकिया के दौरान शासन द्वारा नियमित/स्थानान्तरित/संविदा पद स्थापना किय जाने की स्थिति में उस पद के विशन्द्ध मेहमान प्रदक्ता आमंत्रित करने की प्रक्रिया स्वतः समाप्त हो जायेगी।
- 6. यदि किसी आवेदक को मेहमान प्रवक्ता के रूप में एक से अधिक संस्थाओं/ व्यवसायी/विषय के लिये आमंत्रित किया जाता है, तो किसी एक स्थान पर उपस्थित होने में उत आवेदक का शेष अन्य संस्थाओं/ व्यवसायों / विषय पर चयन स्वयं निरस्त माना जायेगा।
- 7. पृथक पृथक संस्थाओं/ व्यवसायों/ विषय के लिये पृथक-पृथक आवेदन जमा करना होगा।
- 8. मेहमान प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण कार्य को लिये प्रतिघंटा 140/- (एक सौ बालीस रूपये) की दर से प्रतिकार्य दिवस अधिकतम पांच घंटे का मानदेय का प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम 15,000/- रूपये (पन्द्रह हजार रूपये मानदेय देय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा। मेहमान प्रवक्ता को माह के कार्य दिवसों में एक दिन से अधिक अनुपस्थित होने पर निर्धारित मानदेय से नियमानुसार कटौती की जायेगी।
- 9आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है इराने आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नहीं होगें। शासकीय अवकाश का छोडकर अन्य अवकाश की पात्रता नहीं होगी। शासकीय सेवा हेतु किसी भी प्रकार का कोई दावा मान्य नहीं होगा।
- 10. पदों की संख्या घटाई बढ़ाई अथवा समाप्त की जा सकती है। विज्ञापित पदों के अत्तिरिक्त किसी व्यवसाय में नेहमान प्रवक्ता की आवश्यकता होने की स्थिति में जिले के उस व्यवसाय/विषय के लिये तैयार की गई अनुमोदित सूची से उसकी पूर्ति करने के लिये जिले के नोडल अधिकारी निर्णय ले सकेंगे यदि उस जिले में उस व्यवसाय की प्रतिक्षा सूची में उम्मीद्वार उपलब्ध नहीं है तक अन्य जिलों की अनुमोदित सूची से पूर्ति करने के लिये क्षेत्रीय कार्यालय के संयुक्त संचालक निर्णय ले सकेंगे।
- 11. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में संयुक्त संचालक, प्रशिक्षण क्षेत्रीय कार्यालय बस्तार क्षेत्र जगदलपुर/समिति का निर्णय अंतिम एवं बंधनकारी होगा।
- 12. आवेदन निर्धारित संलग्न प्रपत्र में दिनांक 29.11.2024 को सायं 5:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर में जमा किया जा सकता है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। लिफाफे के ऊपर/आवेदन प्रपत्र में संस्था एवं व्यवसाय का नाम उल्लेख करना आवश्यक है।
- 13. आवेदक की न्यूनतम आयु दिनांक 01.01.2024 स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होना बाहिए वांछित प्रमाण-पत्रों जैसे शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, तकनीकी योग्यता, एटीआई/सीटीआई एवं निवास प्रमाण-पत्र तथा अन्य योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र जिनके आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है कि स्व-सत्यापित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र सादे कागज में प्रस्तुत किया जाना है
- 14. अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये प्तायेंगे तथा इस सबंध में उम्मीदवारों को सूचना नहीं दी जायेगी।
- 15. मेहगान प्रवक्ताओं के चयन अनुमोदन सूची प्रदर्शित हो जाने के दिनांक से निर्धारित की गई अवधि तक मुख्य सूची के उम्मीदद्यार को कार्य पर उपस्थित होने का अवसर रहेगा। उसके बाद चथन अनुमोदन सूची के अगले सपल कमांक को अवसर दिया जावेगा तथा इसी क्रम से अन्य आवेदकों को अवसर दिया जावेगा।
- 16. चयन सूची संस्था के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जायेंगी। दूरभाष द्वारा सूचना के आधार पर आमंत्रण स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराना होगा। आवेदन पत्र में आवेदक अपना मोबाईल नंबर सही एवं स्पष्ट उल्लेखित करें। दिये गये मोबाईल नंबर पर संपर्क न होन' की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।
- 17. आवेदक के पास किसी व्यवसाय/विषय के पद के लिये एक से अधिक निर्धारित तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र जैसे राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/इंजीनियरिंग में उपाधि इंजीनियरिंग में पत्रोपाधि आदि उत्तीर्ण होने की स्थिति में जिस प्रमाण पत्र/अंकसूची में अंक सर्वाधिक होंगे उसके आधार पर चयन सूची तैयार की जायेगी।
विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File
Follow Us