Type Here to Get Search Results !

CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024 | बलरामपुर-रामानुजगंज में मेहमान प्रवक्ता पदों पर निकली संविदा भर्तियां

CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) राजपुर, जो जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छत्तीसगढ़) में स्थित है, ने अपने अधीनस्थ विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer) पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार आवश्यक योग्यता और अनुभव रखते हैं, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर, स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, ग्राम करजी, थाना तहसील राजपुर, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज, पिनकोड 497118, पर भेजा जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2024, शाम 5 बजे तक है। 

CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024
CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024

CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024  Post Name 

पद का नाम:

  1. मेहमान प्रवक्ता (Guest Lecturer)

CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024  Total Vacancies 

  • 03 पद 

CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024 Salary 

  • 15,000/-

CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024 Age

  • न्यूनतम 18  वर्ष से

CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024 Important Dates

  • 23-10-2024 से 14-11-2024

CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024 Application Fees

  • 00/----

CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024 Education Qualification 

कम्प्यूटर ऑपरेटर एन्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेन्ट

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण।
  • अभ्यर्थी संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण-पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण-पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण-पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से कम्प्यूटर साईन्स इन्जीनियरिन्ग या समतुल्य संकाय में उपाधि/पत्रोपाधि उत्तीर्ण अथवा डीओई (डीओईएसीसी) से "ए" स्तर का प्रमाण-पत्र या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से बीसीए / पीजीडीसीए उत्तीर्ण।
  • अभ्यर्थी डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थाओं से (ए.टी.आई.सी.टी.आई. / सी.आई.टी.एस./एन.बी.टी.आई./आर.बी.टी.आई. / आई. टॉट.) उत्तीर्ण हो।

फीटर

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं अथवा समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण ।
  • अभ्यर्थी संबंधित व्यवसाय में राष्ट्रीय व्यवसाय प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण-पत्र/राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण-पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण-पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र/मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल /प्रोडक्शन एवं मैनुफैक्चरिन्ग इन्जीनियरिन्ग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण।
  • अभ्यर्थी डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थाओं से (ए.टी.आई.सी.टी.आई. / सी.आई.टी.एस./एन.बी.टी.आई./आर.बी.टी.आई.आई. टॉट.) उत्तीर्ण हो।

CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024 Selection Process 

अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-

  • प्रचलित सेवा भर्ती नियम में उल्लेखित तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जावेगी। इस पद हेतु अनुभव आवश्यक नहीं है।
  • नॉडल अधिकारी सऔद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर जिला-बलरामपुर-रामा जिन पदों (तकनीकी व्यवसायों) के लिए एटीआई/सीटीआई/सीआईटीएस आवश्यक है, उन पदों के लिये एकवर्षीय एटीआई / सीटीआई उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र धारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (परीक्षा) की अंकसूची के प्राप्तांकों को आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
  • एटीआई/सीटीआई उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध न होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यता धारी आवेदकों की मेरिट सूची उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्ताँकों को आधार पर तैयार की जाएगी

CG Balrampur Ramanujganj Guest Lecturer Recruitment 2024 Terms And Conditions

  • पदों की स्वीकृति मिलने पर ही मेहमान प्रवक्ताओं को आमंत्रित किया जावेगा। शासन द्वारा स्वीकृत पद समाप्त किये जाने पर आमंत्रण स्वमेव समाप्त माना जावेगा।
  • सीआईटीएस/सीटीआई उत्तीर्ण आवेदकों को प्राथमिकता दी जावेगी।
  • आवेदकों द्वारा व्यवसाय जिससे सीआईटीएस / सीटीआई उत्तीर्ण किया गया है.का नाम स्पष्ट रूप से अंकित किया जाना अनिवार्य है एवं लिफाफे के ऊपर व्यवसाय / विषय, विज्ञापन क्रमांक एवं दिनाँकअंकित करना अनिवार्य है।
  • आमंत्रित मेहमान प्रवक्ता के संस्था में यदि शासन द्वारा संबंधित व्यवसाय/विषय के नियमित / स्थानांतरित / संविदा प्रशिक्षण अधिकारी की नियुक्ति की जाती है, तो आमंत्रण स्वमेव समाप्त माना जावेगा।
  • आवेदन करने के पूर्व नियम एवं निर्देशों का भली-भाँति अवलोकन कर आवेदन प्रस्तुत करें। अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जाएँगे तथा इस संबंध में आवेदक को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी जावेगी।
  • पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई अथवा समाप्त की जा सकती है। विज्ञापित पदों के अतिरिक्त किसी व्यवसाय में मेहमान प्रवक्ता की आवश्यकता होने की स्थिति में स्थानीय जिले के उस व्यवसाय के लिये तैयार की गई प्रतीक्षा सूची से उसकी पूर्ति करने के लिए जिले के नोडल अधिकारी ले सकेंगे। यदि उस स्थानीय जिले में उस व्यवसाय की प्रतीक्षा सूची में उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं, तो रिक्त पद की पूर्ति के लिए क्षेत्रीय संयुक्त संचालक निर्णय ले सकेंगे।
  • अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम (गत दो माह पूर्व तक का) पासपोर्ट साईज कारंगीन फोटो, वांछित प्रमाण-पत्रों एवं अंकसूचियों जैसे 10वीं की अंकसूची अथवा  11वींकीअंकसूची,तकनीकीयोग्यता,ए.टी.आई.सी.टी.आई.एन.बी.टी.आई.आर.बी.टी.आई.आई. टॉट, की अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र एवं अन्य योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र जिसके आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा
  • है. की स्वप्रमाणित छायाप्रतियाँ आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र को सादे कागज में प्रस्तुत किया जान है।अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जाएँगे तथा इस संबंध में आवेदकों को सूचना नहीं दी जाएगी। ऐसे आवेदन जिनमें स्वयं का फोटोग्राफ एवं आवश्यक प्रमाण-पत्रों जिसके आधार पर आवेदन प्रस्तुत किया गया है कि संलग्न छायाप्रतियाँ स्वप्रमाणित नहीं पाये जाने पर आवेदन को निरस्त/अमान्य किया जाएगी।
  • आवेदन पत्र एवं शपथ-पत्र में आवेदक के हस्ताक्षर नहीं पाये जाने पर आवेदन को मान्य नहीं किया जाएगा।
  • यदि किसी आवेदक के विरूद्ध आपराधिक अथवा दाण्डिक प्रकरण हो तो प्रकरण की पूर्ण जानकारी आवेदन के साथ प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। आमंत्रित होने के उपरान्त उक्त जानकारी मिलने पर तत्काल प्रशिक्षण कार्य से पृथक् कर दिया जाएगा।
  • आवेदन पत्र पर एक से अधिक व्यवसाय/विषय अथवा एक से अधिक संस्था का नाम अंकित होने पर आवेदन को मान्य नहीं किया जाएगा। ऐसे आवेदक जो केवल राज्य व्यवसायिक परीक्षा उत्तीर्ण है के आवेदन मान्य नहीं किये जाएँगे।
  • आवेदक की आयु दिनाँक 01/01/2024 की स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन निर्धारित प्रारूप में ही तथा दिनाँक 14/11/2024 सायं 05:00 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से ही आवेदनों को स्वीकार किया जावेगा। नियत तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जावेगा।
  • आवेदन कार्यालय शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), ग्राम-करजी, नियर एनएच-343, वि०ख०+ थाना तह० राजपुर जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०), पिनकोड-497118 के पते पर ही प्रस्तुत स्वीकार नहीं किया जावेगा।
  • आवेदन कार्यालय शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा), ग्राम-करजी, नियर एनएच-343, वि०ख०+ थाना तह०-राजपुर, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०), पिनकोड-497118 के पते पर ही प्रस्तुत किया जाना है। अन्य संस्था में जमा किये गये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
  • आवेदन शुल्क रू0 50/- का रेखांकित पोस्टल ऑर्डर, अधीक्षक/नोडल अधिकारी, शास० औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजपुर (अजजा). जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०) के नाम से देय, संलग्न करना अनिवार्य है। (18) अलग-अलग शास० औ०प्र० संस्थाओं एवं व्यवसायों/ विषयों हेतु अलग-आवेदन जमा करना होगा।
  • आमंत्रण मेरिट के आधार पर होगा। संयुक्त संचालक (प्रशिक्षण), क्षेत्रीय कार्यालय औ० प्रशि० संस्थाएँ अम्बिकापुर, क्षेत्र सरगुजा (छ०ग०) के अनुमोदन के पश्चात् मेरिट सूची संस्था के सूचना पटल पर चस्पा दी जावेगी। दूरभाष आदि द्वारा सूचना के आधार पर आमंत्रण स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य कराना होगा। आवेदन पत्र में आवेदक अपना मोबाईल नम्बर सही एवं स्पष्ट भरें। दिए गए मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क ना हो पाने की स्थिति में आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।
  • मेहमान प्रवक्ताओं की मुख्य सूची एवं प्रतीक्षा सूची प्रदर्शित हो जाने के दिनाँक से 10 दिवस तक मुख्य सूची के उम्मीदवार को कार्य पर उपस्थित होने का अवसर दिया जावेगा। उसके बाद 10 दिवस तक प्रतीक्षा सूची के सरल क्र.01 को अवसर दिया जावेगा। इसी क्रम से प्रतीक्षा सूची के अन्य आवेदकों को अवसर दिया जावेगा। अभ्यर्थी को आमंत्रण की सूचना प्राप्त होने उपरान्त उनके द्वारा कार्यग्रहण करने में असमर्थता व्यक्त की जाती है तो, उक्त 10 दिवस का समय लागू नहीं होगा, प्रतीक्षारत् अभ्यर्थी को सूचित किया जा सकेगा।
  • आमंत्रित होने के उपरान्त आवेदक को प्रशिक्षण कार्य हेतु आमंत्रित किये जाने पर नोटरीकृत शपथ-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
  • मेहमान प्रवक्ताओं को आवश्यकतानुसार या अधिकतम एक प्रशिक्षण सत्र हेतु आमंत्रित किया जावेगा। मेहमान प्रवक्ता द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण कार्य संतोषप्रद नहीं होने की स्थिति में उन्हें सुनवाई का अवसर दिया जाकर स्पष्ट कारण दर्शाते हुए प्रशिक्षण कार्य जारी रखने अथवा, पृथक् करने का निर्णय संबंधित प्राचार्य / अधीक्षक / संस्था प्रमुख द्वारा लिया जा सकेगा।
  • संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण प्रशिक्षण पक्ष, इन्द्रावती भवन, ब्लॉक नं0-04, प्रथम तल, अटल नगर, नवा रायपुर (छ०ग०) के निर्देशानुसार पढ़ाने / प्रशिक्षण देने हेतु प्रति 140/- रूपये की दर से, प्रति कार्य दिवस अधिकतम 05 घंटे के मानदेय का प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम रूपए 15000/- (पन्द्रह हजार रूपए मात्र) मानदेय होगा। जो कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दर के अनुसार परिवर्तनीय होगा। इसके अलावा अन्य किसी प्रकार का भुगतान नहीं किया जायेगा


विभागीय पीडीएफ डाउनलोड करें Download PDF File