ITI Vacancy | CG Job Vacancy 2024 लाईवलीहुड कॉलेज के अंतर्गत प्रशिक्षक के पदों पर भर्तियां
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी धमतरी अंतर्गत संचालित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण कार्यकम जैसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु योग्य व अनुभवी अंशकालीन, पूर्णतः अस्थाई ITI Vacancy | CG Job Vacancy 2024 प्रशिक्षक का चयन "याक इन इन्टरव्यू (साक्षात्कार)" के माध्यम से दिनांक 26/11/2024 को प्रातः 10.00 बजे से कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी, धमतरी में किया जा रहा है। आवेदन के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी धमतरी में दिनांक 26/11/2024 को निर्धारित समयानुसार इच्छुक अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं
ITI Vacancy | CG Job Vacancy 2024 |
ITI Vacancy | CG Job Vacancy 2024 Post Name
पद का नाम:
- प्रशिक्षक
ITI Vacancy | CG Job Vacancy 2024 Total Vacancies
- सेक्टर का नाम - Automotive
- कोर्स का नाम - Four Wheeler ServiceTechnician/ Taxi Driver
- प्रशिक्षक
- पद संख्या - 01
- सेक्टर का नाम -Plumbing
- कोर्स का नाम - Plumber (General)
- पद संख्या - 01
- सेक्टर का नाम -Electronics
- कोर्स का नाम - Assembly Operator-RACA Field Technician - AC
- पद संख्या - 01
- सेक्टर का नाम -Apparel Made-Ups & Home Furnishing
- कोर्स का नाम - Sewing Machine Operator
- पद संख्या - 01
- सेक्टर का नाम -Construction
- कोर्स का नाम - Assistant Electrician
- पद संख्या - 01
- सेक्टर का नाम - Electronics & Hardware
- कोर्स का नाम - Field Technician Computing and Peripherals
- पद संख्या - 01
- सेक्टर का नाम - Retail
- कोर्स का नाम - Retail Sales Associate
- पद संख्या - 01
ITI Vacancy | CG Job Vacancy 2024 Important Dates
- 11-11-2024 से 26-11-2024
ITI Vacancy | CG Job Vacancy 2024 Salary
- 15,000/-
ITI Vacancy | CG Job Vacancy 2024 Age
- ---
ITI Vacancy | CG Job Vacancy 2024 Application Fees
- 00/----
ITI Vacancy | CG Job Vacancy 2024 Education Qualification
- संबंधित कोर्स में शैक्षणिक योग्यता ITI/Diploma/ Graduation
- संबंधित सेक्टर का अनुभव ।
- संबंधित कोर्स में TOT(Training of Trainer) धारी को प्राथमिकता
ITI Vacancy | CG Job Vacancy 2024 Selection Process
अंकों का निर्धारण एवं चयन प्रक्रिया :-
- उम्मीदवार को अपना पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन निर्धारित समयानुसार कराना होगा। पंजीयन एवं सत्यापन हेतु आवेदन पत्र, मूलदस्तावेज व उसकी स्वप्रमाणित छायांप्रति प्रस्तुत करना होगा।
- प्रशिक्षक का चयन शैक्षणिक योग्यता, कार्यनुभव एवं साक्षात्कार के अधार पर किया जायेगा।
ITI Vacancy | CG Job Vacancy 2024 Terms And Conditions
- अभ्यर्थी का चयन कार्यकुशलता, दक्षता, अनुभव एवं टी.ओ.टी. के आधार पर होगा। चयन सूची / प्रतिक्षा सूची कार्यालय के सूचना पटल व जिला के वेब पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी। आवेदन पत्र में मोबाईल नम्बर उल्लेख करें ताकी संपर्क किया जा सके। 4. चयनित प्रशिक्षकों को प्रारंभिक रूप से मानदेय 15000.00 रु प्रतिमाह के मान से देय होगा। मानदेय राशि केवल प्रशिक्षण अवधि के लिए ही देय होगी, प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने पर मानदेय की पात्रता नहीं होगी।
- कार्यकुशलता एवं दक्षता के आधार पर मानदेय में वृध्दि की जा सकती है।
- चयनित प्रशिक्षक संबंधित SSC से TOT सर्टिफाईड नहीं होने की दशा में चयन उपरांत ज्यानिंग दिनांक से 01 माह के भीतर संबंधित सेक्टर में TOT सर्टिफिकेशन करना अनिवार्य होगा, अन्यथा चयनित अभ्यर्थी की नियुक्ति निरस्त समझी जावेगी।
- चयनित अभ्यर्थी को चयन उपरांत सूचना मिलने के 02 दिवस के भीतर ज्यानिंग लेना अनिवार्य है अन्यथा चयन स्वमेव निरस्त माना जावेगा एवं प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों को मौका दिया जावेगा।आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। मूल निवासी प्रमाणपत्र संलग्न करें।
- उपरोक्त पद पर भर्ती पूर्णतः अस्थायी है तथा राज्य कार्यालय से प्राप्त प्रशिक्षण लक्ष्य पर निर्भर करता है। उपरोक्त पद के विरुद्ध यदि शासन द्वारा नियमित / स्थानांतरित / संविदा नियुक्ति की जाती है तो संबंधित प्रशिक्षक की यह नियुक्ति स्वयमेव समाप्त हो जावेगी।
- संबंधित सेक्टर में प्रशिक्षण संचालन नहीं होने की दशा में नोटिस देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। . चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण मानदेय के अतिरिक्त किसी अन्य प्रकार का भत्ता / सुविधा देय नहीं होगा एवं प्रशिक्षण के दौरान किसी प्रकार के अवकाश की पात्रता नहीं होगी।
- शासकीय/अर्द्धशासकीय/ निजी संस्था का अनुभव मान्य होगा। अनुभव प्रमाण पत्र संस्था के लेटर हेड में संस्था प्रमुख की सील व हस्ताक्षर के साथ होना चाहिए। दिये गये अनुभव की जांच करवायी जायेगी।
- गलत जानकारी दिये जाने की स्थिति में आवेदन अमान्य किया जावेगा। यदि आवेदन किसी अन्य संस्थान में कार्य कर रहा हो तो संबंधित संस्था से अनापत्ति प्रमाण पत्र अवश्य संलग्न करे।
- प्रशिक्षक द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण संतोषप्रद नहीं होने या आचरण संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में सुनवाई का अवसर देते हुए स्पष्ट कारण दर्शाते हुए प्रशिक्षण कार्य में जारी रखने अथवा पृथक करने का निर्णय निदेशक लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी द्वारा लिया जावेगा।
Social Plugin