CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment
कार्यालय परियोजना संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र कालीबाड़ी, रायपुर के पत्र कमांक/एड्स/स्था/2024/219 रायपुर दिनांक 18.06.2024 एवं कलेक्टर, जिला दन्तेवाड़ा के अनुमोदन उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (एड्स नियंत्रण कार्यक्रम) अंतर्गत एकीकृत परामर्श एवं जांच केंद्र (ICTC), यौन जनित रोग (STI), अन्तर्गत रिक्त पदों की पूर्ति संविदा आधार पर जिले के रोस्टर अनुरूप व मापदंड अनुसार भर्ती किये जाने हेतु दिनांक 28/11/2024 से 07.12.2024 को सायं 5:30 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment आवेदक विभागीय www.dantewada.gov.in में विज्ञापन अनुसार आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते है। आवेदक द्वारा अपना आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के पदनाम से प्रेषित किया जा सकता है, निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। विज्ञापित पद का विवरण निम्नानुसार है।
![]() |
CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment |
CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment Post Name
पद का नाम:
- ICTC कॉउन्सलर
- ICTC/STI लैब टक्नीशियन
CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment Total Vacancies
- 02 पद
CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment Important Dates
CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment Salary
- 21,000/-
CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment Age
- 18 वर्ष से 40 वर्ष
CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment Application Fees
- 00/----
CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment Education Qualification
ICTC कॉउन्सलर
- Post Graduate Degree/Diploma in psychology/Social work /Sociology/Anthropology /Human Development/Nursing With 3 years of experience in counseling/educating/educating under National Health Programme
- Post-Graduate in psychology/Social work/ /Sociology/Anthropology/Human Development/Nursing If Candidate is a person living with HIV/AIDS/(PLHIV), Graduate Degree
- Holder In the case of those recruited from the community of people infected with or affected by HIV/AIDS, the experience will be relaxed to a minimum of one year of experience in the field of HIV/AIDS.
- 1) Other Expertise Required:
- Working Knowledge of Computers.
- Minimum 1 Year experience after PG degree/ Diploma, of working in field of counseling in health sector; preferably in HIV/AIDS.
- Minimum 3 Year of working experience after graduation, of working in field of counseling in health sector; preferably in HIV/AIDS.
ICTC/STI लैब टक्नीशियन
शैक्षणिक योग्यता/अर्हताएँ• Graduate (B.SC) in Medical Laboratory Technology (BMLT)/(BMLS)
OR
- Dioloma in Medical Laboratory Technology(DMLT/DMLS) With the Course duration of at least 2 Years Recognused by State Government/Central Government The Services of existing LTs who do not hold a DMLT may be continued if they have done a certificate course in medical Laboratory Technology and have more than 5 years of experience of working in the ICTC/PPTC/ART centre's under the Nation Aids Control Programmes. 2 Other Expertise required:
- Working Knowledge of computers.
- 1) Two Years of Experience of Working in diagnostic laboratory for those with B.Sc/ Diploma in Medical Laboratory Technology (Course duration of 2 years)
- 2) One Year experience for those Working in diagnostic laboratory for candidates having M.Sc in Medical Laboratory Technology
- 3) Candidates with experience of Workieditation Will be preferred.
CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment Selection Process
अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-
- मेरिट आधार पर
CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment Terms And Conditions
- 1. संविदा नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई होगी।
- 2. संविदा पदों की संख्या में बैकलॉग पद शामिल है
- 3. पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है।
- 4. शैक्षणिक, कम्प्युटर योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होना अनिवार्य है।
- 5. आवेदन पत्र के साथ जमा किये जाने वाले समस्त अभिलेख स्वसत्यापित होना अनिवार्य है सत्यापित न होने पर आवेदन निरस्त माना जायेगा।
- 6. अपूर्ण अस्पष्ट त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में कोई विचार नहीं किया जायेगा और ना ही उक्त
- संबंध में दावा आपत्ति स्वीकार की जायेगी।
- 7. शासकीय/अर्धशासकीय संस्था में कार्यरत उम्मीदवारों को अपना नियोक्ता संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मूल प्रति आवेदन में संलग्न करना अनिवार्य है।
- 8. शासकीय एवं अर्धशासकीय संस्थान से संबंधित कार्यक्षेत्र के अनुभव को मान्य माना जायेगा।
- 9. Eligibility criteria में दिये गये अनुसार PLHIV (People living with HIV) को अनुभव में
- शासन द्वारा प्रदत्त छूट की पात्रता होगी। जिसके लिये आवेदन में वैधानिक दस्तावेज संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।
- 10. प्रत्येक पद के लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 80 प्रतिशत अंक, अनुभव हेतु अधिकतम 15 अंक (03 अंक प्रतिवर्ष के मान से अधिकतम पांच वर्ष के लिये 15 अंक) एवं किसी
- भी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर में डिग्री या डिप्लोमा का 5 अंक निर्धारित है।
- 11. प्रत्येक पद के लिये प्रतिक्षा सूची बनायी जाएगी जिसकी वैधता 01 वर्ष या अगली भर्ती केविज्ञापन जारी होने तक होगी।
- 12. दिनांक 01.01.2024 के स्थिति में न्युनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष होना चाहिए, शासन द्वारा समय समय पर आयु सीमा में दी गई छुट का प्रवाधान होगा।
- 13. रिक्त पदों की पूर्ति सर्वप्रथम जिले के मूल निवासीयों से की जावेगी, आवेदक नहीं मिलने की स्थिति में अन्य जिलों के उम्मीदवारों के आवेदन पर विचार किया जायेगा।
- 14. आवेदकों को लिफाफा के उपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम एवं जाति वर्ग अंकित किया जाना अनिवार्य होगा।
- 15. आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ 25/- का टिकट सहित स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा एवं समस्त दस्तावेजों को अच्छी तरह से नस्तीबद्ध किया जावे तथा पृष्ठ कमांक भी अंकित करें, आवेदन पत्र निर्धारित कम में ही व्यवस्थित रखें जैसे (1. आवेदन पत्र, 2. शैक्षणिक योग्यता, 3. अनुभव प्रमाण पत्र, 4. निवास प्रमाण पत्र, 5. जाति प्रमाण पत्र, 6. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, 7. अन्य प्रमाण पत्र 8. लिफाफा)।
- 16. आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा स्वीकार किया जावेगा अन्य माध्यम से नहीं, आवेदन विलम्ब से प्राप्त होने की स्थिति में इस कार्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
- 17. शासन से भर्ती नियम में किसी प्रकार का परिवर्तन किया जाता है या अतिरिक्त शर्ते/निर्देश जारी किया जाता है तो इस विज्ञप्ति द्वारा भरे जाने वाले पदों की भर्ती पर भी लागू होगा।
- 18. चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर आवेदक के अयोग्य पाये जाने पर उनके आवेदन पत्र निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी समाप्त की जावेगी जिसके लिये आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे
- 19. भर्ती प्रकिया के दौरान होने वाली किसी भी विवाद पर अंतिम निर्णय लेने का सर्व अधिकार परियोजना संचालक कार्यालय को होगा जो सभी आवेदक को मान्य होगा।
- 20. जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के वेबसाईड www.dantewada.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है।
- 21. विज्ञापन में विज्ञापित पद अनुरूप निर्धारित अर्हताधारी अभ्यर्थी के ही आवेदन स्वीकार किये जावेंगे।
- 22 उपरोक्त संविदा अवधि 31 मार्च 2026 तक के लिये होगी, के लिये होगी, कार्य मूल्यांकन संतोषजनक होने की स्थिति में उक्त अवधि की वृद्धि की जा सकती है। नियमित भर्ती किये जाने पर संविदा पद स्वतः निरस्त हो जायेंगे।
- 23. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी से जाति प्रमाण-पत्र उच्च स्तरीय छानबीन समिति से सत्यापन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।
CG Job Vacancy 2024 Dakshin Bastar Dantewada Recruitment Application Process and Deadline
- 10 वीं, 12 वीं, अंक सूची
- स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त वर्षों की अंकसूची
- कम्प्युटर प्रमाण-पत्र
- संबंधित कौंसिल का पंजीयन प्रमाण-पत्र
- सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण-पत्र
- मूल निवासी प्रमाण-पत्र
- रोजगार पंजीयन प्रमाण-पत्र
- अनुभव, अनापत्ति प्रमाण-पत्र
Follow Us