CG Job Vacancy 2024 Bijapur Livelihood College
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, जिला-बीजापुर के अंर्तगत प्रशिक्षण प्रदाय करने हेतु मेहमान प्रशिक्षक की अस्थाई भर्ती वाक इन इंटरव्यू (साक्षात्कार) के माध्यम से दिनांक 21.11.2024 समय प्रातः 11.00 बजे से जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, जिला-बीजापुर (एजुकेशन सिटी) में किया जाना है। CG Job Vacancy 2024 Bijapur आवेदन का प्रारूप बीजापुर जिले के वेब पोर्ट www.bijapur.nic.in से प्राप्त कर सकते
CG Job Vacancy 2024 Bijapur |
CG Job Vacancy 2024 Bijapur Post Name
पद का नाम:
- प्रशिक्षक
सेक्टर (कोर्स) का नाम
- Apparel Made-Ups and Home Furnishing/Sewing Machine Operator
CG Job Vacancy 2024 Bijapur Total Vacancies
- 01 पद
CG Job Vacancy 2024 Bijapur Important Dates
- इंटरव्यू - 21.11.2024 समय प्रातः 11.00 बजे
CG Job Vacancy 2024 Bijapur Salary
- 25,000/-
CG Job Vacancy 2024 Bijapur Age
- 21 वर्ष से 40 वर्ष
CG Job Vacancy 2024 Bijapur Application Fees
- 00/----
CG Job Vacancy 2024 Bijapur Education Qualification
- डोमेन सर्टिफिकेशन: "सिलाई मशीन ऑपरेटर" जॉब रोल के लिए प्रमाणित, QP: "AMH/Q0301, V1.0" से मैप किया गया। न्यूनतम स्वीकार्य स्कोर 80% है।
- प्लेटफ़ॉर्म सर्टिफिकेशन: यह अनुशंसा की जाती है कि प्रशिक्षक "ट्रेनर" जॉब रोल के लिए प्रमाणित हो, जो क्वालिफिकेशन पैक: "MEP/Q2601" से मैप हो। MEPSC दिशानिर्देशों के अनुसार न्यूनतम स्वीकार्य स्कोर 80% है।
- उम्मीदवार 10वीं पास हो और संबंधित ट्रेड में 6 वर्षों का पर्यवेक्षी अनुभव हो।
- संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 6 महीने की अवधि का प्रमाण पत्र हो और 4 वर्षों का कार्य अनुभव हो।
- संबंधित ट्रेड में 1 वर्ष की न्यूनतम अवधि का डिप्लोमा हो और 2 वर्षों का कार्य अनुभव हो।
- संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र हो और न्यूनतम 2 वर्षों का कार्य अनुभव हो।
- संबंधित ट्रेड में स्नातक हो और न्यूनतम 2 वर्षों का कार्य अनुभव हो।
CG Job Vacancy 2024 Bijapur Selection Process
अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-
- उम्मीदवार को अपना पंजीयन सत्यापन निर्धारित दिनांक को आवेदन पत्र, मूलदस्तावेज व उसकी स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा।
- यदि उम्मीदवार एक से अधिक सेक्टर में सक्षम है तो, पृथक पृथक आवेदन करें।
- बीजापुर जिले के स्थानीय आवेदकों को प्राथमिकता दी जावेगा।
- अंको का निर्धारण निम्नानुसार है:-
- 50 प्रतिशत अंक तकनीकि योग्यता में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर।
- 15 प्रतिशत अंक के आधार पर। संबंधित क्षेत्र में TOT/Domain Certification / Platform Certification प्रमाण पत्र
- 20 प्रतिशत अंक साक्षात्कार के के आधार पर।
- 15 प्रतिशत अंक अनुभव के आधार पर निम्नानुसार :-
- 03 वर्ष से 04 वर्ष तक के लिए 05 अंक।
- 05 वर्ष से 09 वर्ष तक के लिए 10 अंक।
- 10 वर्ष से अधिक वर्ष के लिए 15 अंक।
- उम्मीदवार का चयन प्राप्तांक, कार्यनुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन समिति के द्वारा चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा। चयन सूची कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित की जावेगी। आवेदन पत्र में
- अपना दूरभाष नम्बर आवश्यक रूप से उल्लेख करें ताकि संपर्क किया जा सके। यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है तथा राज्य कार्यालय से कॉलेज को प्राप्त प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर करता है।
- आवश्यकता एवं लक्ष्य के आधार पर प्रशिक्षक का आकंलन कर प्रशिक्षक की नियुक्ति तिथि आगे बढाने का निर्णय प्राचार्य द्वारा लिया जावेगा। प्रशिक्षण की समाप्ति पर यह नियुक्ति स्वयमेव समाप्त मानी जायेगी। यदि
- उक्त पद के विरूद्व यदि शासन द्वारा नियमित / स्थानंतरित / संविदा नियुक्ति की जाती है, तो संबंधित चयनित अभ्यर्थि को मासिक प्रशिक्षण परिश्रमक राशि रू. 25000.00 एकमुश्त प्रशिक्षण अवधि में देय होगा। किंतु निर्मित बैच में कम से कम 15 हितग्राहियों का 75 प्रतिशत से उपर उपस्थिति होना अनिवार्य है। यदि
- मेहमान प्रशिक्षण की यह नियुक्ति तत्काल स्वमेव समाप्त हो जावेगी।
- बैच में 15 हितग्राहियों से कम पाया जाता है तो प्रदाय कि जाने वाली मानदेय राशि में से राशि रू. 5000.00 कटौती कर प्रदाय कि जाऐगी। मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिये ही देय होगी प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी।
- चयनित अभ्यर्थी का SSC से TOT सर्टिफाईड नहीं होने के दशा में संस्था के खर्चे पर संबंधित सेक्टरमें
- TOT सर्टिफिकेशन करवाया जावेगा।
- . चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरांत 02 दिवस के भीतर उपस्थिति देना अनिवाय है। अन्यथा चयन निरस्त कर 9 प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थी को मौका दिया जावेगा।
- उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। इस नियुक्ति में आरक्षण संबंधि कोई नियम लागू नहीं होंगें। मूल निवासी एवं रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाणपत्र संलग्न करें।
- चयनित अभ्यर्थी को प्रशिक्षण के कार्य के अतिरिक्त हितग्राहियों का मोबलाईजेशन, उनका काइंसलिंग एवं प्रशिक्षण उपरांत उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का 03 माह के भीतर प्लेसमेंट कराने का कार्य आवश्यक रूप से करना होगा
- चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पश्चात् मानदेय के अलावा पृथक से अन्य कोई भी राशि प्रदाय नहीं किया जावेगा। एवं अवकाश की पात्रता नहीं होगी। एवं चयनीय आवेदक को मानदेय के साथ साथ प्रशिक्षण अवधि तक आवास एवं भोजन की सुविधा संस्था द्वारा दी जावेगी।
- शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्था का अनुभव मान्य होगा। अनुभव प्रमाण पत्र में ऐसी निजी संस्था के अनुभव को भी मान्य किया जावेगा जो अप्रेन्टीशिप एक्ट के अंतर्गत आते हैं। आवेदकों को इस बात का प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करना होगा कि संबंधित प्रतिष्ठान अप्रेन्टीशिप एक्ट के अंतर्गत आता है। 14. यदि उम्मीदवार किसी अन्य संस्थान में मेहमान प्रशिक्षण के रूप में प्रशिक्षण दे रहा हो तो संबंधित संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा
- चयन के संबंध में चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। भर्ती प्रक्रिया में होने वाले किसी भी वाद विवाद एवं नियम के बदलाव पर अंतिम निर्णय लेने का सर्वाधिकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बीजापुर का होगा
अन्य योग्यताएँ:
- उम्मीदवार को अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में संवाद करने में सक्षम होना चाहिए।
- उपकरण, टूल्स, सामग्री, सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता का ज्ञान होना चाहिए।
Social Plugin