Type Here to Get Search Results !

CG Job Vacancy 2024, Health Department सुकमा में स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती

CG Job Vacancy 2024, Health Department 

कलेक्टर महोदय, जिला सुकमा के अनुमोदन दिनांक 13/11/2024 के तहत् जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डी.एम.एफ.) मद से स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्था- जिला चिकित्सालय सुकमा में चिकित्सा सुविधा को सुदृढ करने के लिए रिक्त पदों की पूर्ति हेतु स्थानीय व्यवस्था के तहत् अति आवश्यक पदों पर डी.एम.एफ. मद के अन्तर्गत मानदेय पर केवल (गहन शिशु रोग कक्ष का कार्य) हेतु नियुक्ति किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिये अभ्यर्थी रजिस्ट्री / स्पीड पोस्ट से डाक के माध्यम से विज्ञापन प्रकाशन दिनाँक 14/11/2024 से दिनांक 25/11/2024 तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सुकमा (छ०ग०) के पते पर आवेदन कर सकते है। रिक्त पदों का निर्धारित अर्हताकारी योग्यता एवं अन्य विवरण निम्नानुसार है :-



CG Job Vacancy 2024 | Health Department
CG Job Vacancy 2024 | Health Department 

CG Job Vacancy 2024, Health Department  Post Name 

पद का नाम:

  1. स्टॉफ नर्स

CG Job Vacancy 2024, Health Department Total Vacancies 

  • 05 पद 

CG Job Vacancy 2024, Health Department  Important Dates

  • 14/11/2024 से दिनांक 25/11/2024 

CG Job Vacancy 2024, Health Department  Salary 

  • 15000/-

CG Job Vacancy 2024, Health Department  Age

  •  न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 60 वर्ष

CG Job Vacancy 2024, Health Department Application Fees

  • 00/----

CG Job Vacancy 2024, Health Department Education Qualification 

  • GNM Vs BSc Nurshing

CG Job Vacancy 2024,  Health Department Selection Process 

अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-

  • शैक्षणिक योग्यता बी एस सी नर्सिग, जी एन.एम/बी.एम.एल.टी की एम एल टी. डी. फार्मा, बी. फार्मा (70 अंक)। अनुभव- 10 अंक अधिकतम 05 वर्ष, (आवेदित पद से संबंधित हो) केवल शासकीय, अर्द्धशासकीय के अनुभव ही मान्य होंगे। अनुभव प्रतिवर्ष वो मान से 02 अंक अधिकतम 05 वर्ष हेतु प्रदान किया जावेगा। प्रत्येक वर्ष पूर्ण होने के उपरान्त ही वर्ष का सीधे गुणांक के आधार पर अनुभव की गणना कर अक दिये जायेंगे। किसी भी समय था किसी भी प्रकार से दस्तावेज के असत्य पाये जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।
  • उपरोक्तानु‌सार शैक्षणिक योग्यता एवं गहन शिशु रोग कक्ष कार्य का अनुभव के अंकों को जोड़कर मेरिट सूची अनुसार अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा (20 अंक) अनुसार सूची तैयार की जावेगी।
  • अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हेतु 20 अंक में अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, अन्यथा की स्थिति में अनुत्तीर्ण माना जावेगा।

CG Job Vacancy 2024, Health Department  Terms And Conditions 

  • यह नियुक्ति उपस्थिति दिनांक से एक वर्ष के लिए की जा रही है, कार्य संतोषजनक होने की स्थिति में ही सेवा वृद्धि दी जा सकती है। तथा कार्य संतोषजनक नहीं होने पर किसी भी समय सेवा समाप्ति करने हेतु शासन पक्ष स्वतंत्र होगा।
  • उक्त पदो के भर्ती में मातृत्व एवं पितृला आवकाश की पात्रता नहीं होगी। जका अवधि में अवैतनिक अवकाश प्रदाय की जावेगी।
  • मानदेय सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एकमुश्त मानदेय देय होगा इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार जी
  • भत्ता/सीआर.एम.सी सुविधा देय नहीं होगा। 05. सेवा समाप्ति के पूर्व किसी भी समय किसी भी पक्ष द्वारा एक माह का नोटिस अथवा नोटिस के स्थान पर एक माह का वेतनम जमा कर देकर सेवा समाप्त की जा
  • सकती है। लगातार एक माह से अधिक अवधि तक अनुपस्थित रहने पर सेवार्य स्वत समाप्त मानी जावेगी।

 CG Job Vacancy 2024, Health Department  Note

  • अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हेतु 20 अंक में अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, अन्यथा की स्थिति में अनुत्तीर्ण माना जावेगा।
  • निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की अंक सूची।
  • निर्धारित वांछनीय शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची।
  • ७०ग० पैरामेडिकल काउंसिल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र जिन पदों हेतु लागू है, संलग्न करना अनिवार्य है।
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आई डी, पास पोर्ट पेन कार्ड)। अभ्यार्थियों का शैक्षणिक योग्यता, गहन शिशु रोग कक्ष कार्य का अनुभव के अंक एवं लिखित परीक्षा से
  • प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट सूची जारी किया जायेगा।
  • अभ्यर्थियों को गहन शिशु रोग कक्ष कार्य का अनुभव होना जरूरी है। अन्यथा बिना अनुभव के अमान्य किया जावेगा।
  •  निर्धारित समय सीमा में प्राप्त आवेदन पत्रों में से रिक्तियों के आधार पर पात्र-अपात्र सूची का निधर्धारण कर अभ्याथियों को दस्तावेज सत्यापन/लिखित परीक्षा तथा चयन आहूत किया जावेगा।
  •  समान अंक प्राप्त होने की दशा में जन्म तिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी अर्थात जिस अभ्यर्थी की जन्म तिथि पहले होगी, उसके अनुसार वरीयत्ता में उच्च कम पर रखा जायेगा। विज्ञापन अनुरुप शैक्षणिक (Qualification) योग्यता के कम संख्या के आधार पर प्राथमिकता दी जावेगी।
  •  छ०गए राज्य के अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा। उपरोक्त समस्त दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर परीक्षण के दौरान अथवा नियुक्ति उपराना किसी भी प्रकार से
  • इस्तावेजों के असाय पायें जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी।
  • इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन पत्र समस्त दस्तावेज संलग्न कर रजिस्ट्री डाक/ स्पीड पोस्ट के माध्यम से (कार्यालय मुख्य विकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कलेक्टर केम्पस के अन्दर कुम्हाररास, जिला सुकमा ७००१० दिन कोड-494111) के पते पर भेज सकते हैं।
  •  आवेदक को आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों की मूल प्रक्ति दस्तावेज सत्यापन हेतु अपने साथ अनिवार्यत प्रस्तुत करना होगा।
  •  उक्त पदों पर 01 वर्ष के लिए नियुक्ति दी जाएगी एवं मानदेय प्रतिमाह एकमुश्त देय होगी।
  •  उक्त पदों को भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम ७० वर्ष होगी। 10 मात्र आवेदन करने पर ही किसी का चयन सुनिश्चित नहीं होगा। अतिम चयन सूची जारी करने के पूर्व मूल प्रमाण पत्रों की जाँच की जाएगी, इसमें सही नहीं/ त्रुटिपूर्ण पाये जाने पर नियुक्ति निरस्त करने का
  •  सर्वाधिकार अयन समिति के पास सुरक्षित होगा। आवेदन पत्र के उपर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें। अपूर्ण एवं समय-सीमा के बाद प्राप्त आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जावेगा।
  • उक्त पद के लिए पदवार प्रतीक्षा सूची भी जारी की जाएगी जिसकी वैधता जारी दिनांक से 01 वर्ष अथवा आगामी भर्ती से होने वाले तक जो भी पहले ही वैध होगा।
  •  चचन प्रक्रिया में किसी भी चरण में यह पाया जाता है. कि उम्मीद‌वार के द्वारा किसी भी प्रकार से दबाव कलगाया जा रहा है या निष्पक्ष चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। तो उनका आवेदन पत्र अमान्य कर दिया जाएगा तथा इस संबंध में कोई दावा मान्य नहीं किया जाएगा।
  •  ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवा अनुशासनहीनता / वित्तीय अनियमितता /अनुचित व्यवहार के कारण किसी भी शासकीय विभाग द्वारा की गई हो, चाहे वो किसी भी पद पर रहे हों। उन्हें अपात्र उम्मी‌द्वार की संज्ञा में रखा जएगा। चयन/नियुक्ति उपराना भी उक्त कोंडिका लागू होगी।
  •  यह भर्ती विज्ञापन केवल उन्ही अभ्यर्थियों के लिये निकाला प्जा रहा है जो केवल गहन शिशु रोग कक्ष का कार्य अनुभव हो अन्य अनुभव को मान्य नहीं किया जावेगा। भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाले किसी भी विवाद या समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार बयन
  • समिति को होगा जी सभी आवेदकों को मान्य होगा। 16. आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक दस्तावेजों की स्व प्रमाणित एक-एक प्रति सलग्न करना आवश्यक
  •  भर्ती प्रक्रिया के संबंधित सभी सूचना कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in में समय-समय पर प्रकाशित किया जावेगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से कोई सूचना नहीं दिया जावेगा।
  •  चयन समिति के द्वारा उक्त पदों की संख्या आवश्यकतानुसार बढाई या घटाई जा सकती है।


विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File